शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने कलेक्टर को ज्ञापन
दमोह। नगर के पुरैना तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने में पक्षपात पूर्ण कार्यवाही पर से भड़के हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं का गुस्सा आज देखने लायक रहा। कोतवाली के समीप कीर्ति स्तंभ पर पुतला दहन प्रदर्शन करके एसडीएम को एक ज्ञापन सौपा गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय भूमि पर किए कब्जे तथा अवैध निर्माण की जानकारी देते हुए जल्द कार्यवाही की मांग की गई।सर्व हिंदू समाज दमोह के द्वारा एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर के नाम पर को सौंपा गया जिसमें बताया कि जिले भर में शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसका हम सभी आमजन समर्थन करते है। लेकिन उक्त कार्यवाहियों में लगातार यह देखने में आ रहा है कि कार्यवाहियों में भू माफियाओं दबंगों और असामाजिक तत्वों के प्रशासन के संज्ञान में रहे अतिक्रमण के स्थान पर सामान्य और गरीब वर्ग के लोगों के अतिक्रमणों को ही तोड़ा जा रहा है, जबकि पूर्व से संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में रहे बड़े और अवैध अतिक्रमण को हटाने के प्रयास नहीं किए जा रहे है। हम सभी आमजन प्रशासन से यह अपेक्षा रखते है कि वह बगैर पश्चात और बगैर डर के सभी अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण सख्ती के साथ हटाए। ऐसे में सभी आमजन आपके माध्यम से पिछले दिनों सामने आए अतिक्रमणों पर प्रशासन का पुनः ध्यान आकर्षण कराना चाहते है। नगर के पुरैना तालाब के समीप नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग की जमीन सिविल स्टेशन शीट 43-48 भूखंड क्रमांक 291/6 सहित आसपास की जमीन पर पक्के निर्माण कर अवैध कब्जा है, जो प्रशासन के संज्ञान में होने के बाद भी खाली नहीं कराया गया। ग्राम ग्वारी में विवर्त लाल पिता एसएल लाल द्वारा किए गए अतिक्रमण पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। नगर के पुरैना तालाब के समीप निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल का कुछ हिस्सा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में होने का मामला भी प्रशासन के संज्ञान में है। नगर के फुटेरा तालाब क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हो रहे निर्माण और अतिक्रमण पर कार्यवाही के सम्बन्ध में भी प्रशासन को पूर्व में कई आवेदन दिए जा चुके है नगरपालिका क्षेत्र स्थित नौगजा पहाड़ी पर भी असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं जो प्रशासन के संज्ञान में ले जा चुके हैं। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नगर के मध्य स्थित मिशन अस्पताल की जमीन को भी खाली कराने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी जो ठंडे बस्ते में है। कुछ वर्ष पूर्व गढ़ी मोहल्ला क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मुआवजा राशि वितरित किए जाने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त जगह प्रशासन ने संबंधितों से पूर्ण रूप से खाली नहीं कराई। रामकुमार स्कूल के सामने और पुरैना तालाब के किनारे शासकीय बोरवेल में उसका नाल हटाकर मोटर डालकर गाड़ी धोने का अवैध काम किया जा रहा है, उक्त मोटर चलाने हेतु बिजली चोरी भी की जा रही है, शिकायत के बाद भी उक्त विषय पर कार्रवाई नहीं की गई। बसस्टैंड पेट्रोल पंप के सामने वर्षों से अतिक्रमण जमाएं बैठे लोगों पर कार्यवाही नही हुई, जबकि शहर को सुंदर बताने के लिए व्यापारियों के निर्माण तोड़ दिए गए। इसके अलावा नगर सहित जिले के अनेक स्थानों पर भूमाफियाओं और दबंगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण और कब्जा कर रखा है। ऐसे में प्रशासन को इस ज्ञापन के माध्यम से हम सभी जिलेवासी यह अपील करते हैं कि प्रशासन नियमानुसार, गाइड लाइन के अनुसार, निष्पक्षता और बगैर किसी दबाव के कार्यवाही करते हुए सभी अतिक्रमणों और अवैध निर्माणों को तत्काल हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
0 Comments