Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

यातायात माह में बीच बाजार दर्दनाक हादसा.. ऑटो पलटने से मासूम की मौत, दो अन्य आटो हादसों में आधा दर्जन घायल.. इधर यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता पंपलेट बांटे..

इलेक्ट्रॉनिक ऑटो पलटने से मासूम की मौत..
दमोह। यातायात माह में वाहन चालकों को जागरूक करने के जहां लगातार प्रयास किए जा रहे है वहीं सावधानी हटी दुर्घटना घटी के हालात भी निर्मित हो रहे है। इधर इलेक्ट्रॉनिक ऑटो शहर की सड़कों के साथ अन्य स्थानों पर भी हादसों के शिकार होने से मुसीबत की वजह बनते जा रहे हैं। मंगलवार को सामने आए तीन घटनाक्रमों में एक मासूम बालिका की जहां मौत हो गई वह आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। 
पहला हादसा बकौली सिनेमा मार्ग पर हुआ। जहा सड़क पर जगह-जगह सब्जी की दुकान और हाथ ठेले खड़े होने की वजह से दिन भर ट्रैफिक जाम के साथ हादसे के हालात बने रहते हैं। यहा शर्मा स्टोर के सामने तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटने से 5 साल की मासूम अलिशा पिता आरिफ खान शोभा नगर निवासी ऑटो के नीचे दब गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया क्या इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई और लोग इस मार्ग पर अराजक यातायात के हालात जिम्मेदार ठहराते हुए नजर आए।
दूसरा घटनाक्रम शहर के बस स्टैंड के समीप हुआ। जहा एक ऑटो रिक्शा की टक्कर लगने से रमेश पिता बालकृष्ण राजपूत उम्र 70 वर्ष निवासी स्टेशन चौराहा घायल होने पर जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती किया गया है। तीसरा हादसा सागर नाका चौकी के कौरोसा में हुआ। जहा इलेक्ट्रॉनिक ऑटो रिक्शा का पहिया निकल जाने से ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए दमोह जिला अस्पताल में लाया गया है। घायलों में चालक मनोज सेन, लखन श्रीवास्तव निवासी लोको, गीता अठिया निवासी कंजरा मडिया और पन्नालाल को गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया गया है। 
यातायात नियमों का पालन कराने समझाइश एवं जागरूकता पंपलेट बांटे.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश देकर जागरूकता संबंधी प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी गई एवं उन्हें जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किये गये।

Post a Comment

0 Comments