आमने-सामने दो बाइक टकराई गंभीर सड़क हादसा
दमोह। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सागर जबलपुर स्टेट हाईवे पर तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत रविवार को दो बाइको के बीच हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में जहां दोनों गाड़ियों के परख्च्चे उड़ गए। वहीं दोनों गाड़ियों पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद देर तक मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही वही समय पर 108 एंबुलेंस के नहीं पहुंचने पर ढाबा संचालक ने मानवियता दिखाते हुए घायलों को अपनी बहन से अस्पताल भेज कर जान बचाई हालांकि घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तेंदूखेड़ा से जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह स्टेट हाईवे 15 पर सागर से जबलपुर की ओर जा रहे बाइक सवार एवं सेहरी से सागर की तरफ जा रहे बाइक सवारो की गाड़िया ढाबा के पास आपस में टकरा गई। हादसे में बाइक क्रमांक एमपी 34 ML 0103 बजाज सीटी 100 एवं दूसरी बाइक एस पी साइन 125 बिना नंबर नंबर प्लेट पर सवार लोग सड़क पर गिरते ही बुरी तरह से लहूलुहान हो गए।
घायलों की पहचान अनिल पिता कमलेश आदिवासी 18 वर्ष निवासी सेहरी तथा रामू पिता कोमल यादव 23 वर्ष झापन निवासी के रूप में होते ही परिजनों को सूचना दी गई। इधर दोनों के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर केशव साहू ढाबा वाले ने 108 को फोन लगाया। 108 लेट होने के कारण उन्होंने स्वयं के फोर व्हीलर से तेंदूखेड़ा अस्पताल ले जाकर मानवता की मिसाल पेश की। जहा से दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया है। घटना स्थल से प्रताप पटेल की खबर
0 Comments