Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे मंत्री लोधी के परिजन.. गणतंत्र दिवस परेड की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को.. आज जनसुनवाई में धान सोयाबीन गेंहूं चना भुगतान संबंधी विशेष सुनवाई..

बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे मंत्री लोधी के परिजन, शिक्षकों पालकों का किया सम्मान.. 
दमोह। जबेरा विधानसभा में नवोदय की तैयारियां करा रहे स्थानीय विधायक मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन में  विधानसभा के 13 ग्रामों में लगभग 500 बच्चों को निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस का चार माह पूर्व से संचालित किया जा रहा है जिसमें मंत्री के अनुज सत्येंद्र सिंह लोधी एवं बहू मंजू लोधी जी ने पुस्तकें खरीदने में असमर्थ गरीब परिवार के बच्चों निःशुल्क पुस्तकों भी प्रदान की एवं पेपर प्रिंट कराकर सभी का नवोदय पैटर्न के आधार पर प्रत्येक सप्ताह टेस्ट लिया एवं समय-समय पर क्लासेस पहुंचकर बच्चों को शिक्षा के गुण सिखाए एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर कोचिंगो के संचालित किया..

जिसमें ग्राम नोहटा में शिक्षक मुकेश विश्वकर्मा, दिनेश रोहित, उमेश अग्रवाल, जबेरा में दीपेंद्र नामदेव, सुखनंदन साहू, कुसमी मानगढ़ में सचेंद्र रजक,नेहा रजक, पटना मानगढ़ कुलदीप सिंह, रोड में लोकेश चौरसिया, माला मनगढ़ में नमन लोधी, खमरिया मोजीलाल में गिरजा शंकर विश्वकर्मा, चोपरा मनीष लोधी संजय लोधी बनवार में आयुष अग्रवाल सत्यवान खरे श्याम सिंह राजू राय,तारादेही में संजय घोसी जयप्रकाश पंद्रे सूर्य प्रकाश तिवारी,सिमरी जालम सिंह में दुर्गा सिंह लोधी जलेहरी में शंभू लोधी,तेंदूखेड़ा यशवंत सिंह रवि सिंह पुरषोत्तम सिंह ने शिक्षकों के रूप में बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया एवं इन कोचिंगों के संचालन के लिए पालक भी बनाए गए सेवाएं दे रहे हैं सभी शिक्षकों एवं पालकों का मंत्री एवं उनके समस्त परिवार ने निवास पर बुलाकर बारी-बारी से सम्मान किया। 
मंत्री श्री लोधी ने कहा मार्च के प्रथम सप्ताह से हम हर वीडी से क्षेत्र में लगभग 50 ग्रामों में निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लासेस को संचालित करने का प्रयास करेंगे जिन शिक्षकों अभी तक सहयोग किया वह सराहनीय है अपने देश समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए अपना समय एक यज्ञ की भांति पूर्ण क्या है। सत्येंद्र सिंह ने कहा आप सभी शिक्षकों ने कहने पर मेरे एक कहने पर कोचिंग का संचालन शुरू कर निश्चित ही आप सभी शिक्षकों मेहनत रंग लाएगी और अधिक से अधिक बच्चों नवोदय विद्यालय में चयनित होंगे। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप मंत्री के पिता भाव सिंह लोधी,माता कृष्णा लोधी,पत्नी अंजली लोधी, भाई नितेंद्र सिंह बबीता लोधी, सत्येंद्र सिंह मंजू सिंह सहित शिक्षकों को एवं संचालित कोचिंगों के पालकों की उपस्थिति रही।
गणतंत्र दिवस परेड की अंतिम रिहर्सल 24 को.. दमोह।  गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी स्टेडियम ग्रांउड में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जायेगा। ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित समय पर होगा। सभी सबंधित अधिकारी दिए गए निर्देशों के तहत कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर मीना मसरामए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित सबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी कार्यालय प्रमुख अपने.अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। मंच निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। इस कार्य में वन मंडल अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह व आरण्आई पुलिस का सहयोग प्राप्त करेगें एवं मंच की सजावट व गमलों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान दमोह द्वारा की जायेगी। इस व्यवस्था से संबंधित फ्लेग कोड आफ इंडिया के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाये। मुख्य अतिथि के लिए परेड निरीक्षण हेतु जिप्सी वाहन की व्यवस्थाए वाहन की जांच एवं सजावट का कार्य रक्षित निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था आबकारी अधिकारी द्वारा की जाएगी। परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक पुलिस द्वारा किया जायेगा। परेड में विशेष पुलिस बल पुलिस बल होमगार्ड को शामिल किया जायेगा। रक्षित निरीक्षक पुलिस परेड में सम्मिलित होने वाले जवानों को परेड की रिहर्सल का स्थान एवं समय निर्धारित करेंगे एवं प्रभारियो को सूचित करेंगेए ताकि परेड मे सम्मिलित होने वाले सभी उपस्थित हो सके।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा 24 जनवरी 2025 को प्रात 09 बजे से स्टेडियम में परेड की अंतिम रिहर्सल होगी। परेड में शासकीय विद्यालयों के एनएसीसी एनएसएस स्काउट गाईड शौर्या दल आपदा मित्र स्वसहायता समूहध्संकट के साथीध्रेडक्रास आदि को शामिल किया जायेगा। परेड अभ्यास के दौरान मेडीकल व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये।मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम स्थल पर परेड में भाग लेने वाले सभी के लिये पानी तथा एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था खाद्य विभाग द्वारा की जायेगी। अनुविभागीय अधिकारी ;रा दमोह के मार्गदर्शन में तहसीलदार दमोह मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह एवं पुलिस विभाग समारोह में आमंत्रित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन लोकतंत्र सैनानी कारगिल युद्व में शहीद हुये सैनिको के परिवारों गणमान्य नागरिकों पत्रकारों एवं महिलाओं के बैठने के लिए पृथक.पृथक खण्ड बनाये जायें। प्रोटोकाल संबंधी पूर्ण दायित्व अनुविभागीय अधिकारी रादमोह का होगा।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजन शहीद सैनिकों के परिजन एवं लोकतंत्र सैनानी हेतु तहसीलदार दमोह दमयंतीनगर नायब तहसीलदार अधीक्षक भू.अभिलेख पत्रकार हेतु सहायक संचालक जनसंपर्क गणमान्य नागरिक हेतु कोषालय अधिकारी सहायक कोषालय अधिकारीए सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान एवं महिलाओं हेतु सहायक प्राध्यापक शास कनेम महा सहायक प्राध्यापक शास कनेम महा प्राचार्य शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला एवं माध्यमिक शिक्षिका शासकीय रानीदुर्गावती हाई स्कूल को दायित्व सौंपे गये है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा की जायेगी। विद्युत की समुचित पूर्ति का उत्तरदायित्व संभागीय यंत्री मप्रविम का होगा। साथ ही जनरेटर की व्यवस्था भी उनके द्वारा की जायेगी। रिहर्सल में भी वि़द्युत आपूर्ति निर्वाध बनाये रखी जाये। कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये विद्युत के सभी उपकरणों तथा विद्युत कनेक्शन की चैकिंग नगर पालिका दमोह द्वारा की जायेगी।
उन्होंने कहा 24 जनवरी 2025 को प्रातः 08 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल हेतु पर्याप्त ध्वनि विस्तार यंत्र माईकद्ध की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा अनिवार्य रूप से की जाये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिये पर्याप्त माईक की वयवस्था सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमोह एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग दमोह द्वारा की जाये। ग्राउंड पर चार पानी के टेंकर उपर्युक्त स्थानों पर रखे जाये। आमंत्रित नागरिकों को पेयजल की व्यवस्था पीएचई विभाग दमोह द्वारा की जाये। स्टेडियम ग्राउंड पर एक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा की जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह द्वारा आयोजन स्थल पर एक डॉक्टर स्वास्थ्य टीम सहित तथा एम्बूलेंस की ड्यूटी लगाई जाये।
झांकियों की प्रदर्शनी व्यवस्था.. कलेक्टर श्री कोचर ने कहा झांकियां विभागीय योजनाओं एवं कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओ पर आधारित नवीन एवं आकर्षक होना चाहिए जो शासन की नीतियों के अनुरूप रहें। झाकियों के निर्माण में इस बात पर विशेष ध्यान रखा जायें कि किसी की भावनायें आहत न हों। इस हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महिला बाल विकास अधिकारी उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी रहेगें।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत पशु पालन विभाग महिला एवं बाल विकास सर्व शिक्षा अभियान राजस्व विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग जल संसाधन विभाग उद्यानिकी विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग होमगार्ड वन विभाग पालीटेक्निक महाविद्यालय खाद्य सुरक्षा विभाग जनजातीय विभाग आदि झाकियों का प्रदर्शन करेंगे तथा कार्यक्रम उपरांत सभी झांकियां व्हीआईपी मार्ग पर आम जनमानस के अवलोकन हेतु शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के सामने उपस्थित रखेंगे।
प्रमाण पत्र  कलेक्टर श्री कोचर ने कहा गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियोंध्कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायें जिसका निर्णय कलेक्टर की अध्यक्षता वाली एक कमेटी करेगी जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ शाखा कलेक्ट्रेट सदस्य सम्मिलित होंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शील्डों की व्यवस्था आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। आबकारी अधिकारी समस्त शील्डें जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को सौपेगें। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक एम्बुलेंस सहित चिकित्सक तथा मेडीकल स्टॉफ सहित पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था की जायें।
व्यायाम प्रदर्शन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन आयोजित किया जाये जिसमे नगर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 1000 विद्यार्थी भाग लेंगे। उक्त व्यायाम प्रदर्शन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम स्टेडियम में अधिकतम 05 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। प्रस्तुति में गुणवत्ता स्तर उच्च स्तरीय एवं कार्यक्रम निर्देशों के अनुरूप होना चाहिये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालय हटा केंद्रीय विद्यालय दमोह उच्च शिक्षा शासकीय अशासकीय विद्यालयों द्वारा व्यायाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। समारोह में 15.20 मिनिट की अवधि की प्रस्तुतियां होंगी। सभी प्रस्तुतियॉ देश भक्ति थीम पर आधारित होनी चाहिये। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी गणमान्य अतिथियों के लिये चायध्बिस्किट की व्यवस्था खाद्य विभाग द्वारा की जायेगी जिसमें नगर पालिका दमोह द्वारा आवश्यक सहयोग दिया जाये।
प्रकाश व्यवस्था कलेक्टर श्री कोचर ने कहा समस्त शासकीय भवनों में गणतंत्र दिवस पर शासन के निर्देशानुसार प्रकाश व्यवस्था का दायित्व विभाग प्रमुख का होगा। उन्होंने कहा समस्त व्यवस्थाओं एवं समारोह का अंतिम निरीक्षण 24 जनवरी 2025 को प्रात 9 बजे से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक  द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था के लिए पीडब्ल्यू डी कार्यालय तथा सिंचाई विभाग में व्यवस्था की जाये।
भारत पर्व कलेक्टर श्री कोचर ने कहा गणतंत्र दिवस की संध्या पर श्भारत पर्व का आयोजन मानस भवन में शाम 06 बजे से किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी भारत पर्व के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा।
आज जनसुनवाई में धान सोयाबीन गेंहूं चना के भुगतान से संबंधी विशेष सुनवाई.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आज 21 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में धान सोयाबीन गेंहूं और चना के उपार्जन के भुगतान से संबंधित आवेदकों की विशेष जनसुनवाई की जायेगी।
आवेदन स्‍वयं तैयार कर पाने में असक्षम आवेदकों के आवेदन निशुल्‍क तैयार कराये जायेंगे..दमोह। कलेक्‍टर कार्यालय दमोह में कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर की अध्‍यक्षता में प्रत्‍येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अब आवेदकों के आवेदन निशुल्‍क तैयार कराये जायेंगे। ये आवेदन केवल एक पृष्‍ठ का होगाए जिसमें केवल मूल समस्‍या लिखी जायेगी। आवेदन को तैयार कराने के लिए कलेक्‍ट्रेट के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैए जो आवेदकों के आवेदन पूर्णत निशुल्‍क रूप से लिखेंगे। आवेदनों को तैयार कराने में आईटीआई के स्‍टेनों ट्रेड के छात्र भी सहभगिता करेंगे। निशुल्‍क आवेदनों को तैयार कराने की सुविधा केवल ऐसे आवेदकों के लिए रहेगी जो अपना आवेदन स्‍वयं तैयार कर पाने में सक्षम नहीं हैं।

Post a Comment

0 Comments