Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

छतरपुर मार्ग पर वन विभाग के अधिकारी की बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार भाई बहिन की मौत.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान.. जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहे थे बोलेरो सवार..

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत..

दमोह। यातायात माह के दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को वाहन सावधानी से चलने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटकों तथा प्रचार माध्यमों के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक जहां हेलमेट पहनने से परहेज करते नजर आ रहे हैं वहीं 4 व्हीलर चालक भी गति पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं।

ऐसे ही कुछ हालातो के बीच दमोह छतरपुर रोड पर नरसिंहगढ़ रेस्ट हाउस के समीप सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार भाई बहिन की दर्दनाक मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल परिवार के यह लोग बाइक क्रमांक एमपी 34 एमपी 2478 से लड़ई बम्होरी से अपने गांव ढिगसर  लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक को जबलपुर सेे टीकमगढ़ वन विभाग के अधिकारियोंं की बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 जेडपी 4179 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर के लहूलूहान होने के बाद दोबारा नहीं उठ सके। 
बाद में दोनों को टक्कर मारने वाले वाहन से ही जिला अस्पताल लाया गया। जहा दुर्गा प्रसाद पिता रामदास पटेल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ढिगसर और उनके साथ बाइक पर पीछे बैठी राधा रानी पटेल उम्र करीब 55 वर्ष पति स्व. मोहन पटेल निवासी ढिगसर को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ चौकी पुलिस जहां मौके पर पहुंची वहीं देहात थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। 
फिलहाल दोनों शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम उपरांत दोनों के शव उनके परिजनों को सौपे जाएंगे। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है घटनास्थल के जो हालात सामने आए हैं उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि यदि बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच जाती।

Post a Comment

0 Comments