Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सागर लोकायुक्त ने अभाना में पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.. मकान का रास्ता खुलवाने मांगी थी 30 हजार की रिश्वत..

लोकायुक्त न पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

दमोह। सागर लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर दमोह जिले में दस्तक देते हुए एक और भ्रष्ट कर्मचारी पर से शिकंजा कसा है। इस बार लोकायुक्त के जाल में एक और भ्रष्ट पटवारी फसा है जिसे ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है।

 पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर एसपी लोकायुक्त सागर  संभाग  योगेश्वर शर्मा  के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर  की ट्रेप टीम ने डीएसपी मंजू सिंह के नेतृत्व में दमोह पहुंचकर ट्रैप कार्रवाई की है। दरअसल आवेदिका रामसखी पटैल निवासी अभाना ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत करते हुए बताया था कि उनके पैतृक मकान के जाने का रास्ता खुलवाने के ऐवज में पटवारी गीतेश दुबे द्वारा 30000 रूपए की रिश्वत की मांग की गई है। 
जिसका सत्यापन करने पर शिकायत सही पाये जाने पर 8 जनवरी 2025 को ट्रेप की कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी पटवारी गीतेश दुबे को  20,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत भवन अभाना में रंगे हाथों पकड़ा गया। 
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह के साथ ट्रेप दल में निरीक्षक रंजीत सिंह  आरक्षक सुरेंद्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, चालक मदन  एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी शामिल रहे। मनोज जैन मोनू की खबर

Post a Comment

0 Comments