बहु से परेशान वृद्ध दंपति ने जनसुनवाई में इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर से लगाई गुहार
दमोह।
दमोह जिले के जबेरा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बनवार निवासी चमन
लाल रैकवार पिता स्वर्गीय श्री बलीराम रैकवार उम्र 75 वर्षीय वृद्ध ने
मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार का
आवेदन जनसुनवाई में दमोह कलेक्टर को सौंपते हुए बताया है कि मेरा छोटा बेटा
स्वर्गीय श्री जयंत रैकवार का विवाह दमोह के सुभाष कालोनी निवासी श्रीमती
अनीता रैकवार के साथ साथ आज से 16 वर्ष पहले विधिवत हिन्दू रीति-रिवाजों के
साथ संपन्न हुआ था। शादी के कुछ समय बाद मेरे पुत्र का वर्ष 2009 में पानी
में डूब जाने के कारण निधन हो गया था।
मेरी बहु अनीता रैकवार पुत्र की
मृत्यु के बाद मेरी पत्नी दुर्गा बाई रैकवार का जेवर,डोरा,करधनी,सोने की
झुमकी,पैर की पायल, चांदी के बताने गजढा लगभग 2,00,000 रूपए का जेवर लेकर
अपनी मां के साथ भाग गई थी। वह दमोह में अपनी मां के साथ रहती है। में अपने
बेटे के हिस्से की घर ग्रस्ति भी देने को तैयार हूं। समाज की पंचायत में
भी में अपनी बहू को घर ग्रस्ति का सामान देने तैयार था। लेकिन मेरी बहूं की
नियत ठीक नहीं है। वह मुझे 75 वर्ष की उम्र में मुझे और मेरी पत्नी को
लगातार प्रताड़ित कर रही है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी से प्रार्थना है
कि में इस 75 वर्ष की आयु में वृद्ध दंपति कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगा
सकते हैं। हमारी जीविका का कोई साधन नहीं है। मेरा पालन-पोषण कैसे होता है
यह हम वृद्ध दंपति ही जानते हैं। मुझे मेरी बहू अनीता रैकवार के द्वारा जिस
तरह प्रताड़ित किया जाता है उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। बहूं अनीता
की प्रताड़ना से हम और हमारी पत्नी परेशान है। महामहिम राष्ट्रपति महोदय
जी अब हमने और हमारी दंपति ने बहुत जी लिया है। अब ज़ीने की कोई चाह भी
नहीं रही है। इस बुढ़ापे की उम्र में घुट घुटकर मरने से बेहतर है कि हम
दौनो वृद्ध दंपति को इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाएं। अतः दमोह कलेक्टर के माध्यम से हम दौनो वृद्ध दंपति इच्छा मृत्यु की
अनुमति मांग रहे हैं। महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी से निवेदन है कि हम
वृद्ध दंपति को इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की कृपा करें। यदि मेरी बहु से
न्याय नहीं मिला तो में अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर कार्यालय में आत्मदाह
कर लूंगा।
सोशल मीडिया पर महिलाओ को डंडे से पीटने की वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज
पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों
में शराब बेचने वालों के हौसले इतने बुलंद है कि वह घर जा जाकर भी लोगों
को पीटते नजर आ रहे देने ग्राम भैंसा का वीडियो है जहां प्रीतम सेन पिता तिजई सेन जो कि ग्राम भैंसा शराब बेचता है किसी बात को लेकर प्रीतम सेन
ने बंसल परिवार के घर जाकर पहले पहले लडके फिर जाकर अशोक रानी सहित घर
की महिलाओ को पीटता नजर आ रहा है जिसमें महिलाएं चिल्लाती चीखती नजर आ
रही है लगातार यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..जानकारी के अनुसार
ग्रामों में लगातार अवैध शराब बेची जाती है जिससे शराब विक्रेताओं में
पुलिस का कोई खौफ नहीं ग्राम भैंसा में भी प्रीतम सेन शराब बेचता है बीट
प्रभारी की मिली भगत से ग्रामीणों क्षेत्रो में शराब बेची जाती है बीट
प्रभारी इंद्राज सिंह की बीट बताई जा रही है। जहां ग्राम किनहोद्र सेमरा
मगरदा बिलनी खजरी खिरिया कोटरा जैसे गांव बीट प्रभारी इंद्राज सिंह की बीट
में आते हैं लेकिन बीट प्रभारी द्वारा शराब बेचने वालों पर कोई कार्रवाई
नहीं की जाती जिस शराब माफिया की हौसले बुलंद है। मामले में थाने प्रभारी सुधीर बैगी का कहना है कि मारपीट करने वाले के उपर महिला
की रिपोर्ट के आधार पर मामला कायम हो गया है उसे
पकड़ने के लिए पुलिस बल भेजा गया था लेकिन वह नहीं मिला महिला का जाति
प्रमाण पत्र बना है जिसके तहत और भी धाराएं बढ़ाई जाएगी आरोपी की तलाश जारी
है..
0 Comments