मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन
दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत गुबराकलां के ग्राम लमतरा में बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करते हुए 20 लागत रुपये की लागत से बने मंगल भवन का लोकार्पण किया। ग्राम सहसना में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में सम्मिलित होकर भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाएं की विस्तृत जानकारी दी एवं क्षेत्रवासी की जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
ग्राम रामसलैया में 37.49 लाख की लागत से बनने जा रहे अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमिपूजन किया और कहा कि भवन का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाएगा और इसके निर्माण से ग्राम वासियों को सुविधा प्राप्त होगी। ग्राम कोड़ाकला में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पौड़ी मानगढ़ में साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ किया जहां ग्राम के सरपंच के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए बुल्डोजर से पुष्प वर्षा कर ढ़ोल नगाड़े से स्वागत किया इस दौरान सिंगौड़ी खुर्द में पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमो में मुख्यरुप से सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन जी, मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव जी, संतोष अवस्थी जी, भाई साहब पटेल, जनपद सदस्य जय सिंह कडोपा, जबरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे, पौड़ी सरपंच मनोज राय, राजेश जैन जी, रानू नामदेव, अजय राय,गोलू साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि जन एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
लाटरी से हटा जनपद अध्यक्ष बने गंगाराम पटेल
दमोह। हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी राकेश मरकाम ने बीआरसी भवन हटा में सम्पन्न कराई। प्रक्रिया में चार जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जिनमें से दो अभ्यर्थियों ने नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी गंगाराम पटेल और शैलेश पटेल के बीच चुनाव कराया गया।
सभी जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जिनमे 2 मतदाता सदस्यों की जगह प्रॉक्सी वोट किये। मतदान प्रक्रिया में दोनो अभ्यर्थी गंगाराम पटेल और शैलेश पटेल के लिए 8-8 मत प्राप्त हुए। दोनों अभ्यर्थियों को एक से मत मिलने के बाद लॉटरी सिस्टम से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
भारी वाहन चालकों का चालान, 25500 रु वसूले
दमोह। जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत पावर ग्रिड तिराहा बाईपास पर परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा भारी वाहन एव यात्री बसों की चेकिंग की गई।
साथ ही चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग भी की गई। इस दौरान 21 चालान कर 25500 समन शुल्क की वसूली की गई।
सीएम हेल्पलाइन की भी 9,947 शिकायतें लंबित
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले के संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आगामी 27 जनवरी2025 को सी.एम. हेल्पलाईन के विभागों विषयों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में की जायेगी
जिले में अभी भी 9,947 शिकायतें लंबित हैउन्होंने बताया खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की नवीन राशन कार्ड जारी करना (नया राशनकार्ड / पात्रता पर्ची बनवाने के सम्बन्ध में) 415 लंबित शिकायतें, गृह विभाग की आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी न करना / पक्षकारो पर समझौते, राजीनामा के लिए दबाव डालने संबंधी (पुलिस) 50 शिकायतें, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी क्षेत्र) से संबंधित (नगर पालिका/नगर परिषद/अन्य नगर निकाय) 911 शिकायतें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की किये गये कार्य का मजदूरी भुगतान न किये जाने की (मनरेगा) 131 शिकायतें, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से सम्बधित 01 जनवरी 2017 से प्रारम्भ 1647 शिकायतें, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की जननी सुरक्षा योजना का लाभ न मिलने/विलम्ब से मिलने सम्बन्धी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) 190 शिकायतें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की नल जल योजना से संबंधित 28 शिकायतें, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित 41 शिकायतें तथा समस्त विभाग की 100 दिवस से अधिक समय से लंबित 6,534 शिकायतों सहित 9947 शिकायतें लंबित है। कलेक्टर श्री कोचर ने समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा है सी.एम. हेल्पलाईन में शिकायतों की समीक्षा कर, संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में इन प्रकरणों की समीक्षा की जायेंगी समाधान आनलाईन कार्यक्रम में चयनित विषयों की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित किया जाये
कलेक्टर ने उमराहो मैं रात्रि चौपाल लगा समस्या सुनी
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज शाम जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम उमराहो पहुंचे और चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह द्वारा लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी को देखा और स्वाद चखा। उन्होंने कहा समूह की महिलाओं को उनकी जो राशि खर्च हुई है, इन्हें अभी मिल जानी चाहिए। उन्होंने प्राथमिक शाला के छात्रों से चर्चा की और गर्म कपड़ों का वितरण किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने स्कूली छात्रों से हाथ धुलाई के संबंध में भी पूछा, छात्रों ने हाथ कैसे धोते हैं बताया। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से भी चर्चा की। महिलाओं ने बताया कॉलोनी से उमराहो तक आने के लिए सड़क मार्ग नहीं है, महिलाओं ने अपनी बुनियादी परेशानियों के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से चर्चा की फिर महिलाओं से कहा सरकारी जगह है, सोमवार को प्राक्कलन बनाकर मिलते ही स्वीकृति दी जाएगी, मार्ग का काम हो जाएगा।
यदि सबके लिए सड़क है, तो फसल का अतिक्रमण है, तो यदि फसल पकने वाली हो तो काटने दीजिए उसको काटने के बाद काम किया जाए। गांव की वैजयंती बाई की बेटी की सर्पदंश की घटना में मृत्यु होने पर कलेक्टर श्री कोचर ने 4 लाख रुपए की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया। नामांतरण, फोती, बटवारा आदि की समस्या रखने पर इस सबंध में राजस्व अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के लिए कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी-कमर्चारी मौजूद रहे।
0 Comments