Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह-जबलपुर हाईवे पर ब्लैक कोबरा की दस्तक से वाहनों की आवाजाही रुकी.. इधर लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की सड़क में भारी भ्रष्टाचार की कलेक्ट्रेक्ट में गूंज..

ब्लैक कोबरा 10 मिनट रुकी वाहनों की आवाजाही
दमोहजबलपुर स्टेट हाईवे पर एक विशालकाय कोबरा सांप का डरावना नजारा देखने को मिला। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की दानीताल और धवा लाइन के जंगल में सड़क पर बैठे इस सांप को देखकर दोनों तरफ वाहनों की आवजाही बंद हो गई। करीब 10 मिनट तक वाहनों की कतार लग गई और लोग मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिए।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को जंगल में छोड़ दिया और आवाजाही शुरू हो पाई। दानीताल डिप्टी रेंजर हरलाल रैकबार ने बताया कि सड़क पर सर्प के बैठे होने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सर्प को जंगल में छुड़वाकर जाम को खुलवाया। इस घटना के दौरान, सांप करीब 10 से 15 मिनट तक एक सा बैठा रहा, लोगों के द्वारा भागने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सांप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह ठंडी में धूप का आनंद लेता रहा। अचानक से स्टेट हाईवे पर फन उठाए बैठा ब्लैक कोबरा सांप लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा। निवेश जैन की खबर

लोनिवि सड़क के घटिया निर्माण की कलेक्ट्रेक्ट में गूंज.. दमोह जिले के जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से ग्राम सुरई तक बनाई गई लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की सड़क में भारी भ्रष्टाचार की जांच के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया  गया।

जबेरा जनपद पंचायत के ग्राम हरदुआ खुर्द से सुरई तक वर्ष 2024 25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2200 मीटर की पक्की सड़क बनाई गई है 7 जनवरी 2025 को जनपद उत्पाद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजान सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बहुत सी कमियां सामने आई हैंमुश्किल से एक माह हुआ है सड़क बने लेकिन जगह-जगह से सड़क उखड़ने लगी है सड़क में जो पुलिया बनाई गई हैं उनमें दरार आ गई है

घटिया मटेरियल लगाने के कारण सड़क के दोनों के किनारे की पट्टी भी नहीं भरी गई है जिससे सड़क दोनों किनारो से उखड़ने लगी है सड़क पर सिग्नल के लिए जो रेडियम लाइट लगाई जाती है नहीं लगाई गई है इस तरह इस रोड में ठेकेदार एवं इंजीनियर के द्वारा बड़े रूप में भ्रष्टाचार होना प्रतीत होता है जनपद उत्पादक प्रतिनिधि सुजान सिंह ने भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी के साथ कलेक्टर महोदय से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया

Post a Comment

0 Comments