Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने दानदाता की मूर्ति का किया अनावरण.. 87.98 लाख के कार्यो का भूमि पूजन.. करीब दर्जन अवैध कालोनी निर्माण पर होगी कार्यवाही.. रेल संघर्ष समिति ने वैगन रख रखाओ वर्कशॉप का ज्ञापन सौपा..

मंत्रीजी ने दानदाता की मूर्ति का किया अनावरण

दमोह।  नगर के एक्सीलेंस स्कूल के लिए 4 एकड़ भूमि दान करने वाले स्व श्री तुलाराम यादव पट्टीदार की मूर्ति का अनावरण प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी द्वारा स्कूल परिसर में किया गया। श्री पट्टीदार ने 1978 में 4 एकड़ भूमि, वार्ड क्रमांक 5 में अनुसूचित जाति वार्ड के लिए भी एक एकड़ भूमि दान की थी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा मैं स्वर्गीय तुलाराम यादव जी को हृदय से श्रद्धांजली समर्पित करता हूं जिन्होंने बच्चो की शिक्षा के लिए 4 एकड़ भूमि दान की है। वास्तव में बहुत ही अच्छा कार्य उन्होने किया है। और कहा भी गया कि कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोयए ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोय। कहने का तातपर्य है कि मनुष्य को जीते जी ऐसे कर्म करके जाने चाहिए कि आने वाले समय में वो चला जाए लेकिन आने बाली पीढ़ियां उसके व्यक्त्वि को याद करके समाज के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद करते रहे। इस प्रकार के काम करके हमारे स्वर्गीय तुलाराम यादव पट्टीदार करके गए है। उन्होंने कहा मैं पट्टीदार परिवार को बहुत बहुत बधाई देता हूं कि आपके पूर्वजों ने अच्छा कार्य किया।
 इसके अलावा राज्यमंत्री श्री लोधी ने कई वर्षो से मेन रोड से लगकर स्कूल की बाउंड्री से लगी हुई सड़क का विवाद बना हुआ था जिसे भी सुलझाकर सड़क बनवाने के लिए पट्टीदार परिवार से आग्रह किया है।
मूर्ति अनावरण के अवसर पर पट्टीदार परिवार ने राज्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार कर 4 से 5 वार्डो तक जाने वाली सड़क को बनाने के लिए जगह प्रदान करने के लिए कहा है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण गोविन्द यादव ने दिया। साथ ही जनपद अध्यक्ष तुलाराम यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। साथ ही शिक्षकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा ज्ञापन देकर एक्सीलेंस स्कूल का नाम भूमि दान दाता स्वर्गीय तुलाराम यादव पट्टीदार के नाम पर रखने की मांग की है। जिस पर राज्यमंत्री श्री लोधी ने आश्वासन दियाए कि इस संबंध में चर्चा की जाएगीं। साथ ही पट्टीदार परिवार के लोगो ने राज्यमंत्री सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियो का अंगवस्त्र पहनाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। संचालन चेतन जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन उपाध्यक्ष लक्ष्मी नामदेवए मूरत सिंह ठाकुर रश्मि साहू अनीता सिंह विवेक जैन संतकुमार पाल संग्राम सिंह मनोहर सिंह बेनी पट्टीदार विजय पट्टीदार राजीव रसिया सतेन्द्र जैन वीरेन्द्र आचार्य विपिन घोशी दिनेश साहू मुन्ना विश्वकर्मा ब्रजेश लोधी संतोष दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि तथा सम्मानीय मीडियाजन मौजूद रहे। इसके अलावा राज्यमंत्री श्री लोधी द्वारा वादीपुरा ग्राम में नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। ग्राम बगदरी में जनलोक कल्याण शिविर में शामिल हुए साथ ही नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन भी किया गया।

87.98 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण.. दमोह। जबेरा विधानसभा के जनपद तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचात बदीपुरा एवं बगदरी में 74.98 लाख से दो अटल ग्राम सुशासन भवन (पंचायत भवन) का निर्माण किया जाएगा एवं ग्राम पंचायत बगदरी के ग्राम तिंदनी में 13 की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने लोकार्पण किया। मंत्री लोधी ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के हित में निरंतर योजनाएं बनाकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। मैंने संकल्प लिया था कि विधानसभा के प्रत्येक ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से पीने का शुद्ध पानी पहुंचाऊगा जिसका कार्य निरंतर प्रगति पर है और बहुत से ग्रामों में पहुंच रहा है।

मैंने अपना संकल्प लिया है कि आने वाले विगत वर्षों में किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा जिसकी रचना योजना बनकर तैयार हो चुकी है। इन पंचायत का निर्माण से ग्राम के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी जिसमें अधिकारी कर्मचारि जन बैठकर आप सभी के कार्य करेंगे। आप सभी को निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखना है ताकि मजबूती से भवन निर्माण हो सके अगर किसी भी प्रकार से लापरवाही बढ़ती जा रही है तो उसकी सूचना हम तक अवश्य पहुंच है जिससे संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा सके। विगत वर्षों से नवीन आंगनबाड़ी केंद्र की मांग आ रही थी जिसका निर्माण हो चुका है इसके निर्माण से आप सभी के छोटे-छोटे बच्चे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।  हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आपको लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर के माध्यम से आपकी सरकार आपके द्वार पर आई है और आपकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी निराकरण करेंगे।
करीब दर्जन अवैध कालोनी निर्माण की शिकायत पर होगी कार्यवाही.. दमोह।  ग्रामीण क्षेत्रों में कथित रूप से अवैध कॉलोनी के निर्माण होने की गोपनीय शिकायत मिलने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह तेन्दूखेड़ा एवं पथरिया को निर्देशित किया है कि शिकायतों की मौका जांच करायें एवं यदि शिकायत सही पाई जाती हैए तो सर्व संबंधित दोषियों के विरूद्ध मध्य प्रदेश नगर पालिका ;कालोनी विकासद्ध नियम 2021 तथा मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत ;कालोनियों का विकासद्ध नियम 2014 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इन शिकायत के विषय में की गई कार्यवाही की वस्तुस्थिति से 07 दिवस में अनिवार्य रूप से भेजी जाये। उन्होंने कहा पॉलिटेक्निक कालेज के पीछे किशुन तलैया दमोह में अनावेदक सोनू और मनोहर के द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और अभी वर्तमान में भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी जांचकर उचित कार्यवाही की जाये। गंगोत्री होटल के पास दमोह में शिवा यादव द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है । ग्राम कुंवरपुर खेजरा में हनुमान मंदिर के पास करोंदा नाला पर अनावेदक अभिषेक जैन एवं राजेन्द्र पटैल द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार हाई स्कूल तेन्दूखेड़ा के पास सोनू पटैल द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। वार्ड नं.02 पथरिया यज्ञ शाला के पास शहरी दमोह में ज्योति शर्मा एवं पुष्पा शर्मा के द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
दमोह रेल संघर्ष समिति ने एक हजार वैगन रख रखाओ के लिए वर्कशॉप की मांग का ज्ञापन सौपा.. दमोह रेल संघर्ष समिति ने दमोह रेलवे स्टेशन प्रबंधक को महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर जोन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे  एक हजार वैगन रख रखाओ के लिए वर्कशॉप के साथ अन्य मांगों का उल्लेख किया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रांजल चौहान,लखन राय, संतोष रैकवार , सुरेन्द्र छोटू दवे, राजा राम सोनी ओंकार पटेल , गोलू तिवारी , सौरभ श्रीवास्तव आदि की उपस्थित रही।
ज्ञापन में 1 हजार वैगन रखरखाओ के लिए वर्कशॉप (डिपो)  दमोह जिले में ही स्थापित की जाए, जिसके लिए रेलवे द्वारा सर्वे भी किया गया है। समिति को प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर जोन की टीम सागर - कटनी रेल रूट पर करीब 1 हजार वैगन रखरखाओ के लिए दमोह जिले में रेलवे लाइन के नजदीक , 21.15 लाख वर्गमीटर जगह के लिए सर्वे कर रही है, इसके लिए रेलवे द्वारा अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो डिपो के लिए जमीन का सर्वे कर रही है, दो दिन पूर्व ही अधिकारियों द्वारा दमोह जिले के असलाना और करैया भदौली स्टेशन के पास जमीन को देखा गया है। साथ ही टीम द्वारा दमोह से इमलाई जाने वाले मार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के नजदीक देखी गई है, इमलाई सीमेंट फैक्ट्री तक रेल लाईन डले होने की बजह से रेलवे को अलग से नई रेल लाईन की जरूरत नहीं पड़ेगी। समिति का मानना है, कि यदि यह बैगन रखरखाओ डिपो ( वर्कशॉप) दमोह शहर के नजदीक ही खोली जाती है, तो दमोह जिले में रोजगार के लिए नए अवसर पैदा होंगे, बाहर के लोग आकर लोग बसेंगे, शहर बढ़ेगा, दमोह शहर के मार्केट में पैसा आयेगा, शहर का सुनियोजित विकास होगा,जिससे जिला आर्थिक रूप से समृद्ध होगा।
यदि दमोह शहर के नजदीक आपके विभाग द्वारा आपके निर्धारित मापदंडों के मुताबिक जगह (भूमि) नहीं मिलती है,बतो समिति द्वारा आपके विभाग के लिए एक प्रस्ताव है, जिससे आपको आपके निर्धारित मापदंड अनुसार भूमि भी मिल जायेगी, साथ पिछले 15 वर्षों से लंबित अधूरी पड़ी परियोजना भी शुरू हो जायेगी। दमोह जिले के कुंडलपुर  दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र की रेल परियोजना दमोह-कुंडलपुर लिंक रेल लाइन योजना की वित्तीय स्वीकृति को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पिछले 15 वर्षो से रोका गया है, इस रेल परियोजना को रेलवे द्वारा पूर्ण स्वीकृति देकर डाली जाती है, तो रेलवे को निर्धारित मापदंड अनुसार भूमि की प्राप्ति स्वत: ही हो जाएगी। चूंकि प्रस्तावित दमोह कुंडलपुर लिंक रेल लाइन  दमोह के गेट नंबर 60 से शुरु होकर हिंडोरिया, पटेरा,होते हुए कुंडलपुर तक बिछाया जाना प्रस्तावित है।  समिति का सुझाव है, कि 1 हजार वैगन रखरखाओ के लिए वर्कशॉप (डिपो) हिंडोरिया में स्थापित किया जाए। हिंडोरिया में पर्याप्त भूमि है, पठारी क्षेत्र है,रेलवे को मन मुताबिक जमीन प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए आसानी से मिल जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार की उद्योग व्यापार नीति के तहत प्रस्तावित प्रोजेक्ट के मोड़पदंड अनुसार शासकीय भूमि रेलवे को पूर्णतः मुफ्त मिल जायेगी, साथ ही अन्य प्रकार का मध्यप्रदेश सरकार से सहयोग भी मिल जायेगा,साथ ही सभी प्रकार की स्वीकृति तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।  
दमोह में पर्याप्त संभावनाएं है, दमोह से करैया भदौली के बीच साथ ही दमोह से असलना के बीच एवं दमोह से इमलाई सीमेंट फैक्ट्री के बीच शासकीय एवं निजी भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इस भूमि को रेलवे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के सहयोग से निजी भूमि को संविधानिक नियमानुसार तरीके से आसानी से जमीन का अधिग्रहण किया जा सकता है।
यदि यह 1 हजार वैगन रखरखाओ के लिए वर्कशॉप (डिपो) दमोह रेलवे स्टेशन के पास बनाई जाती है,तो रेलवे को पर्याप्त पानी,जमीन, मेन पावर, बिजली , सड़क , साधन संसाधन , सहयोग ,सब कुछ बहुत ज्यादा मिलेगा,यदि यह वर्कशॉप (डिपो ) दमोह रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थापित होता है,तो यह बीना कटनी रेल सेक्शन के बीच मध्य में रहेगा,साथ ही यहां से जबलपुर जोन भी नजदीक है,साथ हीदमोह जिले की जनता का बहुत ज्यादा सहयोगात्मक रवैया भी रेलवे को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments