Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

कलेक्ट्रेट मार्ग पर जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो छात्र घायल.. बिना हेलमेट के दो से अधिक सवारी तथा सड़क किनारे फैले कब्जे बन रहे हादसों की वजह..

जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

दमोह। नगर में सड़क सुरक्षा माह जोर शोर से मनाया जा रहा है लेकिन बाईको पर बिना हेलमेट के दो से अधिक सवारी तथा सड़क किनारे तक फैले कब्जे हादसों की वजह बन रही है ताजा मामला स्टेडियम से कलेक्ट्रेट मार्ग पर सामने आया है। जहां नगर पालिका की जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
गुरुवार दोपहर जबलपुर रोड कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्टेडियम के सामने जेसीबी की टक्कर से डिवाइडर तथा सड़क से टकराए बाइक सवार दो युवकों के सर फट गए और अत्यधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई वही हंड्रेड डायल से रक्त रंजित युवकों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनको  मृत घोषित कर दिया। 
घटना के संदर्भ बताया जा रहा है कि टीवीएस राइडर बाइक क्रमांक एमपी 34 ZD 9562 पर सवार दो युवक तथा दो किशोर जा रहे थे। इसी दौरान गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर स्टेडियम की सफाई करके निकली नगर पालिका की जेसीबी ने बाइक सवार युवको को टक्कर मार दी। हादसे में मृतको की पहचान नोहटा थाना क्षेत्र के घटेरा निवासी घनश्याम अहिरवार के बड़े बेटे अशोक 27 वर्ष तथा मनीष 22 वर्ष के रूप में हुई है। 
जबकि घायलो में उदय पिता राजकुमार अहिरवार 15 वर्ष घटेरा एवं जतिन पिता बसोरी लाल अहिरवार 16 वर्ष निवासी सेमरा मडिया का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों छात्रवासी किशोर को बाइक पर बैठाकर अशोक तथा मनीष गांव ले जा रहे थे।
 लेकिन चार सवारी की वजह से बाइक के अनियंत्रित होने तथा हादसे के दौरान हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से दो युवकों की जान चली गई। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची वहीं घायलों की जानकारी लेने के लिए विधायक जयंत मलैया भी जिला अस्पताल पहुंचे।
सड़क पर वाहन पार्किंग की वजह से हो रहे हादसे.. उल्लेखनीय की जहां पर हादसा हुआ है उस मार्ग पर दूसरी साइड में तीन चार रेस्टोरेंट सड़क किनारे तक संचालित है। जिनकी पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से वाहन सड़क पर ही खड़े रहते है।  जिससे वाहनों को निकालने में परेशानी होती है वही अनेक बार दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही साइड से निकलता है पूर्व में भी यहां पर हादसे हो चुके हैं तथा निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि आज हुए हादसे की वजह जेसीबी चालक की लापरवाही तथा बाइक पर चार सवारी बताई जा रही है।

ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से जन अपेक्षा की जा रही है कि यहां संचालित सभी रेस्टोरेंट संचालकों से रेस्टोरेंट के अंदर ही पार्किंग व्यवस्था का इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए जाएं। जिससे सड़क पर गाड़ियां खड़ी नहीं हो और इस तरह के हादसे रोके जा सके। सड़क सुरक्षा माह के दौरान भी इस तरह की हालातो पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाना आश्चर्यजनक है क्योंकि इस मार्ग से कुछ ही दूरी पर कलेक्ट्रेट तथा एसपी ऑफिस संचालित है उसके बावजूद लगातार हादसों के बाद भी ध्यान नहीं जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments