साप्ताहिक स्वच्छता अभियान कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान
दमोह। सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान का 30 वां सप्ताह अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर अपर कलेक्टर मीना मसराम विभिन्न सामाजिक संग़ठन विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामजिक कार्यकर्तागण जनप्रतिनिधिगण वार्डवासी वार्ड पार्षद अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कार्य मे सहभागिता निभाई। इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सामाजिक संगठन लगातार आते हैं कई लोग 30 हफ्ते से लगातार इस कार्यक्रम में आ रहे हैं सभी का धन्यवाद अदा करता हूं कि सभी की ऊर्जा हमें प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा आज हमने कलेक्ट्रेट की हालत देखी हमने बीड़ा उठाया है कि जिस जगह पर गंदगी को साफ किया है वहां पर दोबारा गंदगी नहीं होने देंगे यहां पर एक अच्छा बगीचा दिखेगा। उन्होंने कहा अगले संडे को ऐसी जगह चयनित करेंगे जहां पर बहुत ज्यादा गंदगी होती है और उसके अगली बार वहां पर किसी को सफाई करने नहीं जाना होगा ऐसी व्यवस्था की जाएगी। हरिश्चंद्र पटेल ने कहा स्वच्छ भारतए सुंदर भारत की तर्ज पर लगातार जनप्रतिनिधियोंए सामाजिक संगठन एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान का यह 30 वा सप्ताह है आज कलेक्टर परिसर के चारों तरफ सफाई की गई है सभी से आग्रह के अपने आसपास सफाई रखें। शैलेंद्र पाठक ने कहा सभी सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियो द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है यह इसका 30 वा सप्ताह है सभी वार्ड वासियों से आग्रह है कि इस स्थान को स्वच्छ और साफ बनाकर रखें। शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी कपिल खरें ने कहा इस रविवार को कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी.कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर को स्वच्छ किया है। स्वच्छता अभियान की जो यह श्रृंखला चली आ रही है इसमें सभी ने मन लगाकर यहां पर सफाई की है। सन्तोष रोहित ने कहा आज कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया है कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने यहां पर आकर साफ सफाई की है। राजेंद्र चौरसिया ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 30 वा सप्ताह से सफाई अभियान चल रहा है सभी वार्ड वासियों से आग्रह है कि अपने आसपास सफाई रखें।
पाँचवे हाट बाजार तक लगभग 1 लाख 80 हजार से अधिक के जैविक उत्पादों का विक्रय.. दमोह। जिले के जन प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार पांचवां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हॉट.बाजार विगत रविवारों की भांति जटाशंकर पार्क के पास जैविक प्राकृतिक खेती से उत्पादित हानिकारक रसायन रहित उत्पाद क्रय.विक्रय हेतु हाट.बाजार लगाया गया। किसानों के उत्पाद का सत्यापन कृषि विभाग के मैदानी अमले से कराया जाएगा ताकि कोई विचोलिया इसका लाभ न ले सके। इस दौरान 21 किसानों द्वारा अपने जैविक प्राकृतिक खेती से उत्पादित उत्पाद विक्रय हेतु लाए गए। लगभग 350 से अधिक क्रेतागण जैविक उत्पाद खरीदने पहुँचे। साथ ही लगभग 40 हजार से अधिक राशि की कृषकों की विक्री हुई। पाँचवे हाट बाजार तक लगभग 1 लाख 80 हजार से अधिक के जैविक उत्पादों का कृषकों द्वारा विक्रय किया जा चुका हैं।
इस सबंध में उप.संचालक कृषि ने बताया 21 कृषको द्वारा विभिन्न 35 प्रकार से अधिक जैविक उत्पाद सहित कोदों कुटकी रागी काला गेहूँ सोना मोंती गेहूँ का आटा बेसन ज्वार मक्का बाजरा से बने उत्पाद आटाए दलियाए रागी के लड्डू बिस्किट मोटे अनाज का आटा तिल के लड्डूए मूगफली के लड्डू मूगफली की चिक्की मूँग की दाल उडद की दालए चना की दाल अरहर की दालरेन आटा मौसमी हरी सब्जियों में पालक की भाजी चने की भाजी मैंथी की भाजी बथुआ की भाजी बैगनए आलू टमाटर सूरन हरी मटर हरी धनियां हरी मिर्च लौकी आंवले की चटनी अदरक का मुरब्बा मसरूम मसरूम पाऊडर मौसमी फलो में अमरूद आंवला पपीता नीबू देशी गाय का घी आदि अनेक उत्पाद विक्रय हेतु लाए गए। अगले रविवार को भी निर्धारित समय एवं स्थल पर जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट.बाजार लगाया जायेगा। हाट बाजार में सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंधित रहीं। हॉट.बाजार में लगभग 350 से अधिक क्रेतागणों ने उत्पाद खरीदे। आजीविका मिशन के स्व.सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले विक्रय के लिए एक स्टॉल लगाया गया। विक्रेता कृषकों एवं क्रेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।विंटर कैंप का कलेक्टर की मौजूदगी में समापन
दमोह। शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में तीन दिवसीय विंटर कैंप का आज कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की गरिमामय मौजूदगी में समापन हुआ। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी छात्रों से चर्चा की। साथ ही विंटर कैंप के संबंध में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका शीला पटेल से जानकारी ली। कलेक्टर श्री कोचर ने शिक्षकों और छात्रों को पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। संपूर्ण स्कूल प्रागंण का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर स्वच्छ सौंदर्य वॉल पेंटिंग की सराहना की।
0 Comments