कमिश्नर ने दमोह में विभागवार ग्रेडिंग कर समीक्षा की
दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा है सी एम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए बिना वजह शिकायतों को फोर्स क्लोज ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा लोक सेवा गारंटी योजना तहत टाइम पर प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर कलेक्टर प्राधिकृत अधिकारी पर दंड अधिरोपित करें। संभागायुक्त आज जिला कार्यालय सभा कक्ष में सी एम हेल्पलाइन और राजस्व महा अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्माए डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी एडिशनल कलेक्टर मीना मसराम सहित सभी संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त सागर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले की विभागवार ग्रेडिंग का अवलोकन करते हुए कहा जो विभाग ग्रेड डी में है वह तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि इस अभियान के दौरान प्राप्त प्रकरणों का महा अभियान के दौरान 26 जनवरी तक निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग को पशुपालन एवं क्रेडिट कार्ड के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा गया की 31 मार्च का इंतजार ना करेंए प्रकरण बैंकों में प्रेषित कर तत्काल तत्परता से निराकरण कराया जाए। इसी प्रकार हितग्राही मूलक अन्य विभागों की समीक्षा कर अभियान के दौरान ही प्रकरणों का बैंकों में प्रस्तुतीकरण और निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में भी चल रहे अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आरबीसी 6.4 के प्रकरणों की भी समीक्षा.. इस अवसर पर संभागायुक्त ने आरबीसी 6.4 के तहत जिले के सभी तहसीलों में आरण्बीण्सीण्6.4 लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहेए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य अंजाम दें। उन्होंने सर्पदंश के लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।राजस्व महा अभियान की भी समीक्षा हुई.. इस अवसर पर संभागायुक्त ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए बी.1 वाचन की जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा डोर टू डोर संपर्क अच्छा प्रयास है। उन्होंने सब डिवीजन वार अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि अभियान को पूरी ईमानदारी से पूर्ण किया जाए यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं का वाला कार्यक्रम है। डिस्पोजल गुणवत्तापूर्ण हो और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा पर किया जाए।महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला में रेमेडियल कक्षाओं का लिया जायजा.. दमोह। कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत अपने दमोह भ्रमण के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला पहुंचे विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा जिले द्वारा तैयार विषय विशेषज्ञों के मॉड्यूल जो कक्षा दसवीं के डी एवं ई ग्रेड को प्रदान किए गए हैं उन्हें देखा। उन्होंने चल रही रेमेडियल कक्षाओं की छात्राओं से शिक्षण के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कोचर ने प्रश्न पत्रों के संबंध में कमिश्नर को जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा एवं एसडीएम आरएल बागरी मौजूद थे।कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने छात्राओं से कहा आप सभी बहुत अच्छे से पढ़ेंए आप सभी को आगे बढ़ना है मैथ्स साइंस में भी बहुत अच्छा होना पड़ेगा और इंग्लिश में भी अच्छा करें यह आपकी नीव है। आगे आपको जो भी करना हैए जॉब करनी है या व्यापार करना है डॉक्टर बनना है तो इस नीव के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं। प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है हर साल सर्वाधिक विद्यार्थियों की लाइन लग रही है और वे भी हमसे और अच्छे होते हैं।30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य पर होगी कार्यवाही.. उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा 2025 में जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30 से कम होगा ऐसे विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी इस आशय के निर्देश कमिश्नर डॉण् वीरेंद्र सिंह रावत ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दमोह में निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि इस वर्ष जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम त्रैमासिक परीक्षा में 30ः से कम था तथा बोर्ड परीक्षा 2024 में भी 30 से कम था ऐसे प्राचार्य को नोटिस जारी किए गए हैंए इसी तरह का परिणाम 2025 में भी रहता है तो उन पर कार्यवाही निश्चित होगी।
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर भौरासा में ग्रामीणों से हुए रूबरू.. मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम भौरासा पथरिया में आयोजित शिविर में संभागायुक्त डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत पहुंचे। उन्होंने यहां पर मौजूद ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे
संभागायुक्त ने यहां पर अधिकारी.कर्मचारियों से अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने बी.1 वाचन बटवारा आदि के संबंध में जानकारी लीस यहॉं पर ग्राम भौरासा के अमोल पटेल ने अपनी अपनी खेती की जमीन के संबंध में समस्या रखीं जिसका आज ही निराकरण के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार लीलाधर पटेल ने बनाए गए कूप की राशि अभी तक नहीं मिलने की जानकारी दी मौजूद अधिकारियों ने बताया देयक लग गए है भुगतान हो जाएगा। एक अन्य बुजुर्ग हरिराम ने बारिश में अपना मकान गिरने की शिकायत करते हुए कहा कि उसे सहायता दिलाई जाए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इनका प्रकरण स्वीकृत हो गया है। संभागायुक्त डॉ रावत ने एसडीएम निकेत चौरसिया से कहा कि जितने भी पात्र व्यक्ति है उनके आरबीसी 6.4 के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। यहां पर ग्रामीणों ने रास्ता बंद होने और बंदोबस्त त्रुटि के कारण श्मशान भूमि की समस्या बताई जिसे भी तत्काल निराकरण के निर्देश संभागायुक्त द्वारा दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिविर में मौजूद रहकर प्राप्त आवेदनों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
शिविर में एक्स.रे की सुविधा.. इस आयोजित शिविर में टीण्बीण् के मरीजों की जांच के लिए एक्स.रे मशीन रखी गई थी जिसका परिणाम 1 मिनट में ही सामने आता था और डॉक्टर द्वारा मरीज को दवाइयां लिखी जा रही थीए यहां पर इस सुविधा को देख संभागायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से इस नई उन्नत टेक्नोलॉजी की इस मशीन चर्चा की। आज इस आयोजित शिविर के दौरान दोपहर 12 30 बजे तक 20 एक्स.रे लिए जा चुके थे।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया का लिया जायजा.. कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ आज जिले की तहसील पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत परीक्षण परीक्षण एवं जाँच शिविर का विभिन्न कक्षों में जाकर जायजा लिया तथा व्यवस्थायें देखी। सीबीएमओ डॉ शशिकांत पटैल ने कमिश्नर डॉण्रावत को मरीजों के लिये बनाई गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम निकेत चौरसियाए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जैन तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद था।तिदौंनी में गौशाला देखी.. कमिश्नर डॉ रावत ने दमोह जनपद क्षेत्र के ग्राम तिदौंनी पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थायें देखी । पूर्ण क्षमता में गौ.वंश मौजूद था कमिश्नर डॉ रावत और कलेक्टर श्री कोचर ने गाय को गुड़ खिलाया। एक छोटे से बछड़े को देखकर पूंछा यह कहा से आया तो बताया गया यहीं गौशाला में इस बछड़े का जन्म हुआ है। उन्होंने बछड़े के साथ दुलार किया।आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण..कमिश्नर डॉ रावत ने कलेक्टर श्री कोचर के साथ ग्राम तिंदौनी में बनी नवीन आंगनबाड़ी भवनद का निरीक्षण किया।कमिश्नर डॉ रावत ने बालिकाओं को बांटे प्रमाण पत्र.. दमोह। कमिश्नर सागर संभाग सागर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शाला त्यागी बालिकाओं के लिये वोकेशनल ट्रेनिंग रेडीमेड गारमेन्ट्स अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किये। इस मौके पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर डिप्टी कमिश्नर विनय द्विवेदी अपर कलेक्टर मीना मसराम जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा सैडमैंप प्रबंधक पीएन तिवारी मौजूद थे। कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र सिंह रावत ने छात्राओं से कहा बेटियों को यदि आगे बढ़ना है तो पढ़ना होगा पढाई ही एक ऐसा माध्यम है जिससे ज्ञान प्राप्त कर किसी भी विधा में आगे बढ़ा जा सकता है। यह अन्धकार से रोशनी की ओर जाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा स्टेप बाय स्टेप चढ़ना पड़ेगाए हमें पैदल जाना है इसलिए हमें सीड़ी दर सीढ़ी चढ़ना पड़ेगाए तभी हम वहां तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने बच्चियों से कहा पढ़ना मत छोड़ना किसी भी हालत में पढ़ाई करें जितना भी समय मिले उसका पढ़ाई में उपयोग करें। मोबाइल में पढ़ाई की वस्तु देखें सबसे पहले पढ़ें साथ में यह जो ट्रेनिंग ली है इसका भी उपयोग करें। उन्होंने छात्राओं को बुके भेंट कर स्वागत किया।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सेडमैप के अधिकारियों से कहा बालिकाओं को किस चीज की आवश्यकता है उन्हें नोट कर लें किसी को छात्रावास की आवश्यकता हैए किसी को कॉपी किताबों कीए किसी को स्कूल में एडमिशन की आवश्यकता हो तो यह चीज नोट कर ले हम उनकी जो भी मदद कर सकते हैं पूरी मदद करेंगे ताकि यह सभी छात्रायें आगे बढ़ सकें और शाला त्यागी बच्चों से शालागामी बच्चों में परिवर्तित हो सकें। कलेक्टर श्री कोचर ने छात्राओं से कहा आपका प्रॉपर ऐडमिशन छात्रावास में हो जायेगाए आपके खाने पीने की व्यवस्था सभी वहां पर हो जाएगी।कमिश्नर डॉ रावत के समक्ष छात्राओं ने भी अपनी बात रखी जिसमें सर्वप्रथम मोनम कुर्मी ने महिला बाल विकास विभाग एवं किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम का धन्यवाद दिया ओर कहा की हम लोगों को लगा था की लगभग हमारा सपना यही तक सीमित हो चुका है अब हम आगे नहीं बढ़ पायेंगे लेकिन प्रशिक्षण एवं लाइफ स्किल एजुकेशन के माध्यम से न केवल हमने एक हुनर सीखी बल्कि हमारे अन्दर एक आत्मविश्वास भी आया है जो हमें निश्चित ही आगे की राह दिखा रहा है
0 Comments