Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कुंडलपुर में रुकमणी माता मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का मंत्री त्रय ने किया भूमिपूजन.. मंत्री द्वय ने बड़े बाबा के दर्शन कर आरती की.. हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन..

रुकमणी माता मंदिर परिसर 04 करोड़ से अधिक के होंगे विकास और निर्माण कार्य..
दमोह। प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कुंडलपुर में रुकमणी माता मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धमेन्द्र सिंह लोधी प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ राम कृष्ण कुसमरिया हटा विधायक उमादेवी खटीक बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे की गरिमामय मौजूदगी में किया गया। मंत्रीगणों द्वारा माता रुकमणी मंदिर पंहुचकर दर्शन पूजा अर्चना की गई उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती गणेश जी एवं कन्यापूजन के साथ लगभग 04 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा आप सभी के लिए आज बधाई देता हूं। यह एक हजार साल से ज्यादा पुराना स्थान है अपने पुरखों पर गर्व करोए आज आपके लिए गौरव की बात है रुक्मिणी देवी की जिसने भी उपासना की है लक्ष्मी और वैभव उसके पास है। माता की कृपा से मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना और सभी के सहयोग और जन भागीदारी से इस कार्य का संकल्प लिया था इसके लिए सभी से अपील की थी और सौभाग्य से अब मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना तो यहां विकास कार्य आसान हुआ

रुक्मणी माता मंदिर को सुरक्षित करने की जरूरत है कितना भी विकास हो जाए सुरक्षा आपको करनी होगी आखिर इतनी भारी बजनी मूर्ति यहां से चोरी कैसे हो गई यह सवाल बनता है आदरणीय मोदी जी यदि प्रधानमंत्री नही होते तो यह मूर्ति ग्यारसपुर से वापिस नही आ पाती। उन्होंने कहा रूकमणी मेला आयोजन के लिए पंचायत या जनपद स्तर पर कमेटी बनाई जाए। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धमेन्द्र सिंह लोधी ने कहा आज रूकमणि माता मंदिर परिसर कुंडलपुर में विकास कार्य से रुकमणी माता मंदिर परिसर संरक्षित और सुरक्षित भी होगा। श्री लोधी ने कहा इस परिसर में विद्युत पोल भी लगाए जाएंगे स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी और हाई मास्क लाइट लगाने का काम भी यहां किया जाएगा शांति धाम लकड़ी का भंडारण कक्ष एक प्रार्थना कक्ष बोर एवं पानी की टंकी का निर्माण और बाउंड्री वालों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। यह सबसे महत्वपूर्ण काम है क्योंकि यह जो मंदिर परिसर है संरक्षित रहे इसके लिए बाउंड्री बाल का निर्माण कार्य किया जाएगा कुल मिलाकर यह परिसर वास्तव में भव्य परिसर बनने वाला है।
उन्होंने कहा दसवीं से फाल्गुन कृष्ण पंचमी तक यहां भव्य मेला का आयोजन पहले किया जाता था तो यह भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। मेला प्राधिकरण मेरे पास में है उसमें धार्मिक मेलों के लिए अनुदान देने का प्रावधान है निश्चित रूप से पर्याप्त अनुदान हम इसमें देंगे और यह मेला फिर से सुचारू रूप से चालू हो इसके लिए आप सबको एक कमेटी बनाकर प्रयास करने पड़ेंगे और जो भी आर्थिक मदद मिल सकती है प्राधिकरण के द्वारा होगी मैं पूरी मदद करूंगा और भी संस्कृति विभाग के द्वारा माता रूकमणी महोत्सव साल में एक बार बनाने का काम करेंगे और उसको कैलेंडर में भी शामिल किया जायेगा ताकि यह महोत्सव निरंतर होता रहे।
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा आज इस अवसर पर इस ऐतिहासिक कार्य का श्रेय मंत्री प्रहलाद पटेल जी को जाता है। रूकमणी माता मंदिर इतना सुंदर होगा कि लोग यहां पर्यटन और पिकनिक मनाने आएंगे। यहां प्रवेश द्वार सीसी सड़क तालाब नाली निर्माण पीएम श्री स्कूल में बाउंड्रीवाल बिजली लाइन पार्क आदि निर्माण कार्य होंगे। यहां विकास और निर्माण होने के बाद सुदंर और सौहाद्र पूर्ण माहौल बनेगा। इस अवसर पर हटा विधायक उमादेवी खटीक बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह  मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ राम कृष्ण कुसमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल आदि ने विचार रखे। संचालन माधव पटैल और आभार प्रदर्शन जनपद अध्यक्ष हटा गंगा राम पटैल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर  बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाये अधिकारी.कर्मचारी  मौजूद रहे।

मंत्री द्वय ने बड़े बाबा के दर्शन आरती की.. दमोह।  प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल एव प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने कुण्डलपुर के बड़े बाबा के दर्शन आरती की।

तथा क्षेत्र और प्रदेश की सुख शांति समृद्धि और विकास की मंगल कामना की। इस अवसर पर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्रीजी का स्वागत करते हुए सम्मान किया।

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन.. दमोह। सर्किट हाउस पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया, दरअसल ओरछा के लाला हरदौल पर बनी फिल्म “हरदौल“ के निर्माता निर्देशक रश्मि जेता और उनकी पूरी टीम की मौजूदगी में मंत्री प्रहलाद पटेल ने पोस्ट का विमोचन किया और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, फिल्म के पहले भाग का विमोचन भी उनके करकमलों से हुआ था जिसे कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। 

फिल्म के अगले भाग के पोस्टर का विमोचन आज किया गया। जल्दी यह फिल्म विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी, बुंदेलखंडी पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म लाला हरदौल की कहानी पर आधारित है,यह फिल्म इतिहास में कारण वाद का विरोध करती है फिल्म के जरिए दर्शाया गया है कि जनश्रुतियां और परंपराएं भी इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं इतिहासकार भले ही ना माने और इतिहास की हर घटना के पीछे कारण को तलाशे पर लोगों द्वारा कही गई कहानियों में भी कुछ ना कुछ हकीकत और सच्चाई होती है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में मनीष सोनी, जूही खुशी सोनी, आकांक्षा तोमर, रश्मि जेता,साक्षी गुप्ता, राहुल तिवारी, नरेंद्र अठ्या है । आज फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया । मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हमारा जीवन कहीं ना कहीं हमारी लोक परंपराओं पर आधारित है हम उसको माने या ना माने लेकिन उनका प्रभाव हमारे जीवन पर हमेशा ही पड़ता रहा है। उन्होंने हरदौल के जीवन पर आधारित उस की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी, फिल्म निर्माता और निर्देशक रश्मि जेता और उनकी टीम द्वारा बुंदेलखंड की पृष्ठभूमि पर कई फिल्मों का निर्माण किया गया है जिन्हें कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए चुना गया है और कई अवार्ड भी मिले हैं।

जिनमें खजुराहो पर आधारित फिल्म खजुराहो की बोलती दीवारें, राई नृत्य करने वाली नृत्यांगनाओं पर आधारित फिल्म दा कार्ड्स क्वीन अभिशप्त रानियां और क्या हरदौल जिंदा है। का निर्माण किया गया है। इन फिल्मों के जरिए पूरे देश में और विदेशों में भी बुंदेलखंड की लोक परंपरा लोक कलाओं को प्रदर्शित किया गया है। जिन्हें खूब सराहा गया है इसी क्रम में आज हरदौल फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया गया,जल्द है ये फिल्म दर्शकों के बीच होगी, हरदौल के त्याग और बलिदान की कहानी और कहानी के पीछे तर्क और तथ्यों को बड़ी ही सहजता और साफ गोई के साथ कलाकारों ने इस फिल्म में प्रदर्शित किया है उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी में समय में यह फिल्म सफलता के नए झंडे गाड़ेगी, फिल्म की अधिकांश शूटिंग ओरछा में की गई है बुंदेलखंड फिल्म इंडस्ट्री की कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से इस टीम द्वारा लगातार ऐसे गंभीर विषयों पर गंभीर फिल्में बनाई जा रही हैं जो बुंदेलखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दे रही है।

Post a Comment

0 Comments