3 सागौन की सिल्ली सहित अवैध लकड़ी बरामद
दमोह।
वन विभाग झलौन के द्वारा तीन सागौन की सिल्ली, 4 बल्ली एवं आधा चिट्ठा
जलाउ लकडी बरामद की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को डुकरसता
वीट के आरएफ 156 में बेषकीमती सागौन का भारी भरकम पेड़ काटकर अज्ञात
वनमाफिया ले गए थे। जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को
झलौन से दो किलोमीटर पहले नादिया हार में पियार में रखे होने की जानकारी
मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर पियार में देखा तो तीन सागौन की सिल्ली 0.692
घन मीटर एवं 4 बल्ली एवं जलाउ लकडी भी अतिक्रमण किए हुए प्लांटेषन से
बरामद की गई हैं जो कई पेडो की काटी हुई हैं।
पूरी लकडी की कीमत 53 हजार
732 रूपए हैं। खेत मालिक महराज सिंह पिता मंगल सिंह को बुलाकर पूछताछ की गई
तो महराज सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चार साथियों के नाम और बताएं।
जिस पर वन विभाग के द्वारा संपूर्ण लकडी को जप्त कर वन परिक्षेत्र झलौन में
रखवाकर 498/12 वन अधिनियम 1927 धारा 26,1 के तहत कार्यवाही की गई हैं।
वन
परिक्षेत्र अधिकारी सतीष मसीह ने बताया कि महराज सिंह ने प्लांटेषन में
अतिक्रमण किया हुआ हैं वहां पर ही संपूर्ण लकडी को पियार में छुपाकर रखा था
जो मुखबिर की सूचना पर पकडी हैं। वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया
गया हैं। मुकेश जैन के साथ विशाल रजक की खबर
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मंत्री, सांसद व विधायक के निवास पर जाकर सौंपा ज्ञापन
दमोह। प्रांतीय आह्वान पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में अपनी 51 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटैल, सांसद राहुल सिंह एवं विधायक जयंत कुमार मलैया के निवास पर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में उनके निज सचिव को सौंपा। प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देना, वेतन विसंगति को दूर करना, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया को बहाल करना, दैनिक वेतन भोगी एवं कार्य भारित कर्मचारियों को नियमित करना आदि शामिल हैं। इस मौके पर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
दमोह। प्रांतीय आह्वान पर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने चरणबद्ध आंदोलन के द्वितीय चरण में अपनी 51 सूत्रीय लंबित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम से पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्य मंत्री लखन पटैल, सांसद राहुल सिंह एवं विधायक जयंत कुमार मलैया के निवास पर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में उनके निज सचिव को सौंपा। प्रमुख मांगों में राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देना, वेतन विसंगति को दूर करना, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया को बहाल करना, दैनिक वेतन भोगी एवं कार्य भारित कर्मचारियों को नियमित करना आदि शामिल हैं। इस मौके पर विभिन्न संघों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
0 Comments