परीक्षाओ को दृष्टिगत रखते डीजे सांउड प्रतिबंधित..
दमोह। आगामी समय में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जायेगी जिनमें कक्षा 5 वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 01 मार्च 2025 तकए कक्षा 8 वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 05 मार्च 2025 तक कक्षा 9 वीं की परीक्षाएं 05 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होंगी।
इसी के मद्देनजर मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने जिले में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक की अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। जारी आदेशानुसार विद्यार्थियों की परीक्षा 05 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होने से यह आवश्यक हो गया है कि दमोह जिले की राजस्व सीमाओं के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित किया जायें। कोई भी व्यक्ति जो इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध मप्र कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा 15 के तहत कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
अभ्रदता के बाद मंडी परिसर में पुलिस चौकी होगी शुरू.. दमोह। पूर्व सांसद श्री प्रहलाद पटेल के प्रतिनिधि रहे मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज के साथ अभद्रता की घटना सामने आने के बाद अब कृषि उपज मंडी परिसर में व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। दमोह मंडी परिसर में बेहतर व्यवस्थाएं मंडी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही हैं। यहां पर पुलिस चौकी स्थापित और बोर्ड भी लगा दिया गया हैं। आसपास साफ.सफाई की व्यवस्था की गई हैं। मंडी परिसर में गेट समय से खुलेंगे समय से बंद होंगे यह प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं।
अब मंडी में गेट रात में 10 बजे बंद हो जाएंगे और सुबह 06 बजे से गेट खोल दिया जाएगा। प्रात 06 बजे से किसानों का आना.जाना शुरू हो जाएगा। गेट में आने जाने वालों की एंट्री नियुक्त कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। हालांकि मंडी प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी से लेकर सुरक्षा गार्डो के उपर पहले से लाखों की राशि हर साल खर्च की जाती है। लेकिन जितने सुरक्षा गार्डो की राशि कस हर महिने आहरण होता उतने कभी भी मंडी में डयूटी करते नजर नहीं आते। उपरोक्त हालात के चलते आए दिन किसानों से लेकर व्यापारी तक गुंडागर्दी उठाई गिरी के शिकार होते रहते थे जिसकी शिकायतों के बाद भी कभी ध्यान नहीं दिया जाता था लेकिन अब मामला नेताजी से जुड़ा सामने आने पर यहां पर पुलिस सहायता केंद्र का बोर्ड आनन फानन में लगा दिया गया है। ऐसे में देखना होगा मप्र के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के सबसे खास व्यापारी नरेंद्र बजाज के साथ हुए घटनाक्रम के बाद मंडी प्रशासन सुरक्षा व्यवस्थाओं में कितना सुधार कर पाता है।
मंत्रीजी ने 03 अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमि पूजन किया.. दमोह। जबेरा विधानसभा क्षेत्र में आज तीन ग्राम पंचायत सुनकड़ सुनवराह और सलैया बड़ी में नवीन अटल ग्राम सुशासन भवन ;ग्राम पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया है प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन साढ़े 37 लाख रूपए की राशि से बनकर तैयार होंगे। यह बड़ी सौगात है बहुत अच्छा और मजबूत ग्राम पंचायत भवन बने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निश्चित रूप से गांव के विकास में ग्राम पंचायत भवन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस आशय के विचार आज प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने अटल ग्राम सुशासन भवनो ग्राम पंचायत भवनो का भूमि पूजन उपरांत गरिमामय समारोह में व्यक्त किए।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा आवास प्लस का पोर्टल फिर से खुल जाएगा जो लोग रह गए हैं वह छूटना नहीं चाहिए और जिनके कच्चे मकान बने हैं वास्तविक सर्वे करवाकर कोई भी कच्चे मकान वाला व्यक्ति छूटना नही चाहिएए हर गरीब को पक्का मकान बनाकर देने की गारंटी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दी है। प्रधानमंत्री जी ने 10 साल में 5 करोड़ गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा केन.बेतवा लिंक परियोजना बनकर तैयार होगी और हर किसान के खेत में पानी पहुंचेगा। हर किसान तीन.तीन फसल ले पाएगा। किसान को समृद्ध और सुखी करने का संकल्प सरकार का संकल्प है।राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा सरकार निरंतर आपके हित में काम कर रही है यह भवन 37 लाख रुपए का बना कर दे रहे हैं इस भवन के ऊपर चाहे तो एक मंजिल और ले जा सकते हैं। इसके पूर्व रूपेश सेन मनदीप यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गौरव पटेल रूपेश सेन मनदीप यादव मुलायम यादव सतीश राय मुकेश फौजी जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान जनपद पंचायत जबेरा सीईओ डॉ रामेश्वर पटेल सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे सहित पंचायत प्रतिनिधि जन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और महिलाएं मौजूद रहे।
0 Comments