बुंदेली दमोह महोत्सव का दीप प्रज्वलन से शुभारंभ
दमोह। भगवान गणेश की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ 14 दिवसीय बुंदेली महोत्सव का शुभारंभ आज प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह लोधी, पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने भगवान गणेश का पूजन कर एवं दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मेले की सराहना करते हुए कहा मेला लगातार बुंदेल खंड की संस्कृति के साथ देश के अनेक प्रांतो की संस्कृति को एक मंच पर लाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन में सहयोग करने के लिए लगातार तैयार रहती है।
0 Comments