Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

शिक्षक ने लगाई न्याय की गुहार, 7875 रु की गड़बड़ी का आरोप बताया गलत.. आसिफ अंजुम शिक्षक संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री नियुक्त.. मप्र शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन की अधिसूचना जारी..

 शिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने लगाई न्याय की गुहार

दमोह। हाई स्कूल सांगा संकुल तेजगढ़ तेन्दुखेड़ा में पदस्थ शिक्षक दुर्गेश पाण्डेय ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मेरा स्वास्थ्य 14 अक्टूबर से ठीक नहीं है मैं चिकित्सीय अवकाश पर हॅूं जिसकी सूचना मैने वाट्स एप्प गु्रप पर संकुल प्राचार्य तेजगढ व हाई स्कूल वाट्सएप्प गु्रप पर दी थी। सांगा हाई स्कूल प्राचार्य द्वारा वाट्सएप्प ग्रुप पर दी सूचा देखने के बाद अनजान बनकर बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा को मेरी झूठी शिकायत की गई और बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा ने झूठी शिकायत की जॉंच बैठा दी गई जॉंच के दौरान जॉंच अधिकारी के साथ मिलकर सांगा प्राचार्य के षड़यंत्र रचने की कोशिश की गई जो असफल रही। उसमें आरोप प्रार्थी पर लगाया जा रहा है 7875 रुपये का आरोप बी.ई.ओ. और सांगा प्राचार्य द्वारा लगाया जा रहा है। जो पूर्णतः असत्य है।

शिक्षक दुर्गेश पांडे ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था 22 अक्टूबर 2024 को जनसुनवाई में प्राचार्य मैडम की प्रताड़ना के विरुद्ध आवेदन दिया था और अन्यत्र शालाओं में कार्य करने की अनुमति मॉंगी थी दिनॉंक 09.11.2024 को श्रीमान् जिला शिक्षा अधिकारी को अन्य शाला में कार्य करने का आवेदन दिया था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आवेदन को स्वीकार किया गया था और बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा को फोन पर निर्देश दिया था कि इन्हे सांगा हाईस्कूल से हटा कर अन्यत्र स्कूल में पदस्थ किया जाये । सी.एम.हेल्पलाइन प्रभारी पूर्व बी.ई.ओ. ने शिकायत का निराकरण कर शा.मा.शाला हर्रई के नाम की सहमति दी थी जिसमें प्रार्थी ने सहमत था सी.एम.हेल्पलाइन प्रभारी ने कहा था कि आदेश आपको कल प्राप्त हो जायेगा। लेकिन शा.मा.शाला हर्रई का आदेश आज दिनॉंक तक नहीं दिया गया और बी.ई.ओ. तेन्दूखेडा और सांगा प्राचार्य ने मिलकर छात्र छात्राओं की फीस के जाल में प्रार्थी को उलझा दिया जो फीस छात्र छात्राओं ने प्रार्थी को नहीं दी है। उसमें आरोप प्रार्थी पर लगाया जा रहा है 7875 रुपये का आरोप बी.ई.ओ. और सांगा प्राचार्य द्वारा लगाया जा रहा है। जो पूर्णतः असत्य है।

शिक्षक दुर्गेश पांडे ने बताया कि 7875 रुपये मा.हाई स्कूल सांगा के मा.शि. अजय कुमार जैन के पास है यह राशि अजय कुमार जैन से जमा करवाई जाये। कतेन्दूखेडा बी.ई.ओ. द्वारा अनावश्यक प्राचार्य मैडम के सांठ गॉंठ करके मानसिक परेशान किया जा रहा है प्रार्थी बहुत तनाब में है नींद नहीं आ रही है और भ्रमित है न्याय के लिए तेन्दूखेडा से दमोह दमोह से तेन्दूखेडा के चक्कर लगा रहा है। अधिकारी प्रार्थी का उपहास कर रहे है। आप सभी से अनुरोध है कि प्रार्थी को न्याय दिलाने में सहायता करें। जब अपना आदेश लेने जाता है तो एक और जॉंच का नोटिस दे दिया जाता है और जब में जबाब लेके जाता हॅूं तो बी.ई.ओ. महोदय नहीं मिलते है तो में आवक जावक शाखा में जबाब दे देता है लगातार आज दिनॉंक तक मुझे परेशान किया जा रहा है और 7875 रुपये जमा करने का दबाब प्राचार्य महोदय, बी.ई.ओ. महोदय एवं डी.ई.ओ. के द्वारा बनाया जा रहा है जिससे प्रार्थी को मानसिक तनाब से ग्रसित किया जा रहा है साथ ही एक पक्षीय कार्यवाही की जा रही है।

मुहम्मद आसिफ अंजुम शासकीय शिक्षक संघठन के प्रांतीय संघठन मंत्री नियुक्त.. दमोह। शासकीय शिक्षक संगठन की प्रांतीय बैठक भोपाल में आयोजित की गई जिसमें संघठन के प्रांतीय पदाधिकारियों की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष राकेश दुबे द्वारा श्री आसिफ अंजुम को प्रांतीय संघठन मंत्री नियुक्त किया गया। इस दौरान आसिफ अंजुम नें दमोह पहुंचकर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी दमोह से सौजन्य भेंट की तथा अपना नियुक्ति पत्र सौंपा तत्पश्चात संघठन के पदाधिकारियों को अस्वस्थ कराया कि, मुझे प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों नें जो जिम्मेदारी सौपी हैं उसपर मैं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से शिक्षकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करूँगा। श्री अंजुम को दमोह के शासकीय शिक्षक संघठन व अन्य संघ के अध्यक्षों व पदाधिकारियों के शुभकामनायें प्रेषित की..

जिसमें, विष्णु शर्मा, नीरज नायक, अजेंद्र सिंह ठाकुर प्रांतीय प्रदेश उपाध्यक्ष, मनोहर दुबे प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ, प्रेम सिंह ठाकुर (जिला अध्यक्ष) राकेश हजारी प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश लिपकीय वर्ग कर्मचारी संघ,डाँ.मोहन सिंह आदर्श जिला अध्यक्ष अजाक्स,सत्यनारायण तिवारी जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, प्रमेन्द्र जैन जिलाध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ,महेंद्र जैन,विजय शर्मा जिलाध्यक्ष वाहन चालक संघ, प्रमोद अहिरवार चतुर्थ श्रेणी संघ, के आर पाण्डेय जिलाध्यक्ष स्वस्थ विभाग, मेहमूद सिद्दकी जिलाध्यक्ष अपाक्स, बी एम दुबे, आशाराम पटैल जिलाध्यक्ष राजस्व कर्मचारी संघ, विपिन चौबे, नवनीत स्वामी, श्री अब्दुल रशीद खान आबिद खान, अजय जैन, पं.राकेश उपाध्यक्ष,पं.श्रीकृष्ण कांत पाण्डेय, राजीव विश्वकर्मा, पं.राम प्रकाश शुक्ला, अफजल खान सहित साथियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई। 

05 जनवरी से प्रारंभ होकर तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होंगे.. दमोह। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक रीवा में पारित प्रस्ताव के अनुसार शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष डॉ श्री क्षत्रवीर सिंह राठौर ने प्रदेश भर की सभी नगर, तहसील ओर विकासखंड की इकाइयों के कार्यकाल पूर्ण होने पर वर्तमान इकाइयों को भंग करने की घोषणा की। नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु दिनांक 05 जनवरी,1 2जनवरी तथा 19 जनवरी की तिथियों में तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अधिसूचना जारी कर दी। उक्त निर्वाचन होने तक वर्तमान के इकाई अध्यक्ष को इकाई संयोजक नियुक्त किया गया। इकाइयों के निर्वाचन वर्ष 2024 की सदस्यता के आधार पर संपन्न कराए जा रहे है। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना उपरांत समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए कि आप अपने जिला अंतर्गत नगर, तहसील और विकासखंड की इकाइयों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन व पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त करके तिथियों का निर्धारण करें

जिला दमोह अध्यक्ष श्री प्रमेंद्र जैन ने बताया कि जिला दमोह में 07 विकासखंड, 03 तहसील ओर 01 नगर इस प्रकार जिला दमोह अंतर्गत कुल 11 इकाइयों के गठन हेतु निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन  अधिकारियों और पर्यवेक्षको को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है। साथ ही विभिन्न इकाइयों के निर्वाचन हेतु जिला कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 03 जनवरी को आयोजित कर तिथियों का निर्धारण किया गया। इस हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक निर्धारित तिथि को चिन्हित इकाई के निर्वाचन हेतु सुबह 10ः00 बजे मतदान केंद्र पर उपस्थित हो जायेगे, निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 10ः30 बजे प्रारंभ कर करेंगे। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य कुल 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया संघ के संविधान के अनुसार सम्पन्न होगी। जिला कार्यकारिणी की उक्त बैठक संभागीय सचिव पारस जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, जिलाअध्यक्ष प्रमेंद्र जैन, जिला संगठन मंत्री एल. पी.चौरसिया, कोषाध्यक्ष कमलेश सेन, प्रदीप अग्रवाल, भागचंद जैन, मनीष भारद्वाज, नीतीश पाठक, सोनू मुंडा, महेंद्र खरे, श्रीमती दीपमाला जैन, आदित्य चौरसिया, लाल जी पटेल आदि की उपस्थिति रही। जिलाध्यक्ष ने उक्त निर्वाचन में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के सभी सम्माननीय सदस्यों से निर्धारित इकाई मतदान केंद्र पर उपस्थित होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments