बाइको की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल
दमोह। जिले में जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है उसके बाद रफ्तार का कर हमने का नाम नहीं ले रहा। शहर या गांव से बाहर निकलने वाले लोग बाइक को स्पीड से चला रहे हैं लेकिन हेलमेट नहीं लग रहे नतीजन हादसों में जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को तीन सड़क हद से सामने आए। जिनमे बाइकों की भिड़ंत के दौरान पिता को ले जा रहे पुत्र तथा पत्नी को ले जा रहे पति की मौत हो गई। इधर पत्नी के साथ पैदल जा रहे एक राहगीर की भी मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है।
पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मडिया देवीसिंह मार्ग पर बुधवार को दो बाईकों की
आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत हो जाने तथा दो लोगों के
घायल होने का घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार रनेह निवासी बाबूलाल जोशी अपने पुत्र पुत्र गुड्डू जोशी
के साथ बाइक से पटेरा से रनेह जा रहे थे। रास्ते मे इनकी बाइक की भिड़ंत
दूसरी बाइक से हो गई।
हादसे में गुड्डू की मौके पर
ही मौत हो गई। जबकि उनके पिता बाबूलाल की हालत गंभीर बनी हुई है।इधर दूसरी
बाइक सवार पिपरिया जा रहे थे। जिसमें गैसाबाद निवासी नीलेंद्र अहिरवार की
मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठी इनकी पत्नी सविता घायल हो गई। घटनास्थल
की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यदि बाइक सवार
हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में
जुटी हुई है। पटेरा से संजय शुक्ला की खबर
सागर रोड पर फोर व्हीलर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत.. दमोह।
देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी सागर मार्ग कृषि विज्ञान
केंद्र के आगे चतुर्भुज ढाबा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे
बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बाद में हंड्रेड डायल से बुजुर्ग को जिला अस्पताल
लाये जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान चिंताराम पिता राम
सींग 60 वर्ष निवासी सागर नाका चौकी के पीछे के रूप में हुई है। जो अपनी
पत्नी के साथ पैदल जा रहे थे इस दौरान अज्ञात फोर व्हीलर की टक्कर से उनकी
मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी बाल बाल बच गई।
सडक हादसे में गंभीर युवक जबलपुर रेफर.. दमोह।
बुधवार को तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजपुर देवरी मार्ग पर
ग्राम खमतरा के पास मोटर साइकिल सवार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो
गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्तू पिता राकेष गौड़ 28 निवासी पुरनयाउ
जबेरा अपनी बहिन को लेने धनगौर आया था लेकिन बहिन से मिलने के बाद कहा कि
थोडी देर में आ रहा हूं कहकर निकल गया। लेकिन शाम 4.30 बजे खमतरा के पास
मोटर साइकिल सहित सडक के नीचे जा गिरा। जानकारी मिलते ही 100 डायल घायल को स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती कराया जहां सत्तू के सिर हाथ पैर में गंभीर चोटों के चलते जबलपुर
मेडीकल कांलेज रिफर किया गया हैं। सत्तू के साथ उसका दोस्त सोहेल भी घर से
साथ में आया था जो धनगौर में रूक गया था सोहेल ने बताया कि सत्तू मुझसे
कहकर गया था कि बमनोदा एक रिष्तेदार के यहां जा रहा हूं लौटकर फिर बहन को
लेकर वापिस घर चलेगें। सत्तू देवरी मार्ग पर कैसे पहुंचा एवं एक्सीडेंट
कैसे हुआ इसकी मुझे जानकारी नहीं हैं। तारादेही पुलिस ने मामला दर्ज कर
जांच में लिया हैं। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की खबर
0 Comments