हम होंगे कामयाब कार्यक्रम में मंत्री जी का मार्गदर्शन
दमोह। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगाए विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने में मदद करेगा। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय हैं क्या करें.क्या ना करें। कई ऐसे बच्चे होते हैं जो जानकारी के अभाव में किसी भी दिशा में चले जाते हैं इस उम्र में आप जिस बात का संकल्प लेंगे वह निश्चित रूप से पूरा होगा। इसमें समर्पण संकल्प शत प्रतिशत देना पड़ेगा।
इस आशय की बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने हम होंगे कामयाब कार्यक्रम अंतर्गत विद्या वाटिका मैरिज गार्डन में आयोजित के विद्यार्थीयों हेतु बैगलोर एवं इंदौर के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन के दौरान कही। उन्होंने कहा विद्यार्थियों के जीवन को संवारने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है नई.नई योजनाएं बनाकर विद्यार्थियों के जीवन को संवारने का काम कर रही है विद्यार्थी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ अवश्य लें। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा विद्यार्थी मोबाइल का उपयोग कम से कम करें सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें। अपना समय बर्बाद ना करें आपका पूरे जीवन सुखी रहना है तो अभी समय हैए मेहनत जरुर करिए समय और उम्र महत्वपूर्ण होती है यहां जो एक्सपर्ट आपको जो. जो बात बताएं उनका ध्यान में रखें उनका पालन अवश्य करे। श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना का प्रस्ताव मेरे द्वारा दिया गया था इस योजना को बनाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा 2007 में मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 720 सीट थी और 05 कॉलेज थे लेकिन अब वर्तमान में एमबीबीएस की 4300 से ऊपर सीट और पी जी की सीट 2600 हो चुकी है। सरकार इस ओर कार्य कर रही हैं।27 मील पर रोड से लगी हुई भूमि से हटाया गया कब्जा
दमोह। तहसीलदार तेंदूखेड़ा डॉ. विवेक व्यास ने जानकारी देते हुए बताया एक माह पहले सूचना मिली थी कि कुछ अतिक्रमणकारी कब्जा किए हुए हैं, 27 मील पर रोड से लगी हुई भूमि है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना रहे हैं। जिस पर मेरे द्वारा सुनवाई की गई, उसके बाद आदेश पारित किया गया तथा पटवारी और आर.आई. को भेज कर उस अतिक्रमण को हटाया गया है।
उन्होंने बताया आज सुबह दल तेंदूखेड़ा से रवाना हुआ था और प्लॉट से अतिक्रमण कारियो के कब्जा हटाया गया।तहसीलदार डॉ. व्यास ने बताया कि यहां पर लगभग 0.40 एकड़ जो कि लगभग 84 लाख रुपए अनुमानित है, का कब्जा हटाया गया है, इसमें 9 अतिक्रमणकारी शामिल थे।
0 Comments