Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह में गणतंत्र पर्व की बेला में ड्रग्स के शौकीन व सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़े.. 40 ग्राम स्मैक के साथ आठ पकड़ें, यूपी निवासी के पास मिला 6 किलो मादक पदार्थ..

ड्रग्स मादक पदार्थ के शौकीन पर पुलिस का शिकंजा

दमोह। ड्रग्स मादक पदार्थ के आदि नई पीढ़ी की संख्या में जिले भर में लगातार इजाफा होता जा रहा है आए दिन गांजे की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की खबरें सामने आती रहती है। वही गणतंत्र दिवस की बेला में मादक पदार्थ गांजे के साथ ड्रग्स मामले में पुलिस कार्रवाई की दो खबरें सामने आई है। हालांकि इनको लेकर अनेक सवाल अभी अनुत्रित बने हुए हैं जैसे ड्रग्स की खेप लेकर यहां कौन कहा से कब से लेकर आता रहा है ? तथा इसके जरिये नशे केे इस कारोबार का मुख्य सरगना कौन है ?
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार एसपी श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन एवं एएसपी संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय /परिवहन/भंडारण पर प्रभावी कार्यवाही हेतु ज़िले में चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत  दो कार्यवाही की गई है।
कोतवाली पुलिस ने स्मेक के साथ आठ को पकड़ा.. थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि सीताबाबली की पुलिया के पास एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करना प्रतीत हो रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु सउनि राकेश पाठक के नेतृत्व में हमराह पुलिस बल ने मौके से 08 व्यक्तियों को स्मैक का क्रय विक्रय और सेवन करते हुए पकड़ा। 
कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि विधि सम्मत कार्यवाही उपरांत पूछताछ करने पर अपने अपने नाम  राहुल यादव निवासी गड़रयाऊ, जितेंद्र अवस्थी निवासी असाटी वार्ड, शिवा चौरसिया निवासी फुटेरा वार्ड, अंशुल राजपूत निवासी फुटेरा वार्ड, यशवंत ठाकुर निवासी फुटेरा वार्ड, योगेश घारू निवासी गड़रयाऊ, अरविंद कटारिया निवासी पुराना बाज़ार एवं आकिल खान निवासी पुराना बाज़ार के पास से जामा तलाशी में 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। आरोपियों का कृत्य NDPS की धाराओं में दंडनीय पाए जाने से समस्त के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप. क्र. 89/25 दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया है।
 सागर नाका पुलिस की अवैध गांजे पर कार्यवाही.. सागर नाका चौकी प्रभारी  को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्‍यक्ति ग्राम हिरदेपुर में सचदेव नर्सरी रोड पर बनी पुलिया के पास एक काले रंग के बैग में संदिग्ध मादक पदार्थ बेचने या कहीं ले जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चौकी प्रभारी ने सउनि.अकरम खान के नेतृत्व में टीम गठित कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। 
पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम अमित कुमार पिता कमलाशंकर सिंह उम्र 34 साल नि. पीरखां मोहल्ला ग्राम व थाना कछवां जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) बताया जिसका विधिसम्मत तलाशी जामा लेने पर उसके कब्जे से दो पैकेट मे मात्रा 6.008 किग्रा का अवैध गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रू. पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना दमोह देहात मे अपराध क्र. 71/25 NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

0 Comments