दमोह के सचिन जैन बने डिप्टी कलेक्टर मंडला
दमोह।
मप्र लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में चयनित दमोह नगर के
वसुंधरा नगर निवासी ऋषभ कुमार. श्रीमति प्रतिभा जैन बनगांव वालों के पुत्र
सचिन जैन अब डिप्टी कलेक्टर बन चुके है। उनका नाम डिप्टी कलेक्टर की
प्रतीक्षा सूची में था जिसके बाद उनका नाम अब डिप्टी कलेक्टर की मुख्य सूची
में आ गया है।
शासन द्वारा विगत दिवस उनकी पहली पदस्थापना मंडला जिले में डिप्टी कलेक्टर के रूप में की गई है। सचिन जैन के डिप्टी कलेक्टर मंडला बनने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों व रिश्तेदारों सहित सकल जैन समाज में हर्ष की लहर है। सचिन जैन ने डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने परिवार नगर व समाज को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में श्री जैन सहायक आयुक्त सहकारिता एवं राज्य सहकारिता ट्रिब्यूनल के पंजीयक के पद पर कार्यरत थे। सचिन जैन की इस पदोन्नति से परिजनों मित्रों व सकल जैन समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है।
जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा शिविर में 40 यूनिट रक्तदान दमोह। जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ शिंदे जी के 75वें जन्मदिवस पर संपूर्ण भारत में एक साथ रक्तदान शिविर लगाया गया उसी क्रम में जिला रक्त कोषालय में दमोह इकाई द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें दमोह जिले में निवासरत औषधि विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
जिसमें जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंघई सचिव अनिल कोटवानी कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल एवं संरक्षक मंडल धर्मेंद्र वाधवा केदार नाथ अग्रवाल रहे। कार्यकम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ राकेश राय, खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल सभी केमिस्ट साथी गण जिसमें दमोह नगर के अलावा हट्टा से राजेंद्र मोदी बाहुबल जैन राधे मेडिकल पथरिया से विकास फट्टा रूपेश पटेल जबेरा से प्रशांत जैन सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आगमन हुआ। सर्वप्रथम रक्तदाताओं में जगदीश अग्रवाल विकास फट्टा मुकेश मिश्रा पवन विश्वकर्मा आशीष उपाध्याय मदन अग्रवाल देवेंद्र अग्रवाल ज्ञानचंद केसवानी शैलेंद्र मिश्रा दीपक जैन राजेश कुमार जैन द्रविड़ खत्री, मनीष कोष्टी राजेंद्र मोदी मुर्तजा अली तरवअहमद खान आशीष उपाध्याय बाहुबली जैन विजय केसरवानी अनिल चक्रवर्ती विनोद अमूलानी सुरेंद्र असाटी शिवम खरे नरेंद्र अशोक पटेल पलाश असाटी सहित 40 यूनिट रक्त दान इस शिविर शिविर में मनोहर शर्मा बनवार जुगल अग्रवाल प्रशांत जैन अजीत संगतानीभागचंद बुधवानी स्वतंत्र गौतम एवं सभी दवा विक्रेताओं ने अपनी सहभागिता निभाई। साथ हो सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
0 Comments