शाम के आकाश में 6 ग्रहों का जमावड़ा आज..
मंगलवार 21 जनवरी की शाम बेहद खास होने जा रही है । सूर्यास्त के बाद आकाश में पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक कतार में रहेंगे । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि पूर्वी आकाश मे जहां मंगल (मार्स) होगा तो सिर के लगभग उपर बृहस्पति (जुपिटर) और यूरेनस होंगे वहीं पश्चिमी आकाश में नेप्च्यून, शुक्र (वीनस) और शनि (सेटर्न) होंगें । ग्रहों का कुंभ से नजारे में आप खाली आंखों से मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि को तो देख पायेंगें । यूरेनस और नेप्च्यून को देखने के लिये टेलिस्कोप की मदद लेनी होगी ।
सारिका ने बताया कि सौरमंडल के पहले ग्रह बुध की इस समय कमी रहेगी । इस कमी को आने वाले फरवरी माह में पूरी कर पायेंगे जब आप सभी ग्रहों को एक साथ देख सकेंगे । और अगर आप सौरपरिवार के तीसरे ग्रह को देखना चाहते हैं तो उसे देखने के लिये उपर नहीं आपके कदमों में देखना होगा , और वह है आपका अपना पृथ्वी ग्रह । तो तैयार हो जाईये सौर परिवार दर्शन के लिये ।
क्या यह दुर्लभ घटना है – सारिका ने बताया कि सोशल मीडिया में इस घटना को बढ़ा –चढ़ा कर बताया जाता है । ग्रहों की परेड आम तौर हर कुछ साल में होती रहती है । लेकिन इनका समय बदलता रहता है । भारत के आकाश के लिये यह शाम को दिख रही है इसलिये महत्वपूर्ण है । इसमें भी ग्रह आपस में सट नहीं जायेंगे बल्कि 180 डिग्री के आकाश में एक कतार में रहेंगे । यह इन ग्रहों को पहचानने और जानने का मौका रहता है ।- सारिका घारू
0 Comments