बाबा साहब की प्रतिमा खंडित करने वाला पकड़ा गया
दमोह। जिले के पटेरा थानांतर्गत कोटा ग्राम में करीब 20 दिन पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी के द्वारा शराब के नशे में वारदात करने की बात जहां सामने आई है वही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इधर दमोह एसपी के द्वारा जल्द ही नई प्रतिमा स्थापना हेतु प्रयास किए जाने की बात कही गई है।उल्लेखनीय 19/ 20 दिसंबर 2024 की दरम्यानी
रात में पटेरा के कोटा में लगभग एक महीने पूर्व स्थापित की गई डॉ भीमराव अंबेडकर की
प्रतिमा को असमाजिक तत्व द्वारा मूर्ति का हाथ तोड़ दिया गया था। जिसके
तुरन्त बाद ही पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने और आरोपी को
शीघ्र पकड़ने की बात की गई थी। वही इस घटना के बाद बाबा साहेब के अनुयायी आहत हुए थे और कोटा से लेकर दमोह तक जुलूस विरोध प्रदर्शन किया था ।
घटना की रिपोर्ट रामप्रताप पिता पुलेला अहिरवार कोटा द्वारा पटेरा थाना में कराई गई थी ,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसडीओपी हटा राकेश मरकाम के मार्गदर्शन में पटेरा थाना में अपराध क्रमांक 305/24 धारा 196,298,324(4),351(2) बीएनएस में डॉग स्कॉड,फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पीएसटीएन डाटा सीडीआर घटना स्थल निरीक्षण किया गया था।
घटना की रिपोर्ट रामप्रताप पिता पुलेला अहिरवार कोटा द्वारा पटेरा थाना में कराई गई थी ,जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, एसडीओपी हटा राकेश मरकाम के मार्गदर्शन में पटेरा थाना में अपराध क्रमांक 305/24 धारा 196,298,324(4),351(2) बीएनएस में डॉग स्कॉड,फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट पीएसटीएन डाटा सीडीआर घटना स्थल निरीक्षण किया गया था।
संदेहियों के कथन और ग्रामवासियों के बयानों के आधार पर आरोपी बेडिलाल पिता
पुतई कुर्मी उम्र 45 साल निवासी कोटा को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ
में अपना अपराध स्वीकार किया । लगातार मसक्कत के बाद
पुलिस टीम पटेरा पुलिस ने लगभग 19 दिन बाद पकड़ने में सफलता हासिल की है
जिसमे पटेरा थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, उपनिरीक्षक सियाराम सिंह, प्रधान
आरक्षक संजय पाठक, प्रधान आरक्षक अजित दुबे, आरक्षक रामकृष्ण पटेल, आरक्षक
राघवेंद्र सिंह,और साइबर टीम की मुख्य भूमिका रही ।
0 Comments