Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भाजपा के नए अध्यक्ष श्याम शिवहरे के पदभार ग्रहण पर कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन.. इधर डूमर जैन मंदिर में मूर्ति तोड़ने और चोरी करने वालो की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पर्यटन मंंत्री को ज्ञापन..

भाजपा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण 

दमोह भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे का भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष की उत्सव यात्रा जिला कार्यालय से अंबेडकर चौक, घंटाघर होते हुए पुनः कार्यालय पहुंची। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने डॉ भीमराव आंम्बेडकर और महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले भर से आये कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे का फूल मालाओं तथा अंग वस्त्रों के साथ अभिनंदन किया तथा उनको शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद राहुल सिंह, जिला प्रभारी सतानंद गौतम,पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या सागर पांडे, नरेंद्र व्यास, हेमंत छावड़ा, जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सतीश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे मंचासीन रहे। 
निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता  को सम्मान देने वाली पार्टी है तथा मुझ जैसे सामान्य परिवार के कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया जिसे मैंने विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन को मजबूत करके दिखाया जिसका परिणाम जिले की चारों विधानसभा में जीत का परचम लहराया और लोकसभा चार लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की और यह सब ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के सहयोग से ही सार्थक हो सका हैं। पूर्व वित्तमंत्री विधायक जयंत मलैया ने कहा कि ऊर्जावान जिला अध्यक्ष सबको लेकर चलता है और नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के आगामी उत्तम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।
नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सांसद राहुल सिंह ने कहा कि पद के साथ अहंकार नहीं आना चाहिए, राजनीति में व्यक्ति जब भी ऊपर की ओर जाता हैं तो उसमे विनम्रता आनी चाहिए तभी सफलता अर्जित की जा सकती हैं साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने और श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहिए। जिला प्रभारी सतानंद गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता दावेदारी कर सकता हैं, सबको विचार अनेक हो सकते हैं पर निर्णय एक होता हैं, हर कार्यकर्ता को दीन दयाल उपाध्याय जी के सपनों को पूरा करने का काम करते हुए जिला अध्यक्ष के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना है। मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि  भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जो देश, समाज, राष्ट्र के लिए काम करता हैं, कार्यकर्ता को पद के साथ धैर्य और उत्साह के भरा होना चाहिए संगठन को मजबूत करने का हमेशा प्रयास करना है वही सच्चा कार्यकता होता हैं। शायराना अंदाज में उत्साह वर्धन किया।
अपने पहले अध्यक्षीय उद्बोधन में सबको विश्वास देते हुए नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि कमल ही हमारा सम्मान है, सभी वरिष्ठ जनों के स्नेह और आशीर्वाद को संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत करने में लगाऊंगा, संगठन श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ के कारण चलता है, मैं पार्टी के सम्मान के लिए हमेशा कार्य करूंगा। अपने भावुक अंदाज में कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया तथा कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह के लिये उनको नमन किया।  मैंने संगठन के दिये समस्त दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करने का प्रयास किया है, जो भी दायित्व हमें संगठन दे उसका निर्वाह निष्ठा से किया जाय‌ तो पार्टी उसका अवलोकन भी करती है तथा उसका प्रतिफल भी प्राप्त होंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी वरिष्ठों तथा समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग तथा दिशानिर्देश पर ही ये संगठन काम करेगा तथा आपके आशानुरूप ही जिले का संगठन प्रदेश में अपनी छवि उत्कृष्ट बनाने में सफल होगा। हमारे बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता का सम्मान होगा तथा कार्य के‌ आधार पर उनको आगे आने का अवसर अवश्य प्राप्त होगा। प्रत्येक कार्यकर्त्ता का सम्मान ही मेरी प्राथमिकता है। हम‌ संगठन की गतिविधियों को बूथ‌ स्तर‌ तक ले जायेंगे तथा जिले के‌ समस्त बूथों को हम सशक्त बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।स्वागत कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारियों वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ने पूरे जोश के साथ नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने किया
 
 डूमर जैन मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त और चोरी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पर्यटन मंंत्री को ज्ञापन.. दमोह। भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने डूमर जैन मंदिर प्रकरण मामले में  पर्यटन एवं संस्कृति मंंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी को  ज्ञापन सौंप कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।
दमोह जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जैन बंटी एडवोकेट विकल्प जैन ने बताया 6-7 तारीख की रात्रि में डूमर जैन मंदिर में भगवान पारस नाथ की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया एवं एक सोने की मूर्ति चोरी कर ली गई जिससे संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है। इंजी. गौरव जैन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं होने की दशा में संपूर्ण जैन समाज आमरण अनशन करने बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में  बड़ी संख्या में जैन समाज के युवाओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments