Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्री श्री लोधी के सानिध्य में तेंदूखेड़ा में मेगा शिविर.. कलेक्टर एवं एसपी ने मीडियाजनों से किया परिसंवाद.. नव जागृति विद्यालय में स्वच्छता पर संवाद.. स्कूलों में लगेगा 11 को एफएलएन मेला..

मंत्री श्री लोधी के सानिध्य में तेंदूखेड़ा में मेगा शिविर
दमोह। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का मानना है कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जायें ग्राम के हितग्राहियों को चक्कर न लगाने पडे़। अभी तक 36 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा चुके है इसके अलावा नगर परिषद में 12 स्थनों पर शिविर लगाये गये है। मेगा शिविर जो गांव.गांव हितग्राही चिन्हित किए गए है। उनको हितलाभ वितरण किया जाएगा। आप सबकी सुख समृद्धि के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। 

डॉ मोहन यादव सरकार ने कहा था कि लाड़ली बहनों के खातों में पैसा आएगा और हर माह बहनों के खाते में पैसे डाले जा रहे है। हमारी सरकार लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपये देने का कार्य कर रही है पहले विकास यात्रा में कहा था कि हमारी सरकार बहनों को 1000 रूपये प्रति माह देने का काम करेगी तो किसी को विश्वास नहीं हुआ था हमारी सरकार जो कहती है सो करती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव जी नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार युवाओं किसानों महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पित है। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा क्षेत्र के तेंदूखेड़ा में आयोजित जनपद स्तरीय मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान मेगा शिविर में व्यक्त किये । इस अवसर पर 172 हितग्राहियों को 1 करोड़ 13 लाख 43 हजार 900 रूपये के हितलाभ वितरित किये गये।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा डॉ मोहन यादव की सरकार आम जनता की सरकार है। केन.वेतवा परियोजना बनाई गई है। जब मुख्य मंत्री जी जबेरा आए थे तो उस समय मैने मुख्यमंत्री जी से मांग की थी कि केन .वेतवा नदी को व्यारमा नदी से जोड़ा जाये। अब घटेरा ग्राम के आगे एक बड़ा बांध बनाएगें। जिससे हर किसानों के खेतों में पाईप लाईन से पानी पहुंचेगा। जिसकी कार्य योजना बन गई है। आने वाले समय में जबेरा विधान सभा का किसान खुशहाल होगा। राज्यमंत्री श्री लोधी ने जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत सीईओ से कहा पीएम आवास योजना के लिए पहले ग्रामों का निरीक्षण करें जो हितग्राही कच्चे मकान या झोपड़ी में रह रहे है उनके पहले आवास दिए जाने में प्राथमिकता दी जाए।
जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने कहा जनकल्याण शिविर 26 जनवरी तक चलेंगे। जिनके कच्चे मकान या झोपड़ी बनी है उनको पहले प्राथमिकता दी जाएगीं। एसडीएम सौरभ गंधर्व ने कहा बी.वन का वाचन करके नामांतरण के केस फोती के केस जो भी राजस्व संबंधित आवेदनों का निराकरण तत्काल किया जाए। स्वागत भाषण जनपद पंचायत सीईओ मनीष बागरी ने दिया। राज्य मंत्री श्री लोधी ने महिला बाल विकास नगर परिषद राजस्व विभाग वनविभाग स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग जपनपद पंचायत विभाग खाद्यविभाग उद्यानिकी विभाग के पंडालो का निरीक्षण किया।
इस दौरान लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये जिसमें पीण्एम स्वनिधि योजना में 9 हितग्राहियों को 180000 लाख पुष्प क्षेत्र विस्तार में 4 हितग्राही लाडली लक्ष्मी योजना 6 हितग्राही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 3 हितग्राही गोद भराई कार्यक्रम 7 हितग्राही स्वच्छ भारत मिशन 6 हितग्राही 72ए000 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 50 हितग्राही 70ए93ए500 लाख जनकल्याण संबल योजना 8 हितग्राही 16ए000ए00 लाखए पेंशन योजना 34 हितग्राही 20400 हजार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 12 हितग्राही 1950000 लाख नलकूप 1 लागत 40000 हजार बायोगैस प्लांट 4 हितग्राही 88000 हजार गौमेत्री 1 हितग्राही एआई किट पशुधन 1 हितग्राही 80000 हजार पशुपालन 2 हितग्राही 180000 लाख पट्टा वितरण 23 हितग्राही सहित 11343ए900 रूपये के हित लाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव मूरत सिंह संतकुमार पाल संग्राम सिंह परमसिंह ठाकुर लक्ष्मी नामदेव सतेन्द्र जैन चेतन जैन वीरेन्द्र आचार्य सुरेष पाल राजेश यादव सचिन बडकुल सोमनाथ सोनी सहित गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधिए पंचायत प्रतिनिधि एवं हितग्राही मौजूद थे
 

कलेक्टर एवं एसपी ने मीडियाजनों से किया परिसंवाद.. दमोह। कोई भी चीज कलेक्टर केन्द्रित नहीं बनाएं जब तक वह समाज केन्द्रित नहीं होगी यह समाज नहीं बदल पाएगा। कलेक्टर के जाने के बाद यदि यह चीजे बंद हो गई तो उससे असफल और खराब बात कुछ नहीं हैए इसका मतलब यह है कि कलेक्टर ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए अभियान चलाया यह मेरी महत्वाकांक्षा नहीं है इसलिए मैं सभी से कहता हूं कि आपको लगता है यह कलेक्टर का अभियान है तो इसे तुरंत बंद कर दीजिए जब यह जनता का अभियान होगा और कलेक्टर पीछे खड़ा होगा तभी इस अभियान की सार्थकता है यह मेरा उद्देश्य है हमारे जाने के बाद भी यह चीजें चलनी चाहिए। यह बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज सर्किट हाऊस पर आयोजित प्रेस वार्ता सहभोज कार्यक्रम में मीडियाजनों से चर्चा के दौरान कही।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आप सभी 24 घंटे काम करने वाले लोग हैं आपके परिवार के लोगों के आयुष्मान कार्ड बने या नहीं बने बच्चों को छात्रवृत्ति मिल रही है या नहीं मिल रही है आपको सरकार की पत्रकार बीमा योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं मिलता है इसकी चिंता हमें करनी पड़ेगी। इस बार यदि हम कोई शिविर लगा सके जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण योजनाओं का लाभ आपके बच्चों और परिवार जनों को मिल सकेए क्योंकि पत्रकार 24 घंटे काम करने वाले लोग हैं आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं आप 24 घंटे अपने काम में लगे हुए है इसकी चिंता प्रशासन को करनी चाहिए आप सभी के लिए कलेक्ट्रेट में एक्सक्लूसिव शिविर लगाना चाहेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा पुलिस से अलग.अलग व्यक्ति की अपेक्षाएं अलग.अलग होती है हमारा प्रयास यही रहता है कि किसी भी एफआईआर या किसी भी मामले में जो इमेज प्रोजेक्ट हो रही हैए वह न्याय की ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा यदि कोई गंभीर सूचना आ रही है तो एक बार किसी जिम्मेदार अधिकारी से तस्दीक करा ले तभी उस चीज को व्हाट्सएप ग्रुप या अपने अन्य माध्यमों पर चलाएं क्योंकि यदि एक बार खबर चल जाती है तो हम उस पर कितनी भी कार्रवाई कर ले वह सारी चीज उसके बाद होती है उसकी जो प्रारंभिक रूप से सूचना चली जाती है उसको बदल पाना बहुत मुश्किल होता है। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जो पत्रकारों के हित में है के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
नव जागृति विद्यालय में स्वच्छता पर हुआ संवाद.. दमोह। विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नव जागृति स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के समय निर्भीक होकर अपने अध्ययन के प्रति एकाग्रचित रहने की सलाह दी तथा स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक होते हुए अपने आसपास के पड़ोस को जागृत करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर कक्षा नवमी से 12 वीं के छात्रों के लिए एपीसी मोहन राय द्वारा संकल्प पत्र का वाचन कराया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्वच्छता सुरक्षा बिजली बचत जल संरक्षण माता.पिता एवं गुरु के प्रति सम्मान शारीरिक स्वच्छता पुस्तकों का रखरखाव विद्यार्थी जीवन में मोबाइल से दूरी आदि बिंदुओं के प्रति विद्यार्थियों को सचेत किया गया।  
नगर पालिका दमोह से प्रमोद पाठक ने गीले कचरे सूखे कचरे एवं हानिकारक कचरे के संदर्भ में डस्टबिन के माध्यम से बच्चों को अंतर करने का तरीका बताया तथा कचरा गाड़ी में सभी प्रकार के कचरो को अलग.अलग डालने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा शिक्षक मेंजर सिंह विद्यालय की प्राचार्य रूबीना  डेनियल एवं समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।

स्कूलों में लगेगा 11 जनवरी को एफएलएन मेला.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारत की नई शिक्षा नीति 2020 में एक बहुत महत्वपूर्ण कम्पोनेन्ट है प्रारंभिक शिक्षा यानी कक्षा एक से लेकर के कक्षा पांच तक के विद्यार्थियों को बुनियादी साक्षरता और उनको संख्याओं का ज्ञान ठीक से हो यह सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओ में से एक है इसको भारत सरकार द्वारा निपुण भारत अभियान का नाम दिया गया है निपुण भारत का मतलब यह है कि हमारे जो बच्चे प्राइमरी एजुकेशन ले रहे हैं प्राथमिक शिक्षा ले रहे हैं उनका संख्यात्मक ज्ञान यानी संख्याओं को पहचानने की समझ और इसके अलावा उनकी बुनियादी साक्षरता यानी बुनियादी अक्षरों को पहचानने की समझ अच्छे से विकसित हो सके।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा निपुण भारत अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में इसको मिशन अंकुर के नाम से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा मिशन अंकुर अभियान के अंतर्गत हमारे यहां 11 जनवरी को एक एफएलएन मेला लगाया जा रहा है यानी बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का एक बड़ा मेला स्कूल लेवल पर लगाया जाएगा और इस मेले में हमने सभी को आमंत्रित किया है बच्चे तो आएँगे ही साथ में उनके पेरेंट्स टीचर्स और समुदाय के लोग यानी गांव और वार्ड के लोग भी उसमें शामिल होंगे। यहाँ पर अलग.अलग तरह मेले जैसा माहौल होगा जिसमें बच्चों के बौद्धिक विकास बच्चों के मानसिक विकास बच्चों के संख्यात्मक विकास इनसे जुड़ी हुई अलग.अलग छोटी.छोटी प्रतियोगिताएं और छोटे.छोटे स्टॉल लगाए जाएंगे। जहाँ पर आकर बच्चे खेल.खेल में पढ़ाई.लिखाई को और बेहतर तरीके से अपनी समझ विकसित कर सकेंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी से आग्रह करते हुये कहा 11 जनवरी को जो एफ़ एल एन मेला स्कूलों में लगाया जाएगा उसमें ना केवल बच्चों को अनिवार्य रूप से भेजें बल्कि उनके माता पिता और समुदाय के लोग भी जरूर जाएं ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन हो और मिशन अंकुर का जो लक्ष्य है निपुण भारत का जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो सकें। 

Post a Comment

0 Comments