स्वर्णकार समाज सराफा संघ ने बाजार बंद कर धरना
दमोह। सागर में स्वर्णकार समाज के आराध्या गौड बाबा (हनुमान जी)
के मंदिर में तोड़फोड़ की गई इसके बाद स्वर्णकार सोनी समाज के लोगों के साथ
जैन समाज के कुछ तथाकथित असामाजिक तत्वों ने जमकर मारपीट की जिसमें कई लोग
गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इसका विरोध लगातार सागर में जारी है सागर में
हुए घटनाक्रम के विरोध में आज दमोह स्वर्णकार समाज के आवाहन पर सराफा संघ
के सहयोग से सभी सर्राफा व्यवसाययों ने अपना व्यवसाय बंद रखा सराफा बाजार
पूरी तरह से आज बंद रहा, वहीं बकौली चौराहे पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में सर्व समाज, सर्राफा संघ दमोह और विभिन्न
समाजों के लोग मौजूद रहे सभी ने एक सुर में सागर की घटना का विरोध किया और
उस घटना को अंजाम देने वाले सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की
मांग रखी। इस धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया
गया,दमोह एसडीएम ने इस ज्ञापन को लिया और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री तक
वे ज्ञापन पहुंचाएंगे और कार्रवाई जरूर होगी। खास बात ये रही की सराफा संघ
से जुड़े हुए अन्य समाज के लोगों ने भी स्वर्णकार समाज का साथ देने अपनी
सहमति जताई और धरने में शामिल हुए ,वहीं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी
एक दिन पहले इसका समर्थन करते हुए अपनी सहमति दी थी। इस कार्यक्रम को मूर्त
रूप देने में सर्राफा संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, जिला युवा
भारतीय स्वर्णका संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी, संघ के उपाध्यक्ष नीलश्याम
सोनी, वरिष्ठ समाज सेवी मनीष सोनी, वरिष्ठ समाज सेवी कपिल सोनी, समाजसेवी
पंकज जड़िया, रितेश सोनी, राजकुमार सोनी, पूर्व पार्षद राजाराम सोनी, ने
अपने-अपने उद्बोधन दिए, वीरेंद्र सोनी ने मंच से अपना वक्तव्य देते हुए कहा
कि सागर में हुए कृत की वे घोर निंदा करते हैं और प्रशासन से इस मामले में
दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी रखी, वही सराफा संघ
के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने अपने विचार रखते हुए सभी को चेताया कि आगामी
समय में इस तरह की घटनाक्रम की पुनरावृत्ति ना हो..इस दौरान जितेन्द्र सोनी
बुंदेला ज्वेलर्स, राजेश सोनी जेरठ, राजकुमार सोनी डाई, निहाल सोनी ,कैलाश
सोनी ,अरुण सोनी, सुरेश सोनी, संतोष सोनी,ब्रजकिशोर सोनी, राजू
जड़िया,विष्णु जड़िया, श्याम बिहारी जड़िया ,राजेंद्र सोनी, श्रीकांत सोनी,
अनिल सोनी सतीश सोनी, श्याम सोनी, गोलू सोनी,प्रदीप सोनी,शुभम सोनी शुभम
सोनी,रमेश जड़िया,नरेंद्र जड़िया,रिंकू सोनी, ध्रुव सोनी, कृष्णा सोनी,कमल
सोनी,गौरव सोनी,अमन सोनी ,आकाश सोनी नरेंद्र सोनी ,रामजी सोनी ,मनीष सोनी
(पत्रकार)गौरी सोनी, सूरज सोनी ,नीरज सोनी विक्की सोनी प्रदीप सोनी नवजोत
सोनी मल्लू सोनी कुलदीप सोनी राजेंद्र सोनी बाबू सोनी सुनील सोनी राजेश
सोनी रवि सोनी राकेश सोनी अमन सोनी संदीप सोनी कल्लू भैया दामोदर सोनी
रत्नेश सोनी ऋतिक जड़िया राहुल सोनी आदि की उपस्थिति रहीं।अवैध कॉलोनी निर्माण की सूचना देने हेल्प लाईन नंबर जारी.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आम जन को सूचित करते हुये कहा है कि मध्यप्रदेश नगर पालिका कालोनी विकास नियम 2021 के अध्याय3 में अनाधिकृत कालोनियों के विकास के विरूद्ध नगरपालिका नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित निर्मित अवैध अनाधिकृत कॉलोनियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्राधिकृत अधिकारी जिला कलेक्टर तथा मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत ;कालोनियों का विकास नियम 2014 के प्रावधानों में प्राधिकृत अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हैं।
इस संबंध में यदि नगरीय क्षेत्र में अवैधध्अनाधिकृत कालोनियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो इसकी लिखित सूचना दी जा सकती है। मध्यप्रदेश नगर पालिका कालोनी विकास नियम 2021 के अध्याय.3 में अनाधिकृत कालोनियों के विकास के विरूद्ध नगरपालिका नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित निर्मित अवैध अनाधिकृत कॉलोनियों की लिखित सूचना शिकायत न्यायालय कलेक्टर दमोह में प्रस्तुत की जा सकती है।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत कालोनियों का विकास नियम 2014 के प्रावधानों में अनाधिकृत कालोनियों के विकास के विरूद्ध ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थापित निर्मित अवैधध्अनाधिकृत कॉलोनियों की लिखित सूचनाध्शिकायत न्यायालय कलेक्टर दमोह अथवा संबंधित क्षेत्र के न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में प्रस्तुत की जा सकती है। अवैध अनाधिकृत कॉलोनियों के निर्माण कार्य की सूचना दमोह हेल्पलाईन नम्बर 07812.350300 पर दर्ज कराई जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता मोबाईल नम्बर पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा।
0 Comments