Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध रेत खनन परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 03 ट्रैक्टर जप्त.. इधर जर्जर सूअर फार्म के भवन में गौ मांस एवं मवेशियों की हड्डियां मिलने से आक्रोश.. पुलिस अधिकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौके पर

अवैध रेत खनन परिवहन करते हुए 03 ट्रैक्टर जप्त

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खनिज विभाग दमोह द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस संबंध में खनिज अधिकारी मेजर जमरा ने बताया अवैध रेत खनन परिवहन पर कार्यवाही करते हुए व्यारमा नदी कोटा से 02 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रेक्टर हिंडोरिया से जप्त किए गए।

साथ ही अवैध रेत खनन कर्ता एव परिवहनकर्ता नारायण साहू जगदीश खटिक और हुकुम पटेल पर मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया संबंधितों पर नियमानुसार शास्ति अधिरोपित की जाएगी।

जर्जर सूअर फार्म के भवन में गौ मांस एवं मवेशियों की हड्डियां मिलने से आक्रोश.. दमोह। नरसिंहगढ़ से किशनगंज रोड पर बने जर्जर भवन में बड़ी संख्या में गौ मांस एवं मवेशियों की हड्डी का जखीरा बरामद किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज गांव के बाहर एक जर्जर अवस्था में  सूअर पालन फार्म बना हुआ है जिसमें बदबू आने पर पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई तथा स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि चमड़ा फैक्ट्री में भारी मात्रा में मृत मवेशियों की हड्डियां पड़ी हुई है एवं यहां पर लंबे समय से मवेशियों की हड्डियों को इकट्ठा करके विक्रय किया जा रहा है तथा गो मास साड़ी अवस्था में बदबू दे रहा था
पुलिस को सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे वहीं जानकारी लगते ही हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है गोमांस एवं मवेशियों की हड्डियों को लेकर संशय बना हुआ है तो आखिर धड़ले से इन हड्डियों एवं गौ मांस का व्यापार कौन कर रहा है ? मौके पर सी एस पी अभिषेक तिवारी एवं पथरिया नायब तहसीलदार वृन्देश पांडे भी पहुंचे वहीं पशुपालन के डॉक्टर मांझी सहित आलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, वही इस संबंध में गौ सेवक हरिशंकर राय ने बताया कि भवन के अंदर एक लिखित डायरी मिली है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हुए हैं जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है डायरी गौ मांस और हड्डियों के संबंध में क्या राज छुपा हुआ है वह डायरी पुलिस के पास जप्त कर ली गई है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 वर्ष पूर्व यहां पर सूअर पालन फार्म का निर्माण किया गया था तथा वहीं बाजू में चमड़ा फैक्ट्री के नाम से एक भवन बना हुआ है जो कि किशनगंज निवासी शिव अहिरवार का बताया गया है पुलिस के द्वारा शिव अहिरवार से गौ मांस एवं हड्डियों के भंडारण के संबंध में पूछताछ की जा रही है इस संबंध में सी एस पी अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामला गंभीर है सभी तथ्यों आसपास के लोगों से जानकारी लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इस संबंध में जो भी प्रकार सामने आएंगे उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। शकीर मुहम्मद की खबर

Post a Comment

0 Comments