Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जबलपुर रोड पर रफ्तार का कहर.. ई आटों रिक्शा खाई में पलटने से आधा दर्जन घायल, तीन जबलपुर रेफर.. इधर वायुसेना अग्निवीर भर्ती उन्मुखी कार्यक्रम का हुआ आयोजन..

 ई रिक्शा आटों पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

दमोह। मंगलवार को तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह तेन्दूखेड़ा मार्ग पर वन विभाग की डिपो के समीप एक तेज रफ्तार ई रिक्शा आटों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर खाई में जाकर पलट गया इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के घायल होने के साथ ही तीन लोगों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है
दरअसल मंगलवार को थाना क्षेत्र से तीन किमी दमोह मार्ग पर यह हादसा हुआ घटना की सूचना मिलते ही 108 के पायलट सुखदेव बेन डॉ विजय ठाकुर मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए वहीं डायल 100 सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना के संबंध में मिली जानकारी ई रिक्शा क्रमांक एमपी 21 जीबी 5293 जो बैलढाना हरदुआ ग्राम से लोगों को बैठकर तेन्दूखेड़ा लेकर आ रहा था लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई
इस हादसे में चतुर्भुज पिता रघुनाथ अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी हरदुआ गुड्डी बाई पति कब्बू अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी हरदुआ रुप रानी पति लक्ष्मण अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी हरदुआ गुड्डी बाई पति केदालाल केवट उम्र 70 वर्ष निवासी बैलढाना कविता पति कमलेश केवट ममता पति लखन केवट उम्र 35 वर्ष सीमा पति कमलेश केवट उम्र 30 वर्ष निवासी बैलढाना हादसे में घायल सभी एक ही ग्राम के निवासी हैं जो मंगलवार को तेन्दूखेड़ा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए आ रही है लेकिन रास्ते में हादसा हो गया वहीं ई रिक्शा चालक मौके पर भाग निकला है इस हादसे में गुड्डी बाई केवट रुप रानी अहिरवार ममता केवट को गंभीर और अंदरूनी चोटें आने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं पुलिस ने ई रिक्शा आटों को जब्त करते हुए सुरक्षित रखवाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।  विशाल रजक की खबर
वायुसेना अग्निवीर भर्ती उन्मुखी कार्यक्रम का हुआ आयोजन.. दमोह। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय दमोह में वायुसेना अग्निवीर भर्ती का उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं को भोपाल से आए अधिकारी श्री अमानुल्लाह ने वायुसेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक कुमार जैन वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक डॉ एमके जैन सार्जेंट मधु जिला रोजगार अधिकारी श्री लाड़िया एनसीसी अधिकारी डॉ केएस बामनिया प्रभारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना डॉ एनआर सुमन डॉ जी पी अहिरवार एनएसएस अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ केके कोरी इरफान खान एवं महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सहित छात्र ध्छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments