अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत
दमोह।
सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर रफ्तार का कहर
लगातार जारी है इस मार्ग पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं हादसों का कारण
अंधे मोड़ और वाहनों की तेज रफ्तार के साथ ही घना कोहरा बना हुआ है तो एक
और चालक द्वारा वाहनों की रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाना भी है लेकिन अब
सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों भी सुरक्षित नहीं है और वाहन इन्हें
कुचलते या फिर टक्कर मारकर मौके से भाग निकलते हैं और घायल की इलाज नहीं
मिलने से मौत हो जाती है सड़क हादसे में एक की मौत हो
जाने का घटनाक्रम सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही सुबह पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची और वृद्ध की शिनाख्त की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी
अनुसार गुरुवार की दरमियानी रात तेन्दूखेड़ा पाटन मार्ग पर 27 मील और पंडा
बाबा के बीच एक वृद्ध का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ था जिसकी सूचना राहगीरों
द्वारा तेन्दूखेड़ा पुलिस को दी गई जहां घटनास्थल पर पहुंची ने शव की
शिनाख्त करने का प्रयास किए गए और आसपास के गांव में इसकी सूचना दी गई जहां
27 मील से कुछ लोगों सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव की पहचान हिसाबी
पिता गुलठाई गोंड उम्र 48 वर्ष निवासी रौसरा महगुवा थाना तेंदूखेड़ा के
रुप में की गई जहां पुलिस ने शव की पहचान होते ही घटना सूचना मृतक के
परिजनों को दी गई जहां सूचना मिलते ही परिजनों मौके पर पहुंचे और आगे की
कार्रवाई शुरू की गई।
मेला से वापस आ रहा मृतक.. घटना
की सूचना मिलते मृतक के परिजनों घटनास्थल पर पहुंचे जहां पुलिस ने पंचनामा
कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
भिजवाया गया वहीं परिजनों ने बताया कि वृद्ध हिसाबी गौड़ पड़ा बाबा के मेले
में घूमने के लिए गया था जहां से रात में पैदल घर आते समय अज्ञात वाहन की
चपेट में आ गया ओर उसकी मौत हो गई लोगों ने बताया कि हिसाबी गौड़ तीन चार
दिनों से पैदल पंडा बाबा आता जाता रहता था लेकिन पता नहीं आज वह कितनी रात
में घर लौट रहा था और सड़क हादसे का शिकार हो गया घटना की सूचना मिलते ही
तेंदूखेड़ा थाने से डायल 100 से चालक बलीराम सिंह नगर सैनिक पूरन मौके पर
पहुंचे और घटना की सूचना थाने में दी गई जहां एएसआई गजराज सिंह ठाकुर
आरक्षक आकाश पटेल मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को
पोस्टमार्टम के लिए तेन्दूखेड़ा लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ और शव
परिजनों के सुपुर्द कर दिया वहीं पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू
कर दी गई है
घना कोहरा या फिर अंधा मोड़ मौत की वजह.. वहीं
लोगों का कहना है जिस स्थान पर वृद्ध का शव पड़ा हुआ मिला है वहा पर पहले
भी इस तरह के सड़क हादसे हो चुके हैं डेढ़ साल पहले भी इसी स्थान पर एक
वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया था और आज तक उसकी शव की
शिनाख्त नहीं हो पाई है वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसे की
वजह घना कोहरा या फिर अंधा मोड़ है क्योंकि जिस भी वाहन ने वृद्ध को टक्कर
मारी है वह अधिक तेज रफ्तार में था जहां उसने वृद्ध को बचाने का प्रयास तो
किया है लेकिन अंधे मोड़ के साथ रातभर घने कोहरे के चलते वाहन चालक अपने
वाहन पर कंट्रोल नहीं कर पाया होगा और वृद्ध दिखाई नहीं दिया और हादसा हो
गया वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी की वृद्ध दूर जा गिरा पुलिस द्वारा मामले
की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
चरवाहे का तलैया में शव मिलने पर परिजनों ने जताई हत्या की जताई आशंका..
गुरुवार की सुबह तेन्दूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम महगुवा कला में
उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक बकरी चराने वाले चरवाहे की शव गांव
के समीप बनी तलैया के पास मिला जिसके बाद परिजन शव को देखकर सहम गए और
घटना की सूचना थाने पहुंचकर पुलिस को बताई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने
जांच शुरू कर दी है वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशका जताई है पुलिस
जांच कर रही है
मंहगुवाकला के पास बनी तलैया में एक युवक सटटी अहिरवार पिता
बुद्धू अहिरवार 38 का शव पड़ा हुआ मिला है। परिजनो ने हत्याकर शव को फैकने
का आरोप लगा रहे है। मृतक के छोटे भाई रज्जू अहिरवार ने बताया कि सटटी
बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे बकरियां चराने जंगल गया था। शाम को बकरियां घर
वापिस आ गई थी लेकिन सटटी घर लोटकर नहीं आया था लगभग रात 8 बजे तक सटटी घर
नहीं लोटा तो हम लोग जंगल में तलाश करने गए थे और जंगल में सभी जगहो पर
तलाश किया जहां पर सुबह शव मिला है वहां पर भी हम लोगो ने रात में तलाश कर
चुके थे लेकिन सटटी कहीं पर नहीं मिला था सुबह जाकर फिर तलाश किया तो सटटी
का शव तलैया में डला हुआ मिला..
सटटी के शरीर में अनेक घाव भी थे जिसकी सूचना
सुबह तेंदूखेड़ा थाने में आकर दी गई। पुलिस को भी बताया है कि सटटी की
हत्या की गई है जिनके द्वारा हत्या करने का संदेह है, उनके भी नाम पुलिस को
बताए है पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव
को पोस्टमार्टम के लिए तेंदूखेड़ा भेजा गया साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव को
परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
मिलने के बाद ही खुलासा होगा की सटटी की मौत कैसे हुई है अभी पुलिस ने मर्ग
कायम कर मामले की जाॅच कर रही है।
तेंदूखेड़ा प्रीमियर लीग में गुरूदेव, ओम वारियर्स एवं जनपद वारियर्स ने जीता मैच.. तेन्दूखेड़ा
प्रीमियर लीग-2025 (टीपीएल) क्रिकेट नाईट टूर्नामेंट के दसवें दिन
उत्कृष्ट विघालय मैदान में तीन लीग मैच खेले गए। पहला मैच गुरूदेव क्रिकेट
क्लब एवं एकता वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए
गुरूदेव की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाएं। जबाव में उतरी
एकता वारियर्स की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 86 रन ही बना पाई। ब्रजेष घोषी ने
17 गेदों में शानदार 32 रन बनाकर मैन आफ द मैच अपने नाम किया जिन्हें
पुरूस्कार एवं नगद राषि सांसद प्रतिनिधी मूरत सिंह लोधी के द्वारा प्रदान
की गई।
इसके अलावा दूसरा मैच ओम वारियर्स एवं उर्जा
शक्ति 11 के बीच खेला गया। जिसमें ओम वारियर्स ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर
105 रन बनाएं तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी उर्जा शक्ति की टीम महज 10 ओवर
में 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। विपिन ठाकुर ने 11 रन एवं 3 विकेट लेकर
मैन आफ द मैच का खिताब बिजली कंपंनी के जेई मोहम्मद अंसारी एवं सांसद
प्रतिनिधी मूरत सिंह एवं पप्पू घोषी ने ने दिया। तीसरा मैच जनपद वारियर्स
एवं देव डेंजर के बीच खेला गया। जिसमें जनपद वारियर्स की टीम 10 ओवर में 7
विकेट खोकर 83 रन बनाएं जबाव में उतरी देव डेंजर की टीम 10 ओवर में 81 रन
ही बना पाई। प्रदीप अहिरवार एडीईओ ने 10 गेदों पर 22 रन बनाएं एवं 1 विकेट
लेकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। जनपद की ओर से जनपद सीईओ मनीष बागरी ने
आखिरी गेंद पर सिक्स लगाया जिस कारण जनपद की टीम 2 रन से मैच जीत पाई।
अंपायर स्वेदष नेमा, शैलेंद्र यादव, नितिन जैन, सत्यम जैन रहे। स्कोरर
अभिनंदन दुबे, युवराज परिहार रहे एवं मैच का आंखो देखा हाल चेतन जैन,
अभिषेक मोदी, साहिद अली, बबलू घोषी, दीपक कटारे के द्वारा सुनाया गया।
सत्यम जैन, राजीव जैन, सतेंद्र जैन, राहुल ठाकुर, हर्ष राजपूत, निखिल सिंह,
श्रेयांस जैन, जीत यादव, सारांष यादव, उमेष यादव, सौरभ सिंह, लक्ष्मण
यादव, अंषुल केवट, रवि दीवान जिनके द्वारा टूर्नामेंट की व्यवस्थाएं की जा
रही हैं। विशाल रजक की खबर
0 Comments