बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत दो गंभीर
दमोह। जिले में रफ्तार के कहर के साथ सड़क हादसों का दौर निरंतर जारी है। शायद ही ऐसा कोई दिन रहता हो जब हादसों की खबर सामने नहीं आती हो। नए साल में भी दुर्घटनाओं का दौर रुकने का नाम नही ले रहा है। 1 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह भी मनाया जा रहा है लोगों को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद लापरवाही के चलते हादसों की संख्या में कमी नहीं आ पा रही है।
सोमवार को बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत के घटनाक्रम में दो नव युवक जहां काल के गाल में समा गए वही दो का इलाज जारी है। घटनास्थल की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर कहा जा सकता है कि बाइक सवार युवक यदि हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रजपुरा क्षेत्र के नीम खेड़ा तिराहे के पास श्री इस दर्दनाक हादसे की खबर तथा तस्वीर सामने आई है। जो दिल को विचलित करने वाली तथा दिमाग को झकझोर देने वाली कही जा सकती है। दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टकराने से दोनों गाड़ियों के जहां परख्खचे उड़ गए वही बाइक सवार सड़क के गिरने के बाद लहू लुहान होकर देर तक तड़पते रहे। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और 108 एम्बुलेंस और हंड्रेड डायल को सूचना दी गई। बाद में सभी घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी बटियागढ़ पहुचाया गया।
जहा गोविन्द 25 साल निवासी शेखपुरा थाना बटियागढ़ व रूप सींग 23 साल निवासी कुमरवार थाना बटियागढ़ को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तुलसी 30 साल निवासी शेखपुरा थाना बटियागढ़ तथा वीरू 18 साल शेखपुरा थाना बटियागढ़ को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जब मुझे लापताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
0 Comments