रेलटेल कॉरपोरेशन के अवैध ऑनलाइन फार्मेसी प्रस्ताव पर एआईओसीडी ने जताई हैरानी.. दमोह - रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अवैध ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म से बोलियां आमंत्रित करने के प्रस्ताव से ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स ( ए आई ओ सी डी) हैरान है। जिला औषधि विक्रेता संघ दमोह के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघई ने बताया ए आई ओ सी डी देश के 12.40 लाख से अधिक केमिस्ट का प्रतिनिधित्व करता है और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की रीढ़ के रूप में कार्य करता है।
देश में ई-फार्मेसियों का संचालन अवैध है, क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन फार्मेसियों के संचालन पर निषेधाज्ञा लगाई है। इसके अलावा, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने भी स्वीकार किया है कि भारत में ऑनलाइन फार्मेसियों के लिए कोई प्रावधान नहीं है। ए आई ओ सी डी ने सरकार से अपील की है कि वह इस अवैध प्रस्ताव को तुरंत वापस ले और देश की जनता और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के हितों की रक्षा करे।
0 Comments