भाजपा ने बूथ स्तर पर सुना मन की बात कार्यक्रम
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 118वें एपिसोड में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले एक विशेष संदेश दिया। प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" को भारतीय जनता पार्टी कार्यकताओं द्वारा बूथ स्तर पर सुना गया। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, कार्यालय मंत्री रामलाल उपाध्याय के साथ सिविल वार्ड 4 में मन की बात कार्यक्रम को सुना।
जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार ने जिला सह मीडिया प्रभारी महेंद्र जैन, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक विक्रम राजपूत, आई टी सेल संयोजक रिंकू गोस्वामी, जुगल अग्रवाल और कार्यकर्ताओं के साथ जिला भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार का गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। उन्होंने संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन किया जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।' पीएम मोदी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि संविधान निर्माताओं ने संविधान में हमारे चुनाव आयोग को, लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी को, बहुत बड़ा स्थान दिया है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से रेडियो को फिर से लोगों से जोड़ा है।बुंदेली दमोह महोत्सव के द्वितीय दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएं.. बुंदेली दमोह महोत्सव के द्वितीय दिवस 19 जनवरी की दोपहर में महोत्सव परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें खेल प्रतियोगिता में बोरा दौड़ और आलू दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बौरा दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में प्रथम अथर्व बांटे, द्वितीय प्रणव गंगोल तृतीय विराट परिहार, सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम दिशा श्रीवास्तव, द्वितीय खुशी तोतनी, तृतीय सिमरन विश्वकर्मा ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम अतुल तिवारी, द्वितीय निशांत ठाकुर, तृतीय सिद्धार्थ मलैया, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम उदित पटेल, द्वितीय रुद्र प्रताप राजपूत, तृतीय निशांत अहीरवाल, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम रिया सेन, द्वितीय दिया रजक, तृतीय खुशबू ठाकुर रही। वही आलू दौड़ की सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम मुस्कान रैकवार द्वितीय अपर्णा ठाकुर, तृतीय पवित्र विश्वकर्मा, खुशी तोतानी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम विजय पटेल, द्वितीय अजय चौरसिया, तृतीय जयदीप राठौर, मिनी बालिका वर्ग में प्रथम अनामिका ठाकुर, द्वितीय खुशबू ठाकुर, तृतीय आकांक्षा वाल्मीकि रही।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रकृति अग्रवाल, द्वितीय दीप शिखा पांडे, तृतीय प्रांजल प्यासी राखी जैन रही। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ज्योति सचदेव, ममता परशुराम पुरिया, अतिथि के रूप में नगर पालिका दमोह उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह एवं रंगोली प्रतियोगिता की प्रभारी सुनीता अग्रवाल, कविता चांदनी रही। वहीं भजन प्रतियोगिता में अतिथि रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संगीता श्रीधर एवं राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शीला पटेल रही निर्णायक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत रिटायर्ड व्याख्याता डॉ अरुण उज्जैनकर डॉक्टर, किरन गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी, मोनिका पालीवाल रही। रंगोली भजन प्रतियोगिता में शहर की 24 एवं ग्रामीण स्तर की 6 मंडलियों ने हिस्सा लिया। बुंदेली दमोह महोत्सव में लगातार जिले भर से महोत्सव का आनंद उठाने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है जो पहले ही दिन से बाहर से आए व्यापारियों द्वारा लगाए गए अपनी दुकानों से लोग खरीदारी करने लगे हैं तो वही विभिन्न व्यंजनों को खाने के शौकीन भी अपने शौक को पूरा कर रहे हैं बुंदेली दमोह महोत्सव को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में न्यास की आजीवन संरक्षक डॉ सुधा जयंत मलैया के निर्देशन में न्यास सचिव प्रभास सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, श्री मति सिद्धार्थ मलैया, प्रभारी घनश्याम पाठक और सभी न्यास सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।एसडीएम ने स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन के लोगों से चर्चा की.. दमोह। एसडीएम सौरव गंधर्व जबेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन पहुंचे। गाँव पहुँचते ही गाँव के युवाओं ने पारंपरिक तरीक़े से स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम श्री गंधर्व गांव की स्वच्छता. सुंदरता शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी ग्रामवासियों के संगठित प्रयासों की सराहना कीए इसके साथ ही उन्होंने ग्रामपंचायत द्वारा गांव में कराए गए कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ कर्मचारियों को गांव में अन्य आवश्यक विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया।
एसडीएम श्री गंधर्व ने ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं के बारे में और अधिक जागरूक होने की बात कहीए साथ ही स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से बातचीत की। गांव के निवासी अनुज बाजपेयी ने एसडीएम श्री गंधर्व को पिछले कई वर्षों से गांव में सतत चल रहे सकारात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दीए जिनकी सराहना करते हुए एसडीएम ने गांव में अन्य आवश्यक विकास कार्यों को जल्द ही कराने का समस्त ग्रामवासियों को आश्वासन भी दिया। इस दौरान तहसीलदार सोनम पांडेय विनोद वाजपेयी अजय बाजपेयी जितेंद्र बर्मन प्रिया रुचिता रामकुमार हर्ष सहित गाँव के बच्चे एवं आम जन उपस्थित रहे।तीन गांव के बच्चों को ठंड से बचने स्वेटर बांटे.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में दमोह हेल्पलाइन न केवल शिकायतों के निराकरण में कार्य कर रही है बल्कि वंचित और जरूरतमंद लोगों की जरूरतें भी पूरी कराने का प्रयास करती है। कुछ दिन पहले सूचनादाता राहुल श्रीवास्तव ;स्थानीय निवासी के द्वारा दमोह हेल्पलाइन पर सूचना दी थी कि जिले की सीमा पर बसे 3 गांवों के स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर्स नहीं हैं। उनकी सूचना को दमोह हेल्पलाइन द्वारा कुछ समाज सेवकोंए संकट के साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा गया। सूचना के आधार पर तेंदूखेड़ा एस डी एम द्वारा सभी जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर्स वितरित कर दी गई हैं।
एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व ने तहसील जबेरा के दूरस्थ अंचल एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला देवतरा के 31 बच्चों आंगनबाड़ी केंद्र देवतरा के 15 बच्चों एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बोदा मानगढ़ के 24 बच्चोंए आंगनबाड़ी केंद्र बोदा मानगढ़ के 20 बच्चों शासकीय प्राथमिक शाला झादा मानगढ़ के 20 बच्चों आंगनबाड़ी केंद्र के 32 बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये। उन्होंने 03 ग्राम के 142 बच्चों को ठंड से बचने हेतु स्वेटर वितरित की। इस दौरान एसडीएम श्री गन्धर्व ने बच्चों से संवाद करते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने और अच्छा काम करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अटल बिहारी वर्मा आर आई सिग्रामपुर अमरजीत मिश्रा पटवारी चंद्रमोहन शर्मा पटवारी सोनेलाल गौंड पटवारी रितु मेश्रामए रीडर गुलशन कुमार राहुल श्रीवास्तव सहित सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थित थे।
0 Comments