शराब दुकान से करीब दो लाख लूटकर भागे बदमाश
दमोह।
गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे तारादेही थाना क्षेत्र में शराब दुकान में
अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया ओर पैसा लेकर मौके से एक बोलेरो
कार में सवार होकर आरोपी महाराजपुर देवरी मार्ग की ओर भाग गए। संपूर्ण
घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई हैं शराब दुकान से चोरो द्वारा अपने
साथ दुकान में रखी पैसों की पेंटी अपने साथ ले गए जिसमें 1 लाख 93 हजार 970
रुपए की शराब दुकान की ब्रिकी की राशि रखी हुई थी। इसके अलावा चार शराब की
बोतल भी साथ में ले गए। घटना के बाद कर्मचारियो ने
मामले की जानकारी तारादेही पुलिस को दी पुलिस रात्रि भर लुटेरों को खोजती
रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुरुवार को तारादेही पुलिस ने शराब
दुकान के कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की खोजबीन शुरू
कर दी है।
घटना को लेकर शराब दुकान के गद्दीदार राजेंद्र जायसवाल ने बताया
कि रात्रि दो बजे के लगभग आवाज आई वह दुकान बंद करके अंदर सो रहा था अज्ञात
लोगों ने पहले सामने लगा गेट तोड़ा मैं उठा दरवाजे खोले एक युवक अंदर आया
और पैसे रखी पेटी उठाकर बुलेरो कार में सवार होकर भाग गया। जिस
समय शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया उसके ठीक पहले बिजली
गोल हो गई जिसके कारण लूट करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है जैसे ही चोर
भागे थोडी देर के बाद बिजली भी आ गई थी। शराब के कर्मचारियों के साथ
तारादेही पुलिस ने भागी बुलेरो की जानकारी लेने के वीरांगना दुर्गावती
टाइगर रिजर्व के चैक पोस्ट पर भी बुलेरो की खोज करने का प्रयास किया किंतु
वह मौजूद कर्मचारियों ने बताया बुलेरो निकली है तेज रफतार में थी और लाइट
गोल होने के कारण बुलेरो ओर उसमें सवार लोगों की वहां भी पहचान नहीं हो पाई
है पुलिस पूरी रात लूट करने वाले को खोजती थी परंतु कोई सुराग नहीं मिला
है।
गोपाल शर्मा शराब दुकान के मैनेजर ने बताया
बुधवार की रात्रि दो बजे के करीब एक बुलेरो कार में सवार चार युवक तारादेही
शराब दुकान पहुंचे उनमें तीन ने पहले गेट तोड़ा आवाज सुन राजेंद्र जायसवाल
ने गेट खोला तो तीन युवक शराब दुकान के अंदर घुस गए यह आलम देख मौजूद
कर्मचारियों ने खुद को बचाया और कमरे के अन्दर घुस गया बाद में तीन युवक
शराब दुकान में घुसे अंदर का ताला तोड़ा उसके बाद कुछ शराब की बोतल ओर नगद
राशि जो पूरे दिन की बिक्री थी उठाकर ले गए लुटेरों ने जो घटना को अंजाम
दिया है वह पूरी सीसीटीबी कैमरों में कैद भी हो गई है। वहीं लूट की वारदात
के बाद तेन्दूखेड़ा एसडीओपी डीएस ठाकुर, तारादेही थाना प्रभारी राजीव
पुरोहित, उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा जा
जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। तारादेही थाना प्रभारी
राजीव पुरोहित ने कहा कि घटना हुई है लूट का मामला दर्ज किया जा रहा है
आरोपियों की खोजबीन में पुलिस लगी हुई हैं। विशाल रजक की खबर
0 Comments