Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में 757 हितग्राहियों को 5 करोड़ 61 लाख के हितलाभ वितरित.. कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की अनुशंसा अनुसार तत्काल सुधार कार्य के निर्देश दिए..

मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में 757 हितग्राहियों को 5 करोड़ 61 लाख की राशि के हितलाभ वितरित..
दमोह। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत बटियागढ़ में आयोजित खण्ड स्तरीय मेगा शिविर में 757 हितग्राहियों को 561 61 लाख की राशि का लाभ हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया गया।  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा पूरे जिले में विकास खंडवार मुख्यमंत्री जन कल्याण अंतर्गत शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज यह शिविर हो रहा है यहां पर बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित है अलग.अलग योजना के अंतर्गत उन्हें हितलाभ दिए गए हैं। लगभग 5 करोड़ से अधिक के लाभ हितग्राही मूलक योजनाओ में दिए गए हैं। इसके अलावा कृषक भाई.बहनों के लिए कृषि संबंधी उपकरण और अन्य यंत्र जैविक खेती प्राकृतिक खेती से संबंधित प्रदर्शनी रखी गई है।

इस आयोजित मेगा शिविर में महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग सामाजिक न्याय विभाग आजीविका मिशन इन सभी की भी अलग.अलग प्रदर्शनियां लगाई गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। यहां जनप्रतिनिधि के माध्यम से हितलाभ दिलाये गये है लोग यहां पर अपनी समस्याएं भी बताई हैं उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कलेक्टर ने मौजूद रहकर कराया। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा मेगा शिविर का कॉन्सेप्ट हम लोगों ने यहां पर लागू किया था राज्य सरकार के निर्देश थे कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जाएए लेकिन यह शिविर इसलिए लगाया है ताकि कोई व्यक्ति यदि ग्राम पंचायत स्तर पर छूट जाए तो मेगा शिविर में आकर अपना आवेदन दे सकता है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा हर समय लगातार लोगों के आवेदन लिये जायेंगे और मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान को ग्राम पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर निरंतर जारी रखा जायेगा। जो लोग यहां छूट जाते हैं वे जिला स्तर पर भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा अभी कुछ लोग आए जिनमें यूडीआईडी कार्ड नहीं बने थे उन्हें यूडीआईडी बनाकर के तत्काल दे दिए गए हैं। जितने अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर सकते हैंए करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर में एनआरएलएम योजना अंतर्गत 40 समूह को 100 लाख पेंशन योजना अंतर्गत 163 हितग्राहियों को 097 लाख संबल ;अनुग्रह योजना अंतर्गत 174 हितग्राहियों को 386 लाख महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 31 हितग्राहियों को 44 80 लाख प्राकृतिक आपदा ;अकाल मृत्यु अंतर्गत 12 हितग्राहियों को 48 लाख उच्च शिक्षा संबंधी ;स्टेशनरी वितरणद्ध योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों को 0 12 लाख जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत ;1400 रूपये प्रति महिलाद्ध 157 हितग्राहियों को 2 19 लाख प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 125 हितग्राहियों को 13 25 लाख मजदूरी क्षतिपूर्ति राशि योजना अंतर्गत 23 हितग्राहियों को 023 लाख एलटीटीई योजना अंतर्गत 361 हितग्राहियों को 7 22 लाख स्प्रिंकलर योजना अंतर्गत 32 हितग्राहियों को 3 80 लाख पेक हाउस योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 2 लाख स्थायी वर्मी कंपोस्ट योजना अंतर्गत एक हितग्राही को दशमलव 50 लाख सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत 24 हितग्राहियों को 1 80 लाख एवं पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 6 30 लाख की राशि के हितलाभ वितरित किये गये।
मेगा शिविर में अशोक पटेल पं नरेन्द्र व्यास धर्मेन्द्र कटारे अरविन्द पटेल करन पटेल नरेन्द्र कटारे मंगल कुशवाहा कमल मिश्रा अमजद खान रामवतार कुड़ेरिया एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ब्लॉक मेडिकल आफीसर सहित अन्य अधिकारी.कर्मचारी एवं हितग्राही आमजन ग्रामीणजन और सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे।

समिति की अनुशंसा अनुसार सुधार कार्य तत्काल कराये जायें-कलेक्टर..  दमोह। सांसद श्री राहुल सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है संबंधित रोड एजेसिंयों द्वारा संयुक्त रूप से जबलपुर रोड वाया सिंग्रामपुर एवं तेंदूखेड़ा मार्ग का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मार्ग पर कमियां प्रकाश में आई है जिनका सुधार कार्य संबंधित रोड ऐंजेंसी के माध्यम से कराने हेतु समिति द्वारा अनुशंसा की गई है। इसे तय समय सीमा में पूर्ण कराया जायें।
कलेक्टर श्री कोचर ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई जबलपुर सागर महा प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर सागर एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दमोह से कहा परिवहन यातायात लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित रोड एजेसिंयों द्वारा संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार मार्गो के संबंध में जो ब्लेक स्पॉट है उन स्थलों पर समिति की अनुशंसा अनुसार सुधार कार्य तत्काल कराये जाये। उक्त कार्य के दौरान जहां वृक्षों की छटाई की आवश्यकता प्रतीत हो इस हेतु अनुमति लिए जाने की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार समिति की अनुशंसा अनुसार कार्य 15 दिवस की समयावधि में कराते हुए पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
मारूताल वाई पास से गुबरा कला तक जबलपुर मार्ग..हथनी तिराहा पर अंधेरा होने से दुर्घटना की संभावना पर तिराहा का संकेतए सोलर लाईट स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड  एवं रम्बल स्टोप दोनो साईड हथिनी यादव ढाबा पर मोड़ होने से दाया मोड़ बाया मोड़ दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र के साईन बोर्ड एवं तिराहा के साईन बोर्ड अभाना में मेन रोड होने से समस्या के कारण अतिक्रमण हटाया जाना अभाना तिराहा पर तिराहा का साईन बोर्ड स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड स्टोप बोर्ड एवं रम्बर स्टोप के संकेतक लगाये जाये।
इसी प्रकार अभाना से बांदकपुर मार्ग पर ब्लाईन्ड स्पॉट होने से स्पीड ब्रेकर बोर्डए व्यारमा पुल नोहटा पर मोड़ होने से बाया मोड़ एवं दाया मोड़ए कलेहरा 08 किमी के मील का माईल स्टोन पर मोड़ होने से दाया मोड़ एवं बाया मोड़ 17 मील चौराहा पर चौराहे का साईन बोर्ड 17 मील के आगे किंग ढावा के पास बाया मोड़ यादव ढाबा जिलहरी पर सर्प मोड़ होने से स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड साईड का भरा जाना एवं मोड़ के पेड़ों की छटाई शहरा तिराहा पर पेड़ों की छटाई होने से लगे साईन बोर्ड की दृष्टयता हेतु पेड़ों की छटाई शहरा तिराहे के आगे मोड़ होने से बाया मोड़ एवं दाया मोड़ के संकेतक लागये जाये।
जबेरा 07 किमी माईल स्टोन के पास पेड़ों की छटाई होने से लगे साईन बोर्ड की दृष्यता हेतु रोड के दोनों तरफ वृक्षों की छटाई विदाली घाटी पर ब्लाक स्पॉट होने से साईड सोल्डर का भरा जाना दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साईन बोर्डए दाया मोड़ए बाया मोड़ए पहाड़ी का साईन बोर्ड एवं 30 स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड वंशीपुर तिराहा पर ब्लाईन्ड स्पॉट होने से अंधा मोड़ का साईन बोर्ड पेड़ों की छटाई एवं साईड सोल्डर का भरा जानाए मछली मार्केट जबेरा के पास साईड सोल्डर भरा जाना दाया मोड़ एवं बाया मोड़ सतघटिया सिंग्रामपुर जंगल के अंदर ब्लैक स्पॉट होने से दाया मोड़ बाया मोड़ स्पीड लिमिट साईन बोर्ड साईड सोल्डर का भरा जाना एवं दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साईन बोर्ड लागये जाये।
फल्को नाला पर ब्लैक स्पॉट होने से दाया मोड़ बाया मोड़ स्पीड लिमिट साईन बोर्डए साईड सोल्डर का भरा जाना दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साईन बोर्डए सोल्डर पर कैट आईज रम्बल स्ट्रिप की दृष्यता हेतु सोलर स्ट्रड नोहटा रेस्ट हाउस 21.00 पर ब्लैक स्टोप के साईन बोर्डए स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड लाईट रिपयेरिंग नोहटा पुल शिवमंदिर नोहटा पर स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड एवं रम्बल स्टोप दोनो तरफ आदि के संकेतक लगाये जाये।
27 मील से अभाना तिराह तक..27 मील चौराहा पर अंधेरा एवं दुर्घटना बहुल्य क्षेत्र होने से स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड कैट आईज रम्बल स्ट्रिप चौराहा का साईन बोर्ड एवं कृपया धीरे चले का साईन बोर्ड बम्होरी तिगड्डा पर दुर्घटना की संभावना होने से रेम्बल स्ट्रिप एवं 30 स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड 31 10 माईल स्टोन पर मोड़ होने से दाया मोड़ एवं बाया मोड़ एवं 30 स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड 30 4 माईल स्टोन पर अंधेरा एवं मोड़ पर दुर्घटना की संभावना होने से क्रास वैरियर पर रिफ्लेक्टर लगाया जाना सागा पर एक्सीडेन्ट होने की संभावना होने से आवारा पशुओं का जमावड़ा एवं 30 स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड नागा मंदिर रेहली रोड पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का साईन बोर्ड दाया मोड़ बाया मोड़ सेवेरन वोर्ड एवं 30 स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड लगाये जाये।
सम्पूर्ण सड़क मार्ग पर गति सीमा के साईन बोर्ड लगाये जाने की अनुशंसा एवं बम्होरी तिराहा से रहली रोड पर सड़क से सटे पेड़ों पर रिफलेक्टर एवं सम्पूर्ण मार्ग पर स्पीड लिमिट के साईन बोर्ड लगाये जाने की अनुशंसा की गई है। दमोह से जबेरा सिंग्रामपुर रोड पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाया जाना एवं सड़क मरम्मत कार्य किये जाने की अनुशंसा एवं दमोह से जबेरा सिंग्रामपुर रोड पर रोड मार्किंग कराने की अनुशंसा की गई है।

Post a Comment

0 Comments