राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ के साथ सम्मान..
दमोह। सबसे बड़ी आजादी चुनने की आजादी होती है हम जो पसंद करते हैं क्या उसे चुन सकते हैं यदि यह अधिकार हमारे पास है तो यह सबसे बड़ा अधिकार होता है मतदाता के पास यह अधिकार होता है कि वह अपनी पसंद की सरकार चुन सकता है। मतदान कोई रस्म या प्रक्रिया नहीं है यह हम सभी का अधिकार है हम सभी का कर्तव्य है और लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति ही सबसे बड़ी आहुति है और उसी से हम एक सशक्त लोकतंत्र की स्थापना कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यदि प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना है तो मतदाता की सबसे बड़ी जरूरत होती है क्योंकि मतदाता ही सरकार को चुनता है। उन्होंने कहा दमोह में 12 ट्रांसजेंडर मतदाता है उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। दमोह में जितने भी 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता है उनके घर जाकर सम्मान किया गया है। उन्होंने कहा घंटाघर पर अलग अलग आयु समूह के मतदाताओं को लेकर एक छोटा सा सर्कल बनाकर यह बताने की कोशिश की गई है कि मतदाता और मतदान कितना जरूरी है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसी बात की अभिव्यक्ति है कि हम सभी अपने मतदान के प्रतिए अधिकार के प्रति जागरूक हो यह अधिकार यदि बच्चों के अंदर ट्रांसलेट होता है तो इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती है। उन्होंने दमोह जिले की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा लोकतंत्र का उत्सव जनता की वजह से ही सार्थक होता हैए सभी मतदाता बड़े पैमाने पर मतदान के लिए निकलते हैं यही इसकी ताकत है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा आने वाले निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करके इस देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा हम सभी मतदाता दिवस मना रहे हैं इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इसका उद्देश्य नए मतदाताओं को जोड़ना और हर मतदाता को यह एहसास दिलाना कि मतदान कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वोट डालने का अधिकार है। वनमंडलाधिकारी ईश्वर जराण्डे ने कहा 2011 से 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है 26 जनवरी 1950 में जब देश गणतंत्र हुआ उसके एक दिन पूर्व निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी इस स्थापना के उपलक्ष्य में 2011 से मतदाता दिवस मनाया जाता है।
इसका मुख्य उद्देश्य मतदातओं को जागरूक करना और लोकतंत्र के पर्व को दिन.प्रतिदिन मजबूत बनाना है। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कहा भारत में जो डेमोक्रेटिक पैटर्न आया है उसमें मतदाताओं ने हमेशा अच्छा काम किया है बहुत अच्छे तरीके से डेमोक्रेसी रन कर रही है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा आप सभी मतदान के अधिकार का प्रयोग करें ताकि हमारी जन्मभूमि अच्छी और सुरक्षित होकर पुष्पित और पल्लवति हो। छात्र अजय कुशवाहा ने मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी पर एकल भाषण प्रस्तुत किया तथा महेन्द्र पटैल एवं साथी ने निर्वाचन गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कोचर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों थर्ड जेंडर नागरिकों का शाल.श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आलिया बानो ने प्रथम स्थान यशस्वी विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान एवं मनु साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त होने पर प्रशस्ति पत्र एवं 18 से 19 वर्ष के 12 नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरण किये गये।इस अवसर पर निर्वाचन में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी.कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। संचालन डाँ आलोक सोनवलकर ने किया तथा आभार उप.जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने व्यक्त किया।दो बुर्जुग मतदाताओं का कलेक्टर ने किया सम्मान.. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज ग्राम तरावली के 100 वर्षीय अवधरानी बाई और उनके 80 वर्षीय बेटे मुन्नी लाल का शॉल. श्रीफल से सम्मान किया। दोनो बुर्जुग मतदाता पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस दमोह में मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुँचे थे। इस अवसर पर उप.जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम भी मौजूद रही।
वरिष्ठ मतदाता झुर्रो बाई को निवास पर किया सम्मानित.. दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सिविल वार्ड 08 दमोह निवासी 109 साल की वरिष्ठ मतदाता झुर्रो बाई को उनके निवास पर पहुंचकर शॉल.श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम तहसीलदार रॉबिन जैन और झुर्रो बाई के परिजन मौजूद रहे।
मुख्य समारोह में राज्यमंत्री श्री पटैल करेंगे ध्वजारोहण..
दमोह। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम दमोह में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटैल मुख्य अतिथि के रूप में प्रात 08 58 बजे आगमन होगा। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रात 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रगान प्रात 09 बजे से 09.05 बजे तक सलामी एवं परेड निरीक्षण 09.05 बजे से 09.20 बजे तक मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन 09.20 से 09.50 बजे तक हर्ष फायर एवं जयघोष 09.50 से 10 बजे तक मार्च पास्ट 10 से 10.15 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम 10.15 से 11 बजे तक होगा एवं झॉकियों का प्रदर्शन 11 से 11.30 बजे तक पुरूस्कार वितरण किये जायेगें।
राज्यमंत्री श्री पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल.. दमोह। पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल आज 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात आप 8 20 बजे जटाशंकर कार्यालय पहुंचकर प्रातः 8 30 बजे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। इसके पश्चात आप प्रातः 8 32 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 8 55 बजे सर्किट हाउस से रवाना होकर प्रातः 9 बजे स्टेडियम पहुंचकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम उपरांत राज्यमंत्री श्री पटेल शासकीय प्राथमिक शाला बांदकपुर में मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल शाम 6 बजे मानस भवन में आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल रात्रि विश्राम दमोह में ही करेंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज.. दमोह। लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी को शाम 06 बजे से मानस भवन दमोह में स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल के सौजन्य से किया जायेगा। जिसमें बुन्देली लोकगीत कलाकार मनोज कुमार गंजबासौदा 08 सदस्य एवं बधाई लोक नृत्य कलाकार केशव रैकवार सागर 15 सदस्य द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे।
0 Comments