जबेरा के महादेव घाट में होगी भगवान विरसा मुंडा का मूर्ति स्थापित जगह का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री,सांसद
दमोह जबेरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महादेव घाट मंदिर (रोड़) में भगवान बिरसा मुंडा जी मूर्ति स्थापना के संबंध में स्थानीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने पहुंचे कर स्थल का निरीक्षण किया।यह मूर्ति की ऊंचाई लगभग 11 फिट रहेगी जिसको बिरसा मुंडा जी की जयंती के पूर्व स्थापित किया जाना है।
बैठक के दौरान मंत्री श्री लोधी ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अंग्रेजों से मार भगाया था और हम सभी की रक्षा के लिए अपना बलिदान और त्याग किया ऐसे महापुरुषों को सदियों तक याद किया जाएगा मूर्ति की स्थापना से भगवान बिरसा मुंडा की गौरव गाथा को याद किया जाएगा।
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा जब कोई महापुरुष देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देता है तो वह महापुरुष किसी एक जाति का नहीं होता और ऐसे ही हमारे भगवान बिरसा मुंडा जी ने हम सभी की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है और उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई करते हुए जल जंगल और जमीन की रक्षा की है हम सभी के लिए गौरवान्वित करते हैं।
कलेक्टर एसपी ने पद भृमण कर ट्राफिक के हालात देखें
दमोह। शांति समिति की बैठक में चर्चा के दौरान आए मुद्दे अनुसार विशाल मेगा मार्ट से धरमपुरा तक के मार्ग में ट्रैफिक की बहुत दिक्कत होती हैं, जिसके कारण से आए दिन जाम और दुर्घटनाएं की स्थिति निर्मित होती है। इसी के संबंध में आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतर्कीति सोमवंशी ने पैदल रास्ते का भ्रमण कर जायजा लिया।
इस सबंध में कलेक्टर श्री कोचर ने बताया पूरा रूट देखा गया हैं। उन्होंने कहा इस रूट पर लगभग डेढ़ से 2 किलो मीटर का निरीक्षण किया हैं, जिससे यह समझ में आया हैं कि रोड को थोड़ा चौड़ा करने की आवश्यकता है, उसके लिए स्पेस आराम से निकल सकता हैं, यदि बिजली के खम्बे थोड़े पीछे कर दिए जाएं जिससे रास्ता चौड़ा कर बीच में डिवाइडर लगवा दें, इस सिलसिले में एक सैद्धांतिक सहमति बनी हैं, जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करके और इसके लिए राशि की व्यवस्था करके कोशिश करेंगे कि जल्दी यह काम प्रारंभ किया जायेगा।
उन्होंने कहा प्राथमिकता हैं कि यातायात व्यवस्था को दुरस्थ किया जाये। नालिया पहले से बनी हुई है उन नालियों के पास जहां तक रोड बनाई जाए ताकि लोगों को यातायात के लिए अच्छी जगह मिल जाए। उन्होंने कहा यदि कोई अतिक्रमण में आता है तो उसको तोड़ा जाएगा चाहे वह नाले के ऊपर अतिक्रमण हो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा विशाल मेगा मार्ट क्षेत्र और सीएसपी कार्यालय रोड के दोनों तरफ के जो अतिक्रमण है, यातायात को लेकर क्या सुधार करने की आवश्यकता है इसका एक रिव्यू किया हैं। उन्होंने कहा आने वाले समय में यातायात बेहतर करने का प्रयास किया जाये। साथ ही आमजन की जो पार्किंग की व्यवस्था हैं उसको भी ठीक करने का भी प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम दमोह आर एल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को सहित राजस्व, पुलिस, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments