Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्य समारोह में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने दमोह में राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली.. इधर रोमांचकारी मैच में स्टार इलेवन ने एनपीके क्लब को किया परास्त..

राज्यमंत्री श्री पटेल ने राष्ट्रध्वज फहरा सलामी ली..
दमोह। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगाए जिले भर में शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने हर्षोउल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे गगन में मुक्त किये। राज्यमंत्री श्री पटेल ने साल श्रीफल भेंट कर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटेल ने  मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सशस्त्र और निरूशस्त्र बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी की जय का गगनभेदी जयघोष किया। राष्ट्रधुन बजाई गई।

स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी प्रकार सीएम राईज दमोह गुरूनानक स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय हटा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय दमोह डीपीएस विद्यालय दमोह ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

राज्यमंत्री श्री पटेल ने श्रेष्ठ और सराहनीय कार्यो और योजनाओं में उपलब्धि हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों.कर्मचारियों को सम्मानित किया। पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस दौरान सम्मानित हुए। इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। 


इसमें जिला शिक्षा केन्द्र को प्रथम पशुपालन को द्वितीय और कृषि विभाग को तीसरा पुरूस्कार मिला। स्वास्थ्य जिला पंचायत महिला एवं बाल विकास विभाग जल संसाधन जनजातीय विभाग खाद्य सुरक्षा विभाग वन मण्डल तकनीकी शिक्षा विभाग जल जीवन मिशन तथा उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग शामिल रहे।

समारोह में विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट जिला न्यायाधीश राम मनोहर दांगी सीजेएम रामसिंह बघेल सहित अन्य न्यायाधीशगण पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे डॉ सुधा मलैया अमित गोलू बजाज अरविंद उपाध्याय जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा वन मंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे राज्यमंत्री की धर्मपत्नी उर्मिला पटैल कलेक्टर धर्मपत्नि मोनिका कोचर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी मैत्री सिंह विद्यासागर पाण्डे अखिलेश हजारी रमन खत्री आलोक गोस्वामी गोपाल पटैल हरीशचन्द्र गुड्डू कपिल शुक्ला राघवेन्द्र सिंह परिहार संजय सेन भरत यादव एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी श्री संदीप मिश्रा एसडीएम आरएल बागरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण लोकतंत्र सेनानी अधिकारीगण महिलायें छात्र छात्रायें उपस्थित थे। संचालन विपिन चौबे आलोक सोनवलकर सुनील वेजेटेरियन और द्वारा किया गया।
शासन की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन.. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने केन्द्र शासन और राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रर्दशनी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। श्री लखन पटेल ने आज स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पश्चात दमोह जिले की दृष्टिपत्र 2047 पुस्तिका का विमोचन किया। 
पशुपालन राज्यमंत्री श्री लखन पटेल पहुंचे बांदकपुर.. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार लखन पटैल आज बांदकपुर पहुंचे और भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिये कामना की।  उन्होंने शासकीय प्राथमिक बालक शाला बांदकपुर पहुंचे और मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर सरपंच सुनील डबुल्या ने अतिथियों का तिलक लगाकर शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।
राज्य मंत्री श्री लखन पटेल ने मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। बालक शाला में विशेष भोज कार्यक्रम में पारस स्व सहायता समूह की ओर से स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। समूह की अध्यक्ष मनीता जैन सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही। अनुदान योजना 2024 अंतर्गत ई.स्कूटी प्रदान की.. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री लखन पटैल ने सिविल वार्ड नंण् 03 दमोह निवासी पंजीकृत निर्माण श्रमिक देवेन्द्र चौबे पिता टीकाराम चौबे को मण्प्रण् भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार ई.स्कूटर हेतु अनुदान योजना 2024 अंतर्गत ई.स्कूटी प्रदान की।
सांची पार्लर का किया शुभारंभ.. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित सांची मिल्क पार्लर का शुभांरभ किया। इस अवसर पर उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ संजय पाण्डे ने सांची मिल्क पार्लर के संबंध में जानकारी देते हुये कहा कि यहां पर दूध पेड़ा दही लस्सी मठा आदि उत्पाद मिलेंगे। 

रोमांचकारी मैच में स्टार इलेवन ने एनपीके क्लब को किया परास्त.. दमोह। दमोह के पूर्व जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी वरिष्ठ खिलाड़ी कमल करोसिया के नेतृत्व में आयोजित नर्मदा प्रसाद करोसिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में दमोह के उत्कृष्ट विद्यालय में खेली जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच का मुकाबला स्टार 11 दमोह एवं एनपीके स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि दमोह के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के संरक्षक अटल राजेन्द्र जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू,बृज गर्ग, मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे, भाजपा युवा नेता मोंटी रैकवार, संजय गौतम, एडवोकेट प्रदीप राय रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया। 

दमोह के वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेन्द्र जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा है कि दमोह में कमल करोसिया और उनकी टीम के द्वारा शानदार क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। दमोह में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है। में आयोजकों को सफल प्रतियोगिता की बधाई देता हूं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज और बृज गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा है कि दमोह के उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर जो राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है वह प्रतियोगिता दमोह जिले के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। दमोह के खिलाड़ी और दर्शक शानदार है। दौनो में ही खेल के प्रति गहरा लगाव है। अतिथि उद्बोधन के उपरांत आसमान पर सिक्का वरिष्ठ खिलाड़ी अर्जुन बाल्मीकि के द्वारा उछाला गया। जिसमें स्टार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 
निर्धारित 15-15 ओवर के मैच में राकेश दुबे और आदिल खान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत स्टार इलेवन ने आठ विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। एनपीके की ओर से राजुल,शिवा पंकज ने क्रमशः 3-3-2 विकेट लिए। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनपीके स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत बेहद खराब विक्की ठाकुर की धारदार गेंदबाजी की बदौलत एनपीके 100 रनों पर ढेर हो गई। 
इस तरह रोमांचकारी मैच में स्टार इलेवन ने एनपीके स्पोर्ट्स क्लब के लिए 17 रनों से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। एनपीके की और से पुष्पेंद्र ने शानदार 36 रनों की पारी खेली। विक्की ठाकुर के शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन और 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक संजू घारू, सरफराज मैच के स्कोरर आकाश सेन, मैच की कामेंट्री डॉ शमीम खान, शिवशंकर पटेल, अभिषेक गुप्ता,भानु पटेल इस दौरान प्रमुख रूप टूर्नामेंट के आयोजक कमल करोसिया, रमाकांत दुबे, दिलीप असाटी,अर्जुन बाल्मीकि, सेफ खान, आकाश पारोचे रोहित, पराग करोसिया सहित प्रमुख सदस्यों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments