Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

डूमर जैन मंदिर में चोरी एवं मूर्ति खंडित की घटना से जैन समाज में आक्रोश.. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी.. धार्मिक उन्माद भड़काने वालों पर कार्रवाई की मांग

धार्मिक उन्माद भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग.. दमोह। जिले के नोहटा थाना अंतर्गत डूमर गांव के प्राचीन दिगंबर जैन नेमीनाथ मंदिर का ताला तोड़कर सोने की मूर्ति को चोरी करने तथा पारस प्रभु की मनोज्ञ प्रतिमा को खंडित किए जाने के घटनाक्रम से सक्ल जैन समाज में जमकर आक्रोश व्याप्त है। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है। 

जिससे स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। दिगंबर जैन पंचायत के बैनर तले आज  गुरुवार दोपहर सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव के नाम कलेक्ट्रेट तथा एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापान सौपे गए। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ उनके खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काए जाने की धाराएं भी लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
इस अवसर पर ज्ञापन का वाचन करते हुए दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने उपरोक्त घटना से जिले तथा प्रदेश की जैन समाज में व्याप्त आक्रोश भरे हालात से प्रशासन को अवगत कराया। तथा स्पष्ट किया कि यदि 7 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो जैन समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। 
इधर युवा जैन पंचायत के संरक्षक एवं भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज गोलू ने चोरी के साथ मूर्ति तोड़े जाने की घटना को धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश बताया। उन्होंने सकल जैन समाज की भावनाओं के अनुरूप आरोपियों के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करने और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। 

महिला मंडल की तरफ से श्रीमती सविता रिषभ जैन ने उपरोक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जैन मंदिरों जैन साधुओं तथा अल्प संख्यक जैन समाज की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। ज्ञापन अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत, जैन मिलन, युवा जैन पंचायत, महिला जैन मिलन शहीद जैन समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments