Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सायकिल मैराथन में जोश और जुनून के साथ सहभागिता, ध्वजारोहण से बुंदेली महोत्सव का शुभारंभ.. जब हम स्वच्छ दमोह के लिए आगे आयेगें तभी सुसंस्कारित नागरिक बन पायेगें- डॉ सुधा मलैया

ध्वाजारोहण से बुंदेली महोत्सव प्रारंभ उद्घोषणा..

दमोहबुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव की शुरुआत प्रातः साइकिल मैराथन के साथ हुई जिसमें मैराथन को हरी झंडी न्यास के आजीवन संरक्षक दमोह विधायक जयंत मलैया, दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर,  श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने दिखा कर मैराथन की शुरुआत की। साइकिल मैराथन महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ हुई जो किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, स्टेशन चौराहा, घंटाघर, डॉ अंबेडकर चौराहा से होते हुए बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर तहसील मैदान पर संपन्न हुई, जहां न्यास समिति द्वारा ध्वजारोहण कर बुंदेली दमोह महोत्सव प्रारंभ होने की उद्घोषणा की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है दमोह को ग्रीन बनाना है दमोह को क्लीन बनाना है इस मिशन में सहज अपनी सहभागिता निभाएं कि हमारा दमोह देश का सबसे स्वच्छ शहर बने। उत्सव को उत्तरदायित्व में बदल दिया जैसे हम सभी उत्सव मनाते हैं तो उत्सव के साथ उत्तरदायित्व सफाई का जिसके लिए मैं महोत्सव आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं। आप सभी बच्चों को मैं साधु बात करता हूं कि आप सभी सुबह से यहां आए हैं और जिस जोश और जुनून के साथ साइकिल मैराथन में सहभागिता निभाई है आप सभी, आपके शिक्षक, आपके अभिभावक सभी तारीफ के काबिल है। तीन शब्द है रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल। पहला कचरा कम से कम निकाले और कचरा निकलना नहीं चाहिए और यदि कचरा निकालते हैं तो उसको रीयूज करने की कोशिश करें यदि कोई सामान लेते हो तो उसको कितनी बार अधिक से अधिक उसे यूज कर सकते हो वह हमें करना चाहिए और यदि कचरा निकल तो उसे रीसायकल करने की कोशिश करें जिससे उसे वापस यूज किया जा सके जितना हमने कचरा निकाला है उसे वापस यूज करने की स्थिति में ला सके और इसी से क्लीन दमोह ग्रीन दमोह का सपना साकार होगा। 
बुंदेली दमोह महोत्सव आजीवन संरक्षिका श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया ने कहा कि जैसा जिलाधीश महोदय ने कहा कि हमें स्वच्छ दमोह चाहिए लेकिन स्वच्छ दमोह करने के लिए कोई बाहर से नहीं आएगा हमसे ही स्वच्छ दमोह की शुरुआत होगी जैसे अभी हम सभी स्लपाहार करेंगे तो जो डिस्पोजल होंगे उन्हें यहां वहां नहीं फेंकना थोड़ी सी मेहनत लगेगी डस्टबिन के पास जाने के लिए लेकिन डिस्पोजल को डस्टबिन में ही डालना है और हम आज से ही यह सीखेंगे तो हम अच्छे सुसंस्कारित नागरिक बन जाएंगे और हमारा दमोह स्वच्छता में अव्वल होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित साइकिल मैराथन में शामिल सभी बच्चों का बहुत-बहुत अभिनंदन स्वागत करता हूं यह हमारे दमोह के गौरव और भविष्य हैं यह भविष्य जिस साइकिल की गति से चलेंगे जिस दृढ़ता के साथ चलेंगे यही इनका भविष्य भी तय करता है इनका मानसिक दृढ़ता भी तय करती है साइकिल हमारे स्वास्थ्य के लिए कौशलता को बनाने वाला उपक्रम है जितना हम साइकिल चलाएंगे उतना हमारा शरीर भी हठपुष्ट होगा। 
साइकिल मैराथन में न्यास सचिव प्रभात सेठ, सदस्य केप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, रवि गोस्वामी, घनश्यामदास पाठक, मैराथन प्रभारी प्रभारी मनीष तिवारी, राजू नामदेव, संतोष रोहित, राघवेंद्र सिंह परिहार, पवन तिवारी, रमाकांत बाजपेई, राजेंद्र चौरसिया, प्रिंस जैन, भरत यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, मोंटी रैकवार, विकल्प जैन, विशाल शिवहरे, मयंक वाधवा,रितेश सोनी, धर्मेंद्र अहीरवाल, डीके रोहित, बालकिशन यादव, तरुण शर्मा, हरजीत सिंह, पंकज सेन, बृजेंद्र तिवारी, राम जैन, बृज सेन, मयंक सेन, हरी रजक, कृष्णा तिवारी, मनीष जैन, अमरदीप जैन लालू, किस्सू खरे, विक्की जैन, मनोज देवलिया, मयंक देवलिया, अमित जैन, जयपाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों और महोत्सव समिति सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Post a Comment

0 Comments