Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने किए श्री जागेश्वर नाथ और श्री बडे बाबा के दर्शन.. इधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक, नपा अध्यक्ष ने उठाया भितरघतियों का मुद्दा..

श्याम ने किए श्री जागेश्वरनाथ और बडेबाबा के दर्शन

दमोहभारतीय जनता पार्टी दमोह के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने नियुक्ति पर सर्वप्रथम बुधवार को दीनदयाल पार्क स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात श्री जागेश्वर नाथ प्रभु के दर्शन और जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया
तदुपरांत कुण्डलपुर स्थित श्री बडे बाबा के दर्शन किए दर्शन की इस कडी में निवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के साथ निर्वतमान जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, अमित बजाज, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू ठाकुर, बांदकपुर मंडल अध्यक्ष बृजेश सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन, रिंकू गोस्वामी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 
जिला भाजपा कार्यालय में आज होगा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत.. भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत दिनांक 16 जनवरी दिन गुरूवार को जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे होगा। स्वागत कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, सभी मंडलों के अध्यक्ष मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं संपूर्ण जिले के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता की उपस्थिति रहेगी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक, नपा अध्यक्ष ने उठाया भितरघतियों का मुद्दा.. दमोह। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री व कांग्रेस के प्रभारी हर्ष यादव, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रत्नचंद जैन विशेष रूप से शामिल हुये। बैठक में जिला प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों में जो लोग सक्रिय नहीं है और पद पर हैं उन्हें हटाकर नए लोगों को मौका दिया जायेगा और जो भी कार्यकर्ता ईमानदारी से पार्टीहित में कार्य कर रहे हैं उनका सम्मान किया जाएगा। बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात भी रखी जिसे सभी ने खारिज कर दिया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के कार्यकाल की सराहना करते हुये उनके पद पर बने रहने की बात की।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक ने पार्टी विरोधी कार्य करने वाले भितरघतियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चंडीजी वार्ड से पार्षद देवेन्द्र राय द्वारा लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है जिस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाना जरूरी है। नपा अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका में कांग्रेस की परिषद है और देवेन्द्र राय कांग्रेस पार्टी से ही पार्षद चुने गए थे जबकि वे विपक्षी दल के पार्षदों का साथ देते हैं और प्रस्तावों में विरोधियों का नेतृत्व करते हैं। समस्त नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रभारी जी से अपनी अपनी बात रखी
बैठक में विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रदीप खटीक, चौधरी महेंद्र प्रताप, सुनील बजाज, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक, बृजेश गुप्ता, प्रीतम पाठक मथुरा पटेरिया रामनाथ राय सुनील राय दिलीप पटेल योगेश शराफ़ आलोक वर्धन हजारी पार्षद कैलाश ताम्रकार हाजी अंजार मनहार लखन कोरी अतुल खान जानकी पटेल विनोद बर्मन पुष्पेंद्र लोधी कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव क्षेत्र की वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शहजाद हुसैन द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments