Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

तेंदूखेड़ा रहली मार्ग पर बोलेरो पेड़ से टकराने से गंभीर डिप्टी रेंजर की नहीं बचाई जा सकी जान.. नागपुर में इलाज के दौरान मौत.. इधर बस की टक्कर से गंभीर एएनएम जबलपुर रेफर

सड़क हादसे मे गंभीर डिप्टी रेंजर की नागपुर में मौत

 दमोह। बीते दिनों 28 दिसंबर को वीरांगना रानी दुर्गा वती टाइगर रिजर्व की सीमा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पेड़ से  गया था घटना के समय बोलेरो में रेंजर डिप्टी रेंजर वनरक्षक बैठे हुये थे जो हादसे में  घायल हो गए थे जिन्हें प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए पहले रहली उसके बाद सागर और फिर भोपाल ले जाया गया था और सबसे ज्यादा चोट झापन रेजर प्रतीक कुमार भोपचे और डिप्टी रेजर फूलसीग रजक क़ो आई थी।

   दूसरे दिन रेजर क़ो उपचार हेतु भोपाल रेफर किया गया था  और तीन दिन बाद डिप्टी रेंजर फूल सिंह रजक की भोपाल रेफर हो गए थे  रेंजर के हालत मे तो उपचार के दौरान सुधार हो गया था लेकिन डिप्टी रेंजर की हालत में सुधार नहीं हो रहा था इसलिए परिवार के लोग उनका उपचार हेतु भोपाल से नागपुर लेकर गए थे।
 लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार की रात को उन्होंने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया जहां डॉक्टर ने उनको मृतक घोषित किया उसके बाद परिजन उनको अपने गृह ग्राम लेकर आए जहां रविवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ।
 28 दिसम्बर क़ो सुबह साढ़े दस बजे ज़ब शासकीय वाहन से झापन रेजर अपने दो डिप्टी रेंजरो और एक वनरक्षक के साथ मीटिंग में शामिल होने के मुहली जा रहे थे  लेकिन टाइगर रिजर्व के जंगल में अंधे मोड़ पर  वाहन का स्टेरिग फैल हो गया और और बुलेरो वाहन सड़क छोड़कर नीचे जा पहुंचा और पेड़ से टकरा गया इस घटना मे रेजर और डिप्टी रेजर फूलसीग रजक क़ो गंभीर चोटें आई थी  सागर में  उपचार के दौरान डिप्टी रेजर दो दिन बाद होस मे आये थे और बाद मे रेजर और डिप्टी दोनो भोपाल उपचार हेतु चले गये थे जहां पर अभी भी भोपाल में झापन रेंजर प्रतीक कुमार भोपचे का इलाज चल रहा है मगर डिप्टी रेजर क़ो उनके परिवार के लोग नागपुर इलाज हेतु लेकर चले गए थे जहाँ शुक्रवार की रात नौ बजे इलाज के दौरान दम तोड दिया।
 सोमखेड़ा सर्किल मे थे पदस्थ..फूलसीग रजक 54 वर्ष के थे और वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की रेज झापन मे कई वर्षो से अपनी सेवाएं थे रहे थे वर्तमान मे उनकी पदस्था सोमखेड़ा सर्किल प्रभारी के रूप मे थे शुक्रवार क़ो उपचार के दौरान हुई उनकी मौत की खबर के बाद झापन रेजर मे शौक की लहर छा गई रविवार क़ो उनका पुरे रीति रिवाज से  उनका अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम मे किया गया।
रफ्तार बनी हादसे की बजह..वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया है कि इस हादसे में वाहन की तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह है जहां पर वाहन तेज रफ्तार में होने के कारण मोड़ पर कंट्रोल नहीं हो पाया साथ ही स्टेरिंग फैल हो गया जहां वाहन सड़क छोड़कर नीचे जा पहुंचा और तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गया।
 हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी देखा वह सिर्फ यही कहते नजर आए की इस हादसे में कोई नहीं बचा होगा वाहन पेड़ से टकराने के बाद बुरी तरह से छतिग्रास्त हो गया था अगर वाहन तेज रफ्तार में नहीं होता है तो इतना भीषण हादसा होने से बच जाता और मामूली चोटे बस वनकर्मियों को आती लेकिन रफ्तार के कारण रेंजर और डिप्टी रेंजर को गंभीर चोटें आई जहां सागर से भोपाल और भोपाल से नागपुर ले जाना पड़ा जहां पर इलाज के दौरान डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।

बस की टक्कर से गंभीर एएनएम जबलपुर रेफर

तेंदूखेड़ा!। रविवार की शाम साढ़े सात बजे दमोह से जबलपुर चलने वाली नवयुग कंपनी यात्री बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। 108  से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में घायल महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बंधना से एएनएम मालती सैयाम 43 अपने पति लटोरी पिता चमरू सैयाम 36 एवं बच्ची नरमेदी पिता लटोरी 08 निवासी तेंदूखेड़ा के साथ घर आ रही थी। शाम 7.15 बजे नरगुंवा के पास यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग मोटरसाइकिल सहित सडक के नीचे गिरकर घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है  वहीं बस को जब्त कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments