बांधवगढ़ बनेगा स्वच्छ पर्यटन स्थल श्री लोधी
भोपाल। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को स्वच्छ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड स्वच्छ भारत मिशन और साहस संस्था के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया। पर्यटन संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की उपस्थिति में एमपी टूरिज्म बोर्ड की ओर से प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्लाए स्वच्छ भारत मिशन की ओर से मिशन संचालक श्री दिनेश जैनए कोकाकोला फाउंडेशन की ओर से डायरेक्टर श्री राजीव गुप्ता और साहस संस्था की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री राजबीर सिंह द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के तहत जिला पन्ना में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के आस पास 30 ग्रामों में स्वच्छता बनाए रखने की अभिनव पहल की गई थी। परियोजना के सफल क्रियान्वयन और प्रभावी परिणाम को देखते हुए इसे बांघवगढ़ में क्रियान्वित किया जाएगा। इसमें बांघवगढ़ के आस पास की ग्राम पंचायतों से नियमित उत्पन्न होने वाले लगभग 2 टन कचरे का उचित निपटान और प्रबंध किया जाकर पर्यटकों के लिए एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड सुश्री बिदिशा मुखर्जी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध कालोनी निर्माण की गोपनीय शिकायत पर कलेक्टर दिये जाँच के निर्देश.. दमोह। ग्रामीण क्षेत्र में कथित रूप से अवैध कॉलोनी के निर्माण होने की गोपनीय शिकायत पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह को निर्देश दिये हैं कि शिकायत की मौका जांच कराई जायेए यदि शिकायत सही पाई जाती है संबंधित दोषियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत नियम 2014 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। शिकायत के विषय में की गई कार्यवाही की वस्तुस्थिति से 07 दिवस में कलेक्टर को अनिवार्य रूप से अवगत जाये । ज्ञातव्य है सूचनादाता द्वारा बताया गया कि ग्राम कुंवरपुर खेजरा में मंदिर के पास अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा हैए बताया गया कि जांच भी की गई थीए एफआईआर के आदेश भी थे लेकिन अभी तक उक्त कार्य को रोका नहीं जा रहा है एवं वर्तमान में कार्य की जांच कर कार्यवाही की जाये।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा को दिये जाँच के निर्देश.. दमोह। ग्रामीण क्षेत्र में कथित रूप से अवैध कॉलोनी के निर्माण होने की गोपनीय शिकायत पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हटा को निर्देश दिये हैं शिकायत की मौका जांच करायें एवं यदि शिकायत सही पाई जाती है संबंधित दोषियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत नियम 2014 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। शिकायत के विषय में की गई कार्यवाही की वस्तुस्थिति से 07 दिवस में कलेक्टर को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये। ज्ञातव्य है सूचनादाता द्वारा बताया गया है कि ग्राम गैसाबाद में बलेह रोड पर दोनों तरफ शासकीय जमीन पर 20.25 मकान बने है और बनते जा रहे है उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैए निरीक्षण कर कार्यवाही की जाये।
भूखंड विभाजित कर विक्रय करने पर कलेक्टर ने तीन को नोटिस दिए.. दमोह । दमोह नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थित भूमि को छोटे.छोटे भूखंड विभाजित कर विभिन्न लोगों को भूमि विक्रय करने के आरोप में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी यह नोटिस संजय राय निवासी फुटेरा वार्ड नंबर 2 वी राहुल पिता जैन शिव नगर कॉलोनी दमोह तथा सचिन सकूजा निवासी कमला नेहरू नगर एसबीआई कॉलोनी जबलपुर को तहसीलदार दमोह के माध्यम से भेज कर निर्देशित किया गया है कि 20 जनवरी की शाम 4 बजे कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा के तहत अपना जवाब दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
दस्तावेजों यथा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कॉलोनाइजर रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकास अनुज्ञा पत्र की प्रतिए अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी डायवर्सन आदेश की प्रतिए नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा स्वीकृत अभिन्यास की प्रति भूमि स्वामी स्वामित्व के दस्तावेज तथा भोपाल स्थित रेरा कार्यालय का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र सहित जवाब प्रस्तुत न करने अथवा अनुपस्थित रहने की दशा में संबंधित के विरुद्ध मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 Comments