मंगल पृथ्वी सूर्य तीनो एक सीध में आज- सारिका घारू
आज (गुरूवार 16 जनवरी को ) लालग्रह मंगल हमारी पृथ्वी और सूर्य की सीध में आ रहा है । इस खगोलीय घटना में मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सरल रेखा में होंगे । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि इसे मार्स एट अपोजीशन कहते हैं । इस समय मंगल चमकदार लालिमा के साथ बिना दूरबीन के देखा जा सकेगा ।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी का पड़ौसी ग्रह मंगल सूर्यास्त के बाद पूर्वी आकाश में उदित होकर मध्यरात्रि यह आपके सिर के ठीक उपर होगा और सुबह-सबेरे पश्चिम में अस्त होगा । अपोजीशन की यह घटना इसलिये महत्वूपर्ण है क्योकि मंगल को सारी रात आकाश में देखा जा सकेगा । अपोजीशन की इस घटना में पृथ्वी के एक ओर मंगल होगा तो दूसरी ओर सूर्य होगा । ये तीनो खगोलीय पिंड एक सीध में होंगे । इस समय मंगल की पूरी डिस्क सूर्य के प्रकाश से चमक रही होगी जिससे इसकी पूरी सतह देखी जा सकेगी ।
सारिका ने बताया कि मार्स अपोजीशन की घटना लगभग 26 माह के अंतराल पर होती है । 2003 का मार्स अपोजीशन बहुत खास था जिसमें मंगल 60000 साल बाद इतना निकट आया था और अब इतना नजदीक 2287 में आयेगा। तो मत चूकिये मंगल दर्शन से क्योंकि 8 दिसम्बर 2022 के बाद होने वाली यह घटना इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि आज (गुरूवार 16 जनवरी को ) के बाद यह 19 फरवरी 2027 को होगी। सारिका घारू
0 Comments