अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर बाइक सवार तीन घायल जबलपुर रेफर
दमोह।
बुधवार को तेजगढ़ थाना के अंतर्गत तेन्दूखेड़ा दमोह मार्ग पर अज्ञात वाहन
की टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है
हादसे में पिता पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल गई हैं जिन्होंने 108 की
मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेन्दूखेड़ा में भर्ती कराया गया था
जहां से सभी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है घटना के संबंध
में मिली जानकारी अनुसार हल्ले पिता नंदू रजक उम्र 46 वर्ष जितेन्द्र
पिता हल्ले रजक उम्र 21 वर्ष भूरी पिता हल्ले रजक उम्र 17 वर्ष घायल हुए
हैं तीनों तेन्दूखेड़ा थाना के खमरिया कला के निवासी हैं और पिता पुत्र व
पुत्री है जो पतलोनी से वापस अपने घर आ रहे थे लेकिन रास्ते में हर्रई और
सांगा के बीच अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला जहां तीन लोग
घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहे जहां घटना की सूचना राहगीरों द्वारा
108 वाहन को दी गई जहां मौके पर पहुंची 108 वाहन से घायलों को इलाज के लिए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से तीनों को गंभीर हालत
में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है वहीं घटना की सूचना तेजगढ़ पुलिस
को दी गई है जहां पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर
दी है..
तारादेही मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत..दमोह। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में तारादेही मार्ग पर
ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक विद्यानगर में श्राद में होकर वापिस अपने ग्राम जा रहा था।तेंदूखेड़ा तारादेही मार्ग पर भी बुधवार रात रफ्तार के कहर जैसे हालात सामने आए है। एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। हादसे के बाइ बाइक तथा सवार को ट्रेक्टर ट्राली में रखवाकर तेंदूखेड़ा के अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू पिता मुन्ना अहिरवार उम्र लगभग 26 निवासी ग्राम कोटखेड़ा थाना तारादेही जो श्राद में शामिल होकर अपने ग्राम वापिस जा रहा था लेकिन लगभग शाम 6 बजे ग्राम वादीपुरा तिगडडा के पास तारादेही की ओर से आ रहे टेªक्टर की ट्राली से टकराकर ट्राली की चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
जिसकी सूचना तेंदूखेड़ा पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक शव उठवाया साथ ही उसी टेªक्टर से शव एवं मोटर साईकिल को लेकर आए। संजू के रिस्तेदारो ने अस्पताल में शव को देखकर पहचना। इसके अलावा संजू के परिजनो को सूचना दी गई। पुलिस ने मर्ग कर मामले की जाॅच कर रही है। साथ ही आज सुबह पोस्ट मार्टम किया जाएगां।
बाइक सवार हादसे में घायल जबलपुर रेफर.. बुधवार को तारादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटखेड़ा मार्ग पर बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गया जिन्हें परिजनों घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहा से उसे जबलपुर रेफर किया गया है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार हल्ले पिता मिट्ठू यादव उम्र 28 वर्ष निवासी कोटखेड़ा थाना तारादेही शाम करीब 5 बजे अपनी बाइक सवार कोटखेड़ा से तारादेही की ओर आ रहा था लेकिन रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया तारादेही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है
भैसो से भरे ट्रक को बजरंगदल के कार्यकर्ताओ की मदद से पकड़ा.. तेंदूखेड़ा पुलिस ने मंगलवार एवं बुधवार की रात्रि में भैसो एवं पड़ा से भरा ट्रक पकड़ा है। जिसमंे 19 भैंसे एवं 13 पड़ा भरे हुए थे। जिनमें से एक पड़ा की ट्रक में ही मौत हो गई थी। बाकी सभी मवेषियों को नगर की गौषाला में छोड़ा गया है। ज्ञात हो कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जबलपुर मार्ग से मवेषियों से भरा ट्रक क्रमाक एमपी 20 जीबी 0340 चला आ रहा है। जिसका पीछा बंजरंगदल के कार्यकर्ता पाटन से ही कर रहे है। साथ ही बंजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने पाटन पुलिस एवं तेंदूखेड़ा पुलिस को भी सूचना दी थी। साथ पुलिस के द्वारा वाहन चेंिकग लगाई गई थी।
लेकिन ट्रक चालक ने पाटन पुलिस को चकमा देकर एवं टूल का वेरियर तोड़कर निकल आया एवं भागते हुए तेंदूखेड़ा की पुलिस को भी चकमा देकर दमोह की और निकल गया था लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता उसका पीछा ही कर रहे थे। अचानक ट्रक चालक ने ग्राम सांगा के पास जंगल में ट्रक छोडकर भाग निकला।
इसके बाद बरंगदल के कार्यकर्ताओ ने ट्रक को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने जब ट्रक की तलाषी तो उसमें भैंसे भरी हुई थी। थाना प्रभारी विजय कुमार अहिरवाल ने बताया कि ट्रक में भरे मवेषियों को गौषाला में छोड़ा गया है साथ ही ट्रक चालक के विरूद्ध पशु कूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाष की जा रही है। विशाल रजक की खबर
0 Comments