Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर में डॉक्टर की कार ने कोहराम मचाया.. विजयनगर क्षेत्र में यूपी पासिंग की कार को टक्कर मारते हुए 6 को रौंदा.. दो की मौत दो की हालत गंभीर..

 जबलपुर में डॉक्टर की कार ने जमकर कोहराम मचाया

जबलपुर। जबलपुर के विजयनगर क्षेत्र में में एक डॉक्टर की कार ने जमकर कोहराम मचाया। यूपी पासिंग की कार को टक्कर मारने के साथ कार ने 6 लोगों को रौंद दिया। जिसमें से दो की मौत हो गई तथा दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस में विभिन्न धारा में मामला दर्ज करके जांच शुरू करवाई कर दी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम जबलपुर के विजयनगर थानान्तर्गत एसबीआई चौक पर शराब के नशे में एक डॉक्टर ने कार चलाते हुए 6 लोगों को रौंद डाला। इनमें से 2 लोगों की मृत्यु हो गई, 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 7 बजे एक किया सोनेट कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 1572 के चालक डॉक्टर संजय पटेल ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए एक मारूति सुजकी कार क्रमांक UP 20 AU 4336 को टक्कर मारते हुए 6 राहगीरों को रौंद दिया।


इनमें माढ़ोताल निवासी मुन्नीबाई सेन और विजयनगर निवासी रविशंकर दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि घायल विजयनगर निवासी दीपक शुक्ला,अनेन्द्र सिंह, विजयनगर निवासी मोहित शर्मा, गढ़ा निवासी वैशाली नामदेव घायल हो गई। घायलों में से 4 मेडीजोन अस्पताल अधारताल और 2 घायल स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। 

किसी के हाथ टूट गये हैं तो किसी के पैर टूट गया है, किसी की छाती में फेक्चर बताया जा रहा है। वीरेंद्र सिंह पवार थाना प्रभारी विजयनगर ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक डॉ संजय पटेल को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। हिट एण्ड रन का मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments