स्मार्ट मीटर के मैसेज से पकड़ी गई बिजली चोरी
दमोह। बिजली का स्मार्ट मीटर जहां पल-पल की अपडेट बिजली दफ्तर को भेजता है वही वही इसके साथ की जाने वाली जरा सी छेड़खानी का अपडेट भी तत्काल बिजली दफ्तर तक पहुंच जाता है। वही अधिकारियो के संज्ञान में ऐसे मामले आते ही कारवाई होते देर नही लगती।
दमोह जिला मुख्यालय पर 08 जनवरी 2025 को एक ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया जब स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी कि सिग्नल मिलते ही ऑफिस में बैठे अधिकारी अलर्ट और पूरी टीम संबंधित उपभोक्ता के यहां पहुंच गई। इसके बाद जो कार्रवाई की गई उससे बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के होश उड़ते देर नहीं लगी। दमोह के टंडन बगीचा क्षेत्र से सामने आए में इस मामले में बताया गया है कि एक उपभोक्ता के परिसर पर स्मार्ट मीटर के माध्यम से विद्युत चोरी का एसएमएस विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को प्राप्त हुआ।
जिसके बाद मौके पर कनिष्ठ अभियंता प्रदीप परिहार ने लाइन मैन के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्मार्ट मीटर में अलग से लूप लगाकर विद्युत चोरी किया जाना पाया। जिस पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज करके मौके पर विद्युत सप्लाई कट कर दी गई। तथा 27242 रुपए का जुर्माना लगाते हुए राजू जैन के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, विद्युत चोरी किए जाने किए जाने पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
0 Comments