मंत्रीजी ने दानदाता की मूर्ति का किया अनावरण
दमोह। नगर के एक्सीलेंस स्कूल के लिए 4 एकड़ भूमि दान करने वाले स्व श्री तुलाराम यादव पट्टीदार की मूर्ति का अनावरण प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा स्कूल परिसर में किया गया। श्री पट्टीदार ने 1978 में 4 एकड़ भूमि, वार्ड क्रमांक 5 में अनुसूचित जाति वार्ड के लिए भी एक एकड़ भूमि दान की थी।इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा मैं स्वर्गीय तुलाराम यादव जी को हृदय से श्रद्धांजली समर्पित करता हूं जिन्होंने बच्चो की शिक्षा के लिए 4 एकड़ भूमि दान की है। वास्तव में बहुत ही अच्छा कार्य उन्होने किया है। और कहा भी गया कि कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोयए ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोय। कहने का तातपर्य है कि मनुष्य को जीते जी ऐसे कर्म करके जाने चाहिए कि आने वाले समय में वो चला जाए लेकिन आने बाली पीढ़ियां उसके व्यक्त्वि को याद करके समाज के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद करते रहे। इस प्रकार के काम करके हमारे स्वर्गीय तुलाराम यादव पट्टीदार करके गए है। उन्होंने कहा मैं पट्टीदार परिवार को बहुत बहुत बधाई देता हूं कि आपके पूर्वजों ने अच्छा कार्य किया।
इसके अलावा राज्यमंत्री श्री लोधी ने कई वर्षो से मेन रोड से लगकर स्कूल की बाउंड्री से लगी हुई सड़क का विवाद बना हुआ था जिसे भी सुलझाकर सड़क बनवाने के लिए पट्टीदार परिवार से आग्रह किया है। मूर्ति अनावरण के अवसर पर पट्टीदार परिवार ने राज्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार कर 4 से 5 वार्डो तक जाने वाली सड़क को बनाने के लिए जगह प्रदान करने के लिए कहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गोविन्द यादव ने दिया। साथ ही जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। साथ ही शिक्षकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा ज्ञापन देकर एक्सीलेंस स्कूल का नाम भूमि दान दाता स्वर्गीय तुलाराम यादव पट्टीदार के नाम पर रखने की मांग की है। जिस पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने आश्वासन दियाए कि इस संबंध में चर्चा की जाएगीं। साथ ही पट्टीदार परिवार के लोगो ने राज्यमंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियो का अंगवस्त्र पहनाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। संचालन चेतन जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन उपाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेवए मूरत सिंह ठाकुर रश्मि साहू अनीता सिंह विवेक जैन संतकुमार पाल संग्राम सिंह मनोहर सिंह बेनी पट्टीदार विजय पट्टीदार राजीव रसिया सतेन्द्र जैन वीरेन्द्र आचार्य विपिन घोशी दिनेश साहू मुन्ना विश्वकर्मा ब्रजेश लोधी संतोष दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि तथा सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे। इसके अलावा राज्यमंत्री श्री लोधी द्वारा वादीपुरा ग्राम में नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। ग्राम बगदरी में जनलोक कल्याण शिविर में शामिल हुए साथ ही नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन भी किया गया।
87.98 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण.. दमोह।
जबेरा विधानसभा के जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचात बदीपुरा एवं बगदरी में
74.98 लाख से दो अटल ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवन) का निर्माण किया जाएगा
एवं ग्राम पंचायत बगदरी के ग्राम तिंदनी में 13 की लागत से नवनिर्मित
आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में स्थानीय विधायक एवं
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने लोकार्पण किया। मंत्री
लोधी ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के हित में
निरंतर योजनाएं बनाकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। मैंने संकल्प
लिया था कि विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से पीने
का शुद्ध पानी पहुंचाऊगा जिसका कार्य निरंतर प्रगति पर है और बहुत से
ग्रामों में पहुंच रहा है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इन शिकायत के विषय में की गई कार्यवाही की वस्तुस्थिति से 07 दिवस में अनिवार्य रूप से भेजी जाये। उन्होंने कहा पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे किशुन तलैया दमोह में अनावेदक सोनू और मनोहर के द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और अभी वर्तमान में भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी जांचकर उचित कार्यवाही की जाये। गंगोत्री होटल के पास दमोह में शिवा यादव द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है । ग्राम कुंवरपुर खेजरा में हनुमान मंदिर के पास करोंदा नाला पर अनावेदक अभिषेक जैन एवं राजेन्द्र पटैल द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार हाई स्कूल तेन्दूखेड़ा के पास सोनू पटैल द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। वार्ड नं.02 पथरिया यज्ञ शाला के पास शहरी दमोह में ज्योति शर्मा एवं पुष्पा शर्मा के द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
0 Comments