दमोह सांसद राहुल सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात की..
दिल्ली/दमोह।
आजादी के बाद से आज तक दक्षिण भारत और नागपुर के लिए रेल सेवा/सुविधाओं को
मोहताज दमोह सागर क्षेत्र को जल्द ही नागपुर तथा बैंगलोर दक्षिण भारत के
लिए सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इस मामले में सागर सांसद लता
वानखेड़े के साथ आज दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा भी रेल मंत्री श्री
अश्विनी वैष्णव से की गई मुलाकात तथा रेल मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के
बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बीना कटनी रेल खंड पर रेल सुविधाओं
में इजाफा हो सकता है।
दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेल सुविधाओं में वृद्धि हेतु दो अलग-अलग मांग पत्र सौपे पर जाने की जानकारी सामने आई है। पत्र क्रमांक 20/LSMP/DEL/2024 दिनांक 29/ 11/2024 के माध्यम से दमोह से नागपुर के लिए शाम को 4:00 से 5:00 के बीच तथा नागपुर से शाम को 7:00 से 8:00 बजे के बीच मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर जल्द चलाए जाने का निवेदन किया गया है।
एक अन्य पत्र क्रमांक 24/LSMP/DEL/2024
दिनांक 3/ 12 /2024 के माध्यम से आठ बिंदुओं पर विभिन्न रेल सुविधा उपलब्ध
कराने का निवेदन किया गया है।
1- रेलवे बोर्ड द्वारा
गाड़ी क्रमांक 22137/ 22138 दमोह सागर भोपाल होते नागपुर तक का नोटिफिकेशन
जारी किया गया था। उक्त गाड़ी या दिनांक प्रारंभ नहीं की गई है। कृपया
श्री कृपारंभ कराई जावे।
2- गाड़ी क्रमांक 11753/
11754 रीवा से इतवारी नागपुर तक प्रतिदिन रीवा से कटनी जबलपुर होते हुए
नागपुर तक जाती है एक दिन दमोह सागर होकर चलाया जाए।
3-
गाड़ी क्रमांक 22911/ 22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस जो सप्ताह
में तीन दिन चलती है। इस को प्रति दिन चलाने की घोषणा 17 अप्रैल
2018 तत्कालीन रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा भोपाल में की गई थी। इसके
क्रियान्वयन में रतलाम रेल मंडल के द्वारा अन्य मंडलों से नोटिफिकेशन की
कार्रवाई शुरू की गई थी किंतु कोविड 19 के कारण कार्रवाई रोक दी गई थी उक्त
गाड़ी को धार्मिक स्थल गया जी एवं जैन तीर्थ शिखर जी को दृष्टिगत रखते हुए
प्रतिदिन चलाया जावे।
4- गाड़ी क्रमांक 11201/ 11202 शहडोल नागपुर शहडोल कुछ सप्ताह में दो दिन दमोह सागर होकर चलाया जाए।
5-
गाड़ी क्रमांक 12823/ 12824 दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क
क्रांति जो कि सप्ताह में तीन दिन चलती है उक्त गाड़ी की स्टॉपेज मध्य
प्रदेश के शहडोल उमरिया अनूपपुर कटनी मुरवारा सागर रेलवे स्टेशन पर हैं
परंतु दमोह रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का स्टॉपेज नहीं है जबकि राजस्व की
दृष्टि से दमोह रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है। उक्त गाड़ी का स्टॉपेज दमोह
में अनिवार्य रूप से किए जाने हेतु रायपुर मंडल को निर्देशित किया जावे।
6-
गाड़ी क्रमांक 19809/19810 जबलपुर कोटा एक्सप्रेस एवं 22191/ 22192 जबलपुर
इंदौर एक्सप्रेस कोरोना 90 के समय बंद कर दिया गया था। उक्त दोनों
गाड़ियों को पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्वीकृति प्रारंभ किया
जावे।
7- गाड़ी क्रमांक 12295/ 12296 बेंगलुरु
दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस जो प्रतिदिन नागपुर इटारसी कटनी होकर चलती है
जिसे सप्ताह में दो दिन भोपाल बीना कटनी होकर चलाया जावे। जिससे लोकसभा
क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो सके एवं बुंदेलखंड क्षेत्र
को तमिल तेलंगना कर्नाटक चेन्नई से जोड़ा जा सके।
8-
गाड़ी क्रमांक 02351/ 03252 /03241/ 03242/ 06509/ 06510 यह सभी गाड़ियां
बेंगलुरु दानापुर होकर चलती है कुछ सप्ताह में एक-एक दिन बीना सागर दम कटनी
होकर चलाया जाए जिससे सागर संभाग की 50 लाख से अधिक आबादी को व्यापारिक
स्वास्थ्य एवं धार्मिक लाभ प्राप्त हो सके।
रेल मंत्री से सांसदों की इस मुलाकात के दौरान दमोह सागर सांसद के अलावा होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह तथा छिंदवाड़ा के सांसद बंटी साहू भी मौजूद रहे। सभी सांसदों के द्वारा नागपुर शॉर्टकट सीधी रेल सेवा हेतु सागर छिंदवाड़ा नई रेल लाइन निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की तरफ माननीय रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया।
0 Comments