शराबखोरी में दोस्तों के बीच कहासुनी में चाकूबाजी..
दमोह से किराए की कार लेकर जबलपुर जा रहे लोगों में शराबखोरी के बाद आपस में हंसी मजाक भारी पड़ गई तेजगढ़ के आगे हर्रई की टेक पर गाडी को रोककर ड्राईवर एवं गाडी मालिक शुभम् धुरिया 25 निवासी दमोह पर कार में सवार एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर हमला कर दिया लेकिन इस दौरान बीच बचाव करने आएं नीलेश पिता दिनेश अहिरवार 20 निवासी दमोह को पेट में चाकू मार दिया। जिससे नीलेश की आंते बाहर आ गई। साथ ही तीन लोग कार छोड़कर मौके से भाग निकले।
100 डायल की मदद से घायल नीलेश को तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था लेकिन सांगा के पास 108 पहुंचते ही घायल को उमें स्फिट कर दिया गया। लेकिन नीलेश की गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडीकल कांलेज रेफर कर दिया गया हैं। गाडी मालिक शुभम धुरिया ने बताया कि हम लोग होंडा की कार वर्ना क्रमाक एमपी 16 एमजी 0072 जिसे मनीष ठाकुर निवासी दमोह ने दमोह से जबलपुर जाने के लिए बुक की थी शाम 5.30 बजे हम चार लोगों को लेकर दमोह से निकले।
इस दौरान पीछे की सीट पर ये तीन लोग शराब पी रहे थे नीलेश ने शराब नहीं पी मजाक मजाक में हर्रई के पास गाडी रोकने के लिए कहा गया नीचे उतरते ही अब्बी ने पहले मुझ पर चाकू से हमला कर दिया था जिस कारण मेरे बाए हाथ में चोट आई है लेकिन तभी बीच बचाव करने आएं नीलेश अहिरवार को पेट में सीधे चाकू मारकर तीनों लोग मौके से भाग निकले गाडी में मनीष ठाकुर, अब्बी एवं अब्बी का भाई मौजूद था चाकू मारने के बाद मौके से सभी लोग भाग निकले हैं वहीं घटना की सूचना पुलिस द्वारा नीलेश के परिजनों को दी गई है जहां परिजन जबलपुर पहुंच चुके हैं तेजगढ़ पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस संबंध में तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कुछ दोस्त दमोह से कार में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई और चाकू से हमला कर दिया जिसमें नीलेश अहिरवार दमोह निवासी घायल हुए हैं जिसे जबलपुर रेफर किया गया है चाकू चलाने वाले आरोपी मौके से भाग निकले हैं जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल रजक की खबर
0 Comments