Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

पथरिया में एक रात में दो जगह चोरी, एसपी को फोन के बाद पहुंची पुलिस.. ! विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों ने किया राष्ट्रगान.. सीएम हेल्प लाइन में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान, गौतम पंचांग का विमोचन..

 पथरिया नगर में एक रात में दो जगह बड़ी चोरी

दमोह। पथरिया नगर में जुआ सट्टा के साथ चोरी जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही है लेकिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा जिस के चलते बीती रात वार्ड दो जगह चोरों द्वारा मकान घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 15 के सौरभ जैन के मकान में लगभग 10 लाख से ऊपर की चोरी हुई है जिसमें सोने चांदी के जेवरात  नगदी शामिल है। वहीं वार्ड नंबर 10 गोवर्धन ताम्रकार के यहां लोग चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात की।

 पथरिया नगर में लगातार चोरी का सिलसिला जारी है इसके पूर्व में लूट जैसी वारदात भी सामने आई थी जहां यूनियन बैंक की बाजू में फैंसी स्टोर की संचालक महिला से दो अज्ञात लोगो  झपट्टा मार लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा तो वहीं कुछ दिन पूर्व हेमंत ताम्रकार  सहित पथरिया नगर में दर्जन पर चोरी हो चुकी कहीं ना कहीं पथरिया पुलिस द्वारा रात्रि में गस्त नहीं की जा रही तो वही पथरिया नगर में लगातार जुआ सट्टा के चलते लगातार हुआ चोरी की घटना लगातार बड़ रही है।सुभाष जैन मंडी के यहा, महेन्द्र यादव चाय की दुकान,  नन्ने चाय वाले, पप्पू पडरिया बासाकला हरसिददी मंदिर हनुमान मंदिर सहित दर्जन चोरी हो चुकी है।
एसपी को फोन करने के बाद पहुंची पुलिस.. नगर के वरिष्ठ समाजसेवी जमना जैन ने बताया कि चोरी की सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई तो पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन पर इसकी सूचना दी। जिस पर पथरियार एसडीओपी मौके पर जाकर निरीक्षण किया इसके बाद थाना प्रभारी भी आए। बाद में डॉग स्क्वायड ने भी चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की। लेकिन काफी देर तक कई स्थानों पर जाने के बावजूद वह कोई अहम सुराग नहीं लग पाया
स्कूली विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों ने किया राष्ट्रगान.. दमोह।  नया साल एक अवसर देता हैं कि आप अपने बारे में भी सोचना शुरू करें मैं सुबह जल्दी इसीलिए उठता हूँ ताकि सुबह का समय मैं अपने आपको दे सकूं। इन सब बातों पर यदि हम काम करना शुरू करते हैं तो सही मायने में नया साल का उत्साह हमारे लिए सार्थक होगा। इस आशय की बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत वंदेमातरम मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगान जनगण मन गायन कार्यक्रम के दौरान कही।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह राजपूत एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम सहित अन्य विभाग प्रमुख अधिकारी.कर्मचारीगण मौजूद रहे। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा मनुष्य की प्रकृति हैं उसे जीवन में कुछ नया चाहिए होता हैं नई चीजें सीखते भी हैं जीवन में उतारते भी हैं और यह नई चीजें धीरे.धीरे पुरानी होती जाती हैं यही जीवन का चक्र हैं। नया साल नई ऊर्जा उत्साह लेकर आता हैं और हम नये संकल्प लेते हैं।
इसके पूर्व सीएम राईज दमोह उत्कृष्ट एवं जेपीबी कन्या शाला के छात्र.छात्राओं के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रगीत मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। संगीत शिक्षिका रूपा तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया।
     
सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने किया सम्मानित.. दमोह। सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज समय सीमा बैठक के उपरांत प्रशंसा पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर ग्रुप ए में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह गंगा सिंह रावत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जबेरा आदित्य दाहिया तहसीलदार हटा प्रवीण त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार ग्रुप ष्बीष् में थाना प्रभारी जबेरा विकास सिंह चौहान कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग नोहटा प्रभात कुमार दुबे एवं कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग तेजगढ़ तथा ग्रुप सी में थाना प्रभार कुम्हारी रोहित द्विवेदी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बटियागढ़ दिनेश कुमार पटेल एवं थाना प्रभारी गैसाबाद प्रीति पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने किया पं अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग का विमोचन.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय.सीमा बैठक उपरांत पं अयोध्या प्रसाद गौतम पंचांग 2025 का विमोचन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित समस्त एसडीएम एवं जिला अधिकारीगण मौजूद थे।


कलेक्टर श्री कोचर ने पंचांग का विमोचन करते हुये सभी अधिकारियों से अच्छा काम करने की उम्मीद की गई। पंचांग की जानकारी देते हुये डॉण्प्रकाश गौतम ने बताया कि ग्रहों की भी प्रकृति होती है उसी अनुरूप शुभ.अशुभ फल देते हैं। इस वर्ष गोचर चुनाव में 6 विभाग शुभ ग्रहों को एवं 4 विभाग अशुभ ग्रहों को प्राप्त हुये है जिससे नर्य वर्ष में चतुर्मुखी विभाग की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments